देश में सबसे महंगे कार किस व्यक्ति के पास है? यदि आपको लगता है कि टाटा, बिरला, अदानी या किसी दूसरे बड़े बिजनेसमैन के पास है, तो आप गलतफहमी मैं है। मलिक का नाम जानने से पहले आपको महंगी कार के बारे में जान लेना चाहिए। ब्रिटिश कार निर्माता बेंटले (Bentley) अपने लग्जरी कारों के लिए मशहूर कंपनी है। फिलहाल भारत में सबसे महंगी लग्जरी कार बेंटले मल्सऐन ईडब्ल्यूबी सेंटेनरी एडिशन (Bentley Mulsanne Centenary Edition)है।
एडिशन मॉडल
कार की कीमत करीबन 14.5 करोड रुपए बताई जाती है। अब इसके मालिक का नाम से पर्दा उठा देते हैं। यह कर भारत में ब्रिटिश बायोलॉजिकल के एमडी वीएस रेड्डी (V S Reddy) के पास है, जो की एक भारतीय हैं।
यह कार की केवल शंभर यूनिट्स ही बनाई गई थी,यानी यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है । यह मॉडल ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता कंपनी बेंटले ने अपने १००वी वर्षगांठ के अवसर पर बनाई थी।रेडी को महंगी कारों रखने का शौक है। वह बेंटले को गाड़ियों का ताजमहल कहते हैं।
कैसी है कार?
इस कार की सबसे बड़ी बात यह है, कि यह लिमिटेड एडिशन है। इस कार में 6.75 लीटर का v-8 इंजन लगा है। इसकी टॉप स्पीड 296 किमी/घंटा है। इसकी पावर की बात करें तो कार 506 हॉर्सपावर और 1020 Nm की टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखती है। यह 0 से 100 की स्पीड केवल 5.5 सेकेंड में पकड़ लेती है।
ऑटोमोटिव स्पेस और आराम का एक प्रदर्शन है। ड्राइवरों और यात्रियों को समान रूप से लुभावनी सुविधा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया, यह 4.0 लीटर V8 पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। यह कार केवल तीन रंगों में आती है।सेंटेनरी गोल्ड, सेंटेनरी ब्लैक और सेंटनरी व्हाइट।
कार के इंटीरियर की बात करें तो इसकी सीटों पर शानदार कढ़ाई की गई है। सीटों को बेहद आरामदेह बनाया गया है।कार में पिछली सीटों को मध्य में एक पिकनिक टेबल भी दिया गया है।इसमें निजता को ध्यान में रखते हुए साइड और बैक विंडो पर पर्दे भी दिए गए हैं।
भारत के ‘प्रोटीन पीपल‘
बैंगलोर बेस्ड वीएस रेड्डी ने अपनी बेंटले मल्सैन ईडब्ल्यूबी सेंचुरी एडिशन को अपने हिसाब से मॉडिफाई भी कराया है। वीएस रेड्डी हाई एंड कारों के शौकीन है। इवो इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनका बचपन का लक्ष्य देश के में हर ब्रांड के व्हीकल का मालिक बनना था। इन्हें भारत के ‘प्रोटीन पीपल’ के नाम से भी जाना जाता है,इसकी वजह उनका न्यूट्रास्यूटिकल्स सेक्टर में कामकाज करना है।