दस जुलाई सोमवार के दिन Hyundai ने अपनी सबसे सस्ती 5 सीटर car Hyundai Exter को लॉन्च किया है, अब यह car ना सिर्फ कंपनी की बल्कि बाजार में गिनी चुनी सबसे सस्ती SUV कार्स में से एक है, यह car Tata Punch की स्पर्धक है।
दरअसल साल 2019 के मई महीने में HYUNDAI ने SUV श्रेणी की सबसे सस्ती car Hyundai Venue नामक SUV को 7 लाख रूपये की कीमत पर लॉन्च किया था और उस वक़्त यह car सबसे सस्ती SUV car कही जाती थी, इसके दो साल बाद Tata ने 2021 में Tata Punch को लॉन्च कर दिया और सबसे सस्ती SUV होने का ख़िताब Hyundai Venue से छीन लिया गया, अब जंग छिड़ गई दोनों कम्पनीज में, अब इसके जवाब के तौर पर Hyundai ने Exter को लॉन्च किया है, आज हम आपको इन दोनों कार्स के फीचर्स और कीमत की तुलना करके यह बताएँगे की किसमें कितना है दम।
इंजन, ट्रांसमिशन और माइलेज : Hyundai Exter vs Tata Punch Comparison Hindi
चलिए मुक़ाबला शुरू करते हैँ, अगर इंजन की बात की जाए तो Hyundai Exter में आपको दो इंजन विकल्प मिलते हैँ जिनमें पहला 1.2 लीटर के दो अलग इंजन मिलते हैँ जिनमें पेट्रोल और CNG विकल्प शामिल हैँ, Hyundai Exter का CNG इंजन 68 ब्रेक हॉर्स पावर और 95 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाता जबकि Hyundai Exter का पेट्रोल इंजन 82 ब्रेक हॉर्स पावर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाता है।
दूसरी तरफ Tata Punch में आपको केवल एक पेट्रोल इंजन विकल्प मिलता है जो की 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है, और यह इंजन 87 ब्रेक हॉर्स पावर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाता है, लेकिन हाँ Tata Punch में आपको जल्द ही CNG विकल्प देखने को मिलने वाला है जैसा की ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाया गया था, इंजन और पावर फिगर्स में तो Tata Punch आगे है लेकिन जब बात आती है फ्यूल एफीशियंसी की तो Hyundai Exter दिखाई पडती है जो के साफ तौर से वाज़ेह है।
क्यूंकि ARAI द्वारा प्रमाणित है की Hyundai Exter 19.2 से 27.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है जबी Tata Punch 18.8 से 20.09 किलोमीटर प्रतिलीटर का ही माइलेज दे पाती है, इस नई Hyundai Exter में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है और Tata Punch में भी 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, दोनों ही SUV कार्स में मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध हैँ और दोनों ही कार्स में 3 सिलिंडर वाले इंजन का प्रयोग किया गया है और साथ ही इनके डायमेंशन्स में भी ज़्यादा अंतर नहीं है जिसका मुख्य कारण यही है की यह दोनों ही कार्स एक तरह के ग्राहकों को टारगेट करके बनाई गई हैँ, बाकी उन चीज़ों की भी चर्चा की जाएगी जिनमें ये दोनों cars अलग दिखाई पडती हैँ।
Tata Punch
अगर डिज़ाइन की बात की जाए तो Tata Punch में सामने की ओर दो पतली सी स्प्लिट LED हेडलाइट्स मिलती हैँ, प्रोजेक्टर हेडलाइट भी दिया गया है और साथ ही LED DRLs भी दी गई हैँ ठीक उसी तरह पीछे की ओर भी इसमें LED टेल लाइट् और LED ब्रेक लाइट्स दी गई हैँ, Tata Punch की एक अच्छी बात ये है की इसमें कंपनी फिटेड फोग लैंप्स भी मिलते हैँ, सामने की तरफ Tata लोगो के निचे एक अलग तरह की ग्रिल भी दिखाई लड़ती है, और याद दिला दें की भारत में स्प्लिट हेडलाइट्स की शुरुआत भी Tata ने ही अपनी Tata Harrier के साथ की थी, अच्छा इसके अलावा विंडशिल्ड के ऊपर थोड़ा दूर एक एन्टेना दिया गया है लेकिन यह एन्टेना शार्क फिन एन्टेना नहीं है, इसके LED साइड इंडिकेटर्स को रीरव्यू मिरर पर फिट किया गया है।
Hyundai Exter
चलिए अब Hyundai Exter की बारी है, Hyundai Exter में आपको नई तरह की DRLs दी गई हैँ, जी हाँ, Hyundai Exter की DRLs H आक़ार में आती हैँ जो Hyundai के नाम में पहले अक्षर यानी H को दर्शाती हैँ, Tata Punch की तरह इसमें आपको प्रोजेक्टर हेडलाइट भी दी गई है और LED हेडलाइट्स दी गई हैँ, ना सिर्फ अगली तरफ बल्कि पिछली ओर भी टेल लाइट्स H आक़ार में दी गई हैँ इसके अलावा इसके अगली तरफ छोटे से LED टर्न इंडिकेटर्स दिए हुए हैँ जो रियरव्यू मिरर पर फिट की गई हैँ, और साथ ही पिछली ओर ब्रेक लाइट और LED टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैँ, इस Hyundai Exter में खास बात ये है की इसके ऊपर आपको काले रंग के “बड़े से दिखने वाले रूफ रैल्स” मिलते हैँ जो की Tata Punch में उपलब्ध नहीं हैँ और साथ ही इसमें एक और खास बात ये है की इसमें आपको शरफ फिन एन्टेना भी दिया गया है।
इंटीरियर्स और इलेक्ट्रॉनिक सुविधाएँ : Hyundai Exter vs Tata Punch Comparison Hindi
Tata Punch
अगर इलेक्ट्रॉनिक सुविधाओं की बात की जाए तो Tata Punch में एक 7 इंच का हरमन कंपनी द्वारा बनाया गया टच स्क्रीन इन्फॉटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा, कूलड ग्लव्सबोक्स, पड़ल लैंप्स, क्रूज कण्ट्रोल, क्लाइमेट कण्ट्रोल, बटन स्टार्ट सिस्टम, पावर मिरर्स,रेन सेंसिंग वाइपर्स और डिजिटल+अनालोग इंस्ट्रूमेंट कोनसोल वगैरह इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स मिलते हैँ, इसके अलावा 90 डिग्री में खुलने वाले द्वार भी दिए गए हैँ, और अगर अन्य इंटीरियर्स की बात की जाए तो स्टीयरिंग पर दिए गए यानी स्टीयरिंग मौटेड कण्ट्रोल्स मिलते हैँ, समकोणीय आक़ार वाले AC वेंट्स मिलते हैँ,आईआरए (iRA) टेक्नोलॉजी मिलती है, ऊंचाई एडजस्ट होने वाली ड्राइवर की सीट और ड्राइविंग मॉडस (सिटी मोड़ और इको मोड़) भी इसके इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स में शामिल हैँ।
Hyundai Exter
इस Hyundai Exter के डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील का डिज़ाइन इसकी चचेरी बहनों यानी Aura और Grand i10 Nios से मिलता झूलता है लेकिन काले रंग में ही पुरे इंटीरियर्स को रंगा गया है जो के असामान्य है Aura और Grand i10 nios के रंग से क्यूंकि उन दोनों कार्स में ड्यूल टोन रंग वाले इंटीरियर्स दिए गए हैँ, Hyundai Exter में आपको फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कोनसोल मिलता है जो की फिलहाल Tata Punch में उपलब्ध नहीं है।
Hyundai Exter में 4.2 इंच का MID डिस्प्ले दिया गया है जो Hyundai की महंगी कार्स यानी i20 और Verna में भी देखा जा चूका है, लेकिन इसके हायर वेरिएन्ट्स में 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फॉटेनमेंट सिस्टम मिलता है, अगर इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स की बात की जाए तो आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, समकोणीय AC वेंट्स मिलते हैँ, इसमें आपको कनेक्टेड Car तेच मिलेगा जो वौइस् कमांड्स से कण्ट्रोल किया जायेगा और OTA अपडेट्स के द्वारा सभी भाषाओं का सपोर्ट लेकर आएगा, इसमें आपको अंडॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की भी सुविधा मिलती है, इसके अलावा इसमें आपको पीछे वाले पैसेंजर्स के लिए भी AC वेंट मिलता है।
Tata Punch
वैसे तो सब को पता है की Tata Punch को Global NCAP ने क्रैश टेस्ट के दौरान पांच स्टार की रेटिंग दी है लेकिन इस Tata Punch में एक भी एयरबेग नहीं दिया गया है, लेकिन फिर भी 5 स्टार की रेटिंग कैसे मिली? देखिये Tata अपनी कार्स के फ्रेम पर खेल जाता है, जिस प्रकार का फ्रेम tata कम कीमत में मुहैया कराता है वैसे मज़बूत फ्रेमस कोई और कम्पनी प्रदान करने का सोच भी नहीं सकती।
दरअसल एक्सीडेंट के दौरान जब टककर होती है तो उसका झटका फ्रेम ही सोख लेती है और केबिन तक नुकसान नहीं होने देती जिससे फ्रेम तक तो इम्पैक्ट पोहचता है मगर अंदर बैठे Car चालकों को कोई भारी नुकसान नहीं होता, लेकिन हाँ अगर एयरबैग्स होते तो एक्सडेंट के दौरान झटके को एयरबैग्स द्वारा नाकाम किया जा सकता था लेकिन Tata ने एयरबैग्स मुहैया नहीं कराये हैँ, अगर Global NCAP के क्रैश टेस्ट की विस्तार से बात की जाए तो Tata Punch को व्यस्क की सुरक्षा (एडल्ट ओक्यूपेंट्स) के लिए पांच में से पांच स्टार और बच्चों की सुरक्षा (चाइल्ड ओक्यूपेंट्स) में पांच में से चार स्टार की रेटिंग प्राप्त हुई है, साथ ही इसमें आपको ESP और ESC भी दिया गया है।
Hyundai Exter
अगर Global NCAP की बात की जाए तो फिलहाल आपको यह जानकर ज़रा भी आश्चर्य नहीं होगा की Hyundai Exter को Global NCAP ने स्टार्स नहीं दिए हैँ क्यूंकि Hyundai Exter को हाल ही में लॉन्च किया गया है और फिलहाल Global NCAP ने इसकी टेस्टिंग को अंजाम नहीं दिया है, Hyundai Exter सुरक्षा के मामले में दो मरहलों पर आगे है, जी हाँ, जिनमें पहला ये है की Hyundai Exter में आपको छे एयरबैग्स मिलता हैँ।
जबकि Tata Punch एक भी एयरबेग नहीं दिया गया है, दूसरी बात ये है की Hyundai Exter में आपको dashcam भी दिया हुआ है जो सामने और अंदर दोनों वीडियो फूटेज निकालने में सक्षम हैँ और इसे आप अपने फोन से कनेक्ट सारी वीडियो फूटेज को अपने फोन में देख सकते हैँ ताकि घटना के दौरान इसे सबूत के तौर लार पेश किया जा सके, यह dashcam सुविधा इस कीमत की किसी भी car में नहीं मिलती है और Hyundai Exter अपनी श्रेणी की पहली car है जो इस सुविधा के साथ आती है, Hyundai Exter के सारे ही वेरिएन्ट्स में EBD के साथ ABS मिलता है haiइसमें भी आपको ESC milta hai।
कीमत और वेरिएन्ट्स : Hyundai Exter vs Tata Punch Comparison Hindi
TATA MOTORS की ऑफिसियल वेबसाइट के मुताबिक Tata Punch माइक्रो SUV car में कुल 26 वेरिएन्ट्स आते हैँ, पेट्रोल इंजन और मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले Tata Punch Pure वेरिएन्ट की कीमत 5,99,999 रूपये है, पेट्रोल इंजन और मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले Tata Punch Pure Rythm वेरिएन्ट की कीमत 6,34,900 रपये है।
पेट्रोल इंजन और मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले Tata Punch Adventure की कीमत 6,89,900 रूपये है, Tata Punch ADV camo की कीमत 6,99,900 रूपये है, Tata Punch Adventure Rythm की कीमत 7,24,900 रूपये है, Tata Punch ADV Rythm camo की कीमत 7,34,900 रूपये है, Tata Punch Accomplish की कीमत 7,69,900 रूपये है।
पेट्रोल इंजन और Tata Punch ACC Camo की कीमत 7,79,900 रूपये है, Tata Punch Accomplish Dazle की कीमत 8,07,900 रूपये है, Tata Punch ACC Dazle Camo की कीमत 8,17,900 रूपये है, Tata Punch Creative की कीमत 8,51,900 रूपये है।
Tata Punch Creative DT की कीमत 8,61,900 रूपये है, पेट्रोल इंजन और मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली Tata Punch IRA की कीमत 8,81,900 रूपये है वहीँ मैन्युअल ट्रांसमिशन में सबसे महंगे वेरिएन्ट यानी Tata Punch Creative IRA DT की कीमत 8,91,900 रूपये कंपनी द्वारा बताई गई है।
अगर आटोमेटिक ट्रांमीशन वाले वेरिएन्ट्स की कीमत की बात की जाए तो पेट्रोल इंजन और आटोमेटिक ट्रांमीशन वाले Tata Punch Adventure की कीमत 7,49,900 रूपये है, पेट्रोल इंजन और आटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली Tata Punch ADV camo की कीमत 7,59,900 रूपये बताई गई है।
पेट्रोल इंजन और आटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली Tata Punch Adventure Rythm की कीमत 7,84,900 है,Tata Punch ADV Rythm Camo के पेट्रोल इंजन और आटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएन्ट की कीमत 7,94,900 रूपये है, Tata Punch Accomplish के पेट्रोल इंजन और आटोमेटिक ट्रांमीशन वाले वेरिएन्ट की कीमत 8,29,900 रूपये है।
पेट्रोल इंजन और आटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली Tata Punch ACC Camo की कीमत 8,39,900 रूपये है, पेट्रोल इंजन और आटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली Tata Punch Accomplish Dazle को 8,67,900 रूपये की कीमत पर बेचा जा रहा है वहीँ Tata Punch ACC Dazle Camo की कीमत 8,77,900 रूपये रखी गई है।
आटोमेटिक ट्रांसमिशन और पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली Tata Punch Creative की कीमत 9,11,900 रूपये है, आटोमेटिक गियरबॉक्स और पेट्रोल इंजन वाली Tata Punch Creative DT को 9,21,900 रूपये की कीमत पर बेचा जा रहा है,
आटोमेटिक ट्रांसमिशन और पेट्रोल इंजन से लैस Tata Punch Creative IRA को 9,41,900 में बेचा जा रहा है और उससे भी ज़्यादा प्रीमियम आटोमेटिक गियरबॉक्स और पेट्रोल इंजन के मेल वाली Tata Punch Creative IRA DT को 9,51,900 रूपये की कीमत में कंपनी द्वारा बेचा जा रहा है।
अगर Hyundai Exter की क़ीमत की बात की जाए तो इसमें आपको कुल 16 विभिन्न प्रकार के वेरिएन्ट्स मिलते हैँ, V3Cars के अनुसार फिलहाल Hyundai Exter EX की कीमत 5,99,900 है जो की Tata Punch के बेज़ वेरिएन्ट जितनी ही है, Hyundai Exter EX (O) की कीमत 6,24,990 रूपये है, Hyundai Exter S की कीमत 7,26,990 रूपये है।
Hyundai Exter S (O) की कीमत 7,41,990 रूपये है,पेट्रोल इंजन और आटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले Hyundai Exter S की कीमत 7,96,980 रूपये है, पेट्रोल इंजन और मैन्युअल ट्रांमीशन वाले Hyundai Exter SX की कीमत 7,99,990 रूपये है, पेट्रोल इंजन और मैन्युअल ट्रांमीशन वाले Hyundai Exter SX Dualtone की कीमत 8,22,990 रूपये है।
CNG इंजन और मैन्युअल ट्रांमीशन वाले Hyundai Exter S की कीमत 8,23,990 रूपये है,पेट्रोल इंजन और मैन्युअल ट्रर्न्समीशन वाले वेरिएन्ट यानी Hyundai Exter SX (O) की कीमत 8,63,990 रूपये है, पेट्रोल इंजन और आटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएन्ट यानी Hyundai Exter की कीमत 8,67,990 रूपये है।
इसके अलावा पेट्रोल इंजन और आटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले Hyundai Exter SX Dualtone वेरिएन्ट की कीमत 8,90,990 रूपये है, CNG इंजन और मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली Hyundai Exter SX की कीमत 8,96,990 रूपये है, और मैन्युअल ट्रांमीशन के साथ आने वाली Hyundai Exter SX (O) Connect की कीमत 9,31,990 रूपये है, पेट्रोल इंजन और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली Hyundai Exter SX (O) की कीमत भी 9,31,990 रूपये है।
पेट्रोल इंजन और मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली Hyundai Exter SX (O) Connect Dualtone की कीमत 9,41,990 रूपये है,पेट्रोल इंजन और आटोमेटिक ट्रांमीशन के साथ आने वाली Hyundai Exter SX (O) connect की कीमत 9,99,990 रूपये है जबकि इन सबसे ज़्यादा प्रीमियम वेरिएन्ट यानी Hyundai Exter SX (O) Connect Dualtone वेरिएन्ट जो की पेट्रोल इंजन और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है की कीमत 10,09,990 रूपये रखी गई है, सारी ही कीमतें Ex शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से बताई गई हैँ।