इलेक्ट्रिक बाइक का स्टार्टअप इग्निट्रॉन मोटोकॉर्प (Ignitorn Motocorp) ने भारतीय बाजार में अपना दूसरा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बॉब-ई पेश किया है। जो देखने में काफी जबरदस्त है।
क्या होंगे फीचर्स?
इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें तीन राइडिंग मोड हैं इको,नॉर्मल और स्पोर्ट. प्रत्येक राइडिंग स्टाइल राइडिंग की जरूरतों के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।
यूनिक राइड फीलिंग देने के लिए टेलिस्कोपिक फॉक्स अप-फ्रंट और पीछे की तरफ एक पूरी तरह से एडजस्टेबल मोनो-शॉक के साथ आता है।
बैटरी और सस्पेंशन
इसमें बैटरी काफी पावरफुल देखने को मिलती है,जो बाइक को काफी बेहतर बनाने में प्रयास करती है। वाहन निर्माता का दावा है कि इसमें इस्तमाल की गई लिथियम-आयन बैटरी पोर्टेबल का दावा है की एक बार फुल चार्ज होने पर यह बैटरी पांच घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है।ये बाइक 15 एम्पियर फास्ट होम चार्ज के साथ आती है।
रेंज और टॉप स्पीड..
इस बाइक में 2.88kwh लिथियम आयन बैटरी पेक मिलता है कंपनी का दावा यह है की एक बार फुल चार्ज में 120 km तक चल सकती है। और इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Cyborg Bob-e cruiser price
इस बाइक की भारतीय मार्केट के एक्सेस शोरूम में कीमत 94,999 रूपये रखी गई है।