शाहरुख खान के पास तमाम एक से बढ़कर एक शानदार कारें हैं, लेकिन उनके गैराज में कोई भी इलेक्ट्रिक कार नहीं थी। हुंडई आयनिक 5 उनकी पहली इलेक्ट्रिक कार बन गई है।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान लगभग 2 दशकों से हुंडई कंपनी के साथ है, जो भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी दूसरे स्थान पर है। हुंडई कंपनी ने अपनी सबसे महंगे इलेक्ट्रिक एसयुवी आयनिक 5 शाहरुख खान को धन्यवाद के तौर पर डिलीवरी कर दी है।
शाहरुख खान के पास एक से बढ़कर एक शानदार कार्य है लेकिन उनके गेराज में कोई भी इलेक्ट्रिक कर नहीं थी। हुंडई आयनिक 5 शाहरुख खान की पहली इलेक्ट्रिक कर बन गई है।
जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो दौरान हुंडई में अपनी आयनिक 5 गाड़ी लांच की थी। 1000 ज्यादा यूनिट्स जनवरी से अब तक बिक चुकी है। जो आयनिक 5 गाड़ी हुंडई में शाहरुख खान को दी है, वह इस मॉडल की 1100 वी यूनिट है।
किंग खाने आभार व्यक्त किया।
शाहरुख खान ने इस मौके पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, यह मेरी पहली इलेक्ट्रिक एसयुवी कार है और मुझे बहुत खुशी है कि वो कार हुंडई की है।हुंडई के साथ 25 साल जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है। हुंडई का ब्रांड मेरे लिए एक परिवार है, और भारत में सबसे ज्यादा हुंडई की कार को भरोसा है और पसंद भी करते हैं।
हुंडई ने दिया धन्यवाद के रूप में गिफ्ट।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ उनसू किम ने बताया कि, पिछले 25 साल की लंबी साझेदारी में शाहरुख खान हमसे जुड़े हुए हैं। हुंडई का ब्रांड बढ़ाने में शाहरुख खान ने बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। धन्यवाद के तौर पर हमने शाहरुख खान को आयनिक 5 गिफ्ट की है।
हुंडई आयनिक 5 के बारे में।
हुंडई आयनिक 5 को E- gmp प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसमें 72.6 kWh बैटरी पैक है। इससे 350 किलोवाट डीसी चार्जर से 18 मिनट में 10-80% चार्ज किया जा सकता है। आयनिक 5 ग्राहकों को 631 किमी की ARAI सर्टिफाइड रेंज ऑफर करती है।
इसकी कीमत
इसकी कीमत 45.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है।