एक स्पोर्टी डिजाइन और कई आधुनिक सुविधाओं के साथ आ गयी है हौंडा की इलेक्ट्रिक हौंडा लिवो। इस बाइक को हर कोई खरीदना पसंद कर रहा है। इससे साबित हो रहा है की दिन-ब-दिन इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ती जा रही है।
ऐसे में नई-नई कंपनी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर काफी ज्यादा ध्यान दे रही है। होंडा ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।
ये कम पैसों में 256 किलोमीटर की रेंज के साथ इस बाइक को पेश किया है जिस वजह से लोग इसे खुशी-खुशी खरीद रहे हैं –
पावरफुल रेंज और दमदार बैटरी
इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 3.08 kWh पावरफुल मिलेगी। इसकी बैटरी लिथियम आयन से बनी है l इसको 4 से 5 घंटे लगते हैं फुल चार्ज होने में।
समय के साथ होंडा लीवो इलेक्ट्रिक बाइक आपको 256 किलोमीटर की लंबी रेंज देती है क्योंकि हम सभी जानते हैं कि इलेक्ट्रिक स्कूटर या इलेक्ट्रिक बाइक में उनकी रेंज का लंबा होना बहुत जरूरी होता है।
जबरदस्त फीचर्स और लुक
2023 लिवो का ओवर ऑल डिजाइन नई ग्राफिक्स, नए मॉडल और रीडिजाइन किए गए फ्रंट वाइजर और टेल लाइट्स को छोड़कर अपरिवर्तित है |
होंडा का कहना है कि इस अपडेट का मुख्य विचार लिवो को अर्बन स्टाइल देना है वहीं अगर हम फीचर्स की बात करें तो इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर एक डीसी हैलोजन, हेड लैंप एक 657 मिमी लंबी सीट एक इंटीग्रेटेड इंजन,आरएसयू टेलीस्कोपिक फ्रंट फोकर्स और काम्बी शामिल है |
क्या है कीमत
होंडा लीवो इलेक्ट्रिक बाइक दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और वेरिएंट में उपलब्ध है |इसकी स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1,41,850 है तो S वेरिएंट की कीमत 1,56,954 हैl