कुछ दिनों से यह सुनने को मिल रहा था के Ford मोटर्स अब भारत को अलविदा कहने की कगार पर है और इसे अभी तक अफवाह समझा जा रहा था लेकिन अब नई खबर के मुताबिक कंपनी के ऑफिसियलस के द्वारा दी गई जानकारी के हिसाब से ये बात सही साबित होती हुई दिख रही है।
Ford मोटर्स के भारत मे दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स मौजूद है,एक सानंद मे है और दूसरा मद्रास(तमिलनाडु) का बड़ा शहर चेन्नई मे,खबर के मुताबिक दोनों केंद्र बंद होने वाले हैँ।
कुछ दिनों पहले ही ford ने अपने कार्यकर्ताओ को आमंत्रित किया था जिसमे उहोने ने यह निर्णय लिया है के वह भारत मे अपनी मोटर कार का व्यापार बंद करेंगे,इसका सीधा कारण दिन ब दिन व्यापार मे हो रहा नुकसान है, कंपनी की माने तो पिछले 10 साल मे कंपनी को लगभग 2 बिलियन मतलब 2 अरब डॉलर का नुक्सान झेलना पड़ा है जिसके कारण अब कंपनी ने भारत मे से रुकस्ती की ठानी है।
ये भी पढ़ें : TVS Apache RTR 165 RP भारत में हुई लॉन्च
कंपनी के अनुसार Ford मोटर्स का सानंद प्लांट इसी साल 2021 की 4थी तिमाही तक मे समेट लिया जायेगा वहीँ कंपनी का चेन्नई प्लांट साल 2022 की दूसरी तिमाही मे बांध करने की प्रक्रिया चरम पर होंगी,लेकिन आपको अपनी Ford कार के बारे मे चिंतित होने की कोई ज़रूरत नहीं है क्यूंकि कंपनी फिलहाल बिकने वाली cars जैसे की EcoSport (इकोस्पोर्ट), फिगो,Endeavour (एनडेवर),अस्पायर और फ्रीस्टाइल पर अपनी सुविधाएं(सर्विस), cars के आफ्टर मार्किट सामान(पार्ट्स) और मिली गई वारंटी को बरकरार रखेगा।