हुंडई मोटर्स इंडिया ने अपने कारों पर ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर ऑफर्स डिक्लेयर किया है। हुंडई की क्रोटा कार पर 50,000 रुपये डिस्काउंट ऑफर किया है। इसके बाद हुंडई ने वरना सेडान पर भी 55,000 रुपये डिस्काउंट ऑफर किया है।
जनवरी की इस साल की ऑफर में हुंडई की MY 23 के मॉडल पर 55,000 रुपये कैश डिस्काउंट मिल रहा हैं। इसी तरह मी MY 24 मॉडल पर भी 10,000 रुपये कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस दिया गया है।
हुंडई वरना की कीमत की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम प्राइज 10.96 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.38 लाख रुपये तक जाती है। हुंडई वरना ग्राहकों को चार वैरिएंट में उपलब्ध होगी, इसमें EX, S, SX, और SX(O) ये वैरिएंट ग्राहकों को आकर्षित करेगी। भारत में होंडा सिटी, मारुती सुजुकी सियाज,स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टस से हुंडई वरना का मुकाबला होगा।
हुंडई वरना का दमदार इंजन
हुंडई वरना की इंजन की बात करे तो इसमें 2 इंजन दिए गए हैं। जिसमें एक 160 bhp पावर और 253Nm टॉर्क देता है और दुसरा 1.5 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 115 bhp पावर के साथ 144 Nm का टॉर्क जनरेट करने वाले 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।
हुंडई वरना सबसे ज्यादा पावर देने वाली कॉम्पैक्ट सेडान कार है। इस सेडान में 6 स्पीड मैनुअल, DCT, CVT गियरबॉक्स जैसे सुविधा मिलेगी।
कम्फर्ट देने वाले स्मार्ट फीचर्स
नई हुंडई वरना में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और AC के लिए स्विचेबल कंट्रोल,डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की डुअल स्क्रीन सेट अप,बोस की साउंड सिस्टम विथ 8 स्पीकर, सिंगल-पैन सनरूफ, एयर प्यओरइफआयर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 64 कलर एम्बिएंट लआयटइंग जैसे कम्फर्ट देने वाले स्मार्ट फीचर्स शामिल किए गए हैं।
टॉप सेफ्टी फीचर्स
हुंडई वरना के फीचर्स की बात करे तो इसमें 6 एयरबैग आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और EBD के साथ ABS मानक के रुप में मिलता है। इस कार में (ADAS) एडवांस ड्राइवर सहायता प्रणाली दी गई है।
इसके सूट में फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्टॉप अलर्ट, प्लेन कप असिस्ट, प्लेन डिपार्चर वार्निंग, अडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर,ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, जैसे और भी स्मार्ट, कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलता है।न्यु हुंडई वरना 5-स्टार GNCAP सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है।