होंडा ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड suv होंडा एलीवेट को लांच किया है | बता दें कि इस कर का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा से है | होंडा ने एसयूवी सेगमेंट में अपनी धोंस जमाने और Creta को जवाब देने के लिए इस कार को उतारा है |
इस कार की क्या कीमत है-
होंडा एलिवेट कार की कीमत 11 लाख रुपए से शुरू है और टॉप मॉडल कीमत 16.20 लाख रुपए है |
कितना माइलेज देती है होंडा एलिवेट
होंडा एलीवेट पेट्रोल 15.31 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और होंडा एलीवेट पैट्रोल ऑटोमेटिक 16.92 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है |
क्या है इसके शानदार फीचर्स
होंडा एलीवेट में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वायरलेस चार्जिंग सनरूफ लैंन वॉच कैमरा समेत और भी काफी सारे जरूरी फीचर्स है |
एलीवेट का स्पेसिफिकेशन
होंडा एलीवेट के साथ एक पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है | इसके पेट्रोल इंजन 1498 सीसी का है | एलीवेट 5 सीटर है और लंबाई 4312 चौड़ाई 1790 और व्हीलबेस 2650 है |
होंडा एलीवेट के कलर्स
यह कार 10 निम्न रंगों में उपलब्ध है प्लैटिनम व्हाइट, लूनर सिल्वर, क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ब्राउन, मैटेलिक ऑब्सिडियन ब्लू, पर्ल फिनिक्स ऑरेंज, पर रेडी एंड ट्रेड ग्रे, मैटेलिक रेडिएंट रेड, मैटेलिक जैसे कलर शामिल है |
होंडा एलीवेट कार में पसंद की जाने वाली खूबियां-
- सिंपल और अच्छा है इसका डिजाइन
- इंटीरियर की क्वालिटी काफी अच्छी है और केबिन भी काफी प्रैक्टिकल
- पीछे की सीटों पर बैठने वाले को मिलता है अच्छा खासा लेग रूम और हेडरूम स्पेस
- सेगमेंट में बेस्ट बूट स्पेस