मारुति से लेकर ऑडी तक जनवरी से अधिकांश कम्पनियां अपनी कारों के दाम बढ़ने जा रही है | नया साल यानी 2024 से सभी बड़ी कार कंपनियां अपने वाहनों की कीमतें बढ़ा रही है जैसे मारुति सुजुकी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और ऑडी जैसी कारों ने अगले साल की शुरुआत से करो के दाम बढ़ाने की घोषणा की है |
ग्राहकों में बड़ी कन्फ्यूजन
अगर सामान्य बात करें तो बुकिंग और डिलीवरी को लेकर ग्राहकों के बीच बड़ी कन्फ्यूजन है यानी वे बुकिंग के समय की कीमत को ही उसे गाड़ी की फाइनल वैल्यू मानकर चल रहे होते हैं |
क्या है असल कहानी
किसी भी गाड़ी की फाइनल वैल्यू वही होती है जो डिलीवरी के समय रहती है यानी आप बुकिंग भले ही कितनी भी जल्दी कर लो पर उसकी अंतिम कीमत वही चुकानी होगी जो आपको डिलीवरी करते समय रहेगी |
कौन-कौन सी कारें होगी महंगी
टाटा की Altroz ,Harrier,Nexon, Punch,Safari ,Tiago के अलावा महिंद्रा की xuv300 xuv700 Bolero Scorpio N Thar मारुति की Alto, Deszire वेगनर सहित होंडा की तमाम कारों के दाम बढ़ाने वाले हैं |