Do Saal Ke Baad Maruti suzuki swift ka facelift hone wala hai launch |
पिछली बार Maruti Suzuki Swift फेसलिफ्ट साल 2021 मे देखा गया था इसके बाद साल 2022 मे Maruti Suzuki Swift का कोई नया अवतार आया नहीं है, लेकिन अब Maruti Suzuki Swift 2023 model जो के पांचवा फेसलिफ्ट है को यूरोप मे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और आज हम आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी देंगे।
जैसा के तस्वीर मे नज़र आ रहा है उस हिसाब से Maruti Suzuki Swift के 2023 model अवतार मे आपको सामने की तरफ से बिलकुल नया लुक देखने को मिलेगा जिसमे नये हेडलैंप्स,नया बम्पर,नया ग्रिल और नया एयर डेम देखने को मिलने वाला है।
Maruti Suzuki Swift के पिछले द्वार हैंडल C पिलर पर दिखाई दे रहे हैँ जो पिछले मॉडल्स के समान हैँ, इसमें आपको नये बॉडी पैनल्स देखने को मिलेंगे और साथ ही नये फोग लैंप्स भी कंपनी मुहैया करा देगी जो की car के पिछले बम्पर पर ही इंस्टाॉल्ड होंगे।
ये भी पढ़ें :-> जानें कैसी है ये देढ़ करोड़ की car जिसका नाम BMW X5 है
अगर इंजन की बात की जाए तो नई Maruti Suzuki Swift मे आपको 1.2 लीटर का ड्यूलजेट ड्यूल VVT इंजन मिलेगा।
अगर और फीचर्स की बात की जाए तो आपको 360 डिग्री पार्किंग कैमरा,नया इन्फॉटेनमेंट सिस्टम,नया इंस्ट्रूमेंट कोनसोल और Suzuki की अपनी कनेक्टेड टेक्नोलॉजी मिलेगी, और ज़ाहिर है 😁 car अगले साल 2023 मे ही लॉन्च होने वाली है।