गाड़ी में आग लगना कोई नयी बात नहीं है। इसलिए लोग सावधानी बरतने लगे हैं। आग लगने के कई कारण हो सकते है, कभी अपनी लापरवाही या कभी किसी और की लापरवाही से हो जाता है लाखो का नुक्सान। जरुरी है की ऐसी घटना से बचे।
चलती कार में आग क्यों लगती है
टक्कर, फ्यूल लीकेज, टायर फटने, या बिजली के खराब होने की स्थिति में कर में आग लग सकती है। अगर आप चाहते हैं कि आप चलती कार में आग लगने जैसी घटनाओं के शिकार ना हो तो ऐसे में कुछ सावधानियां बरतनी की जरूरत है। कार में आग लगने की स्थिति में खुद का बचाव करने के लिए आपके पास पर्याप्त जानकारी होना चाहिए।
गाड़ियों में जरूर रखें यह तीन सामान–
कैंची – अगर कार में आग लगने की स्थिति में आपकी सीट बेल्ट जाम हो गए हो तो आप उसे कैंची की मदद से काट सकते हैं ताकि वक्त रहते कार से बाहर निकाला जा सके।
अग्निशमन यंत्रः – एक छोटा आग बुझाने का उपकरण जरूर रखें ताकि जरूरत पड़ने पर आग बुझाने में आप इसकी मदद ले सके
हथौड़ी – अगर आपकी कार में आग लग गई तो हथौड़ी की मदद से आप कार के शीशे को तोड़कर बाहर निकाल सकते
थोड़ी सी सावधानी आपको सेफ रखेगी
अमेरिकन ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के मुताबिक जलती कार से कम से कम 100 फीट की दूरी होनी चाहिए। कार में आग लगने पर कई तरह की नुकसान करने वाली गैसे निकलती है और धमाका भी हो सकता है जिससे आपकी जान को खतरा हो सकता है। ऐसी सावधानियां रखकर आप खुद को और अपने परिवार को बचा सकते हैं। ऐसे मौके पर हमको खुद की और साथ वालों की जान का ख्याल रखना है।