फिलहाल जून के महीने मे एक खबर के मुताबिक Car की बिक्री मे 23% का सुधार आया है, ऊपर से दिवाली का सीजन आ रहा है तो इसके चलते Car कम्पनीज पुरे जोश मे हैं और लौंच करने वाली है कुछ नई cars जो हमें अगले 3 महीनों मे देखने को मिलेंगी।
खबर के अनुसार Mahindra,Maruti Suzuki और Tata जैसे दिग्गज Car निर्माता का नाम आता है, इनमे से कुछ cars त्यौहार की सीजन से पहले लौंच होगी तो कुछ सीजन के महीने मे।
Mahindra Bolero Neo (लॉन्च हो चुकी)
कम्पैक्ट SUV मे पहले ही Mahindra TUV 300 के काफि चर्चे हैं,अब खबर के मुताबिक यह बताया जा रहा है के इसी TUV 300 का फेसलिफ्ट वेरिएन्ट आने वला है जिसका नाम महिंद्रा Bolero के नाम मे NEO जोड़ कर बना है, दरअसल NEO शब्द का मतलब होता है छोटा,और Bolero को भारत मे और कई आंतर राष्ट्रीय बाज़ारो मे बहुत पसंद किया जाता है,
तो इसी के तहत Mahindra का यह फैसला है के क्यों ना Mahindra Bolero सीरीज मे एक नई कम्पैक्ट SUV लौच की जाए जो Mahindra TUV 300 पर आधारित हो, तो mahindra एक नई छोटी Bolero चूका है ।
यह प्रोजेक्ट अब कामयाब हो चूका है, हालाके इसकी ऑफिसियल कीमत अभी कंपनी द्वारा बताई नहीं गईं है, पर ये कहा जा रहा है के इसकी ऑफिसियल कीमत 15 जुलाई को अनाउंस की जाएगी।
अगर स्पेशफिकेशन्स और फीचर्स की बात की जाए तो ये इसमें कुछ बदलाव किये जायेंगे, और यह बताया जा रहा है के इसमें आपको 1.5लीटर (लगभग 1,500cc) का 3 सिलिंडर वाला इंजन दिया जायेगा जो पावर बनाएगा 100Bhp की और 240nm का टोर्क़ उत्पन्न karega,यह बताया जा रहा है के इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड गियरबॉक्स ट्रार्न्समिशन विकल्प दिए जायेंगे।
Mahindra XUV 700
Mahindra XUV काफी पसंद की जानें वाली सीरीज है, इस सीरीज की पहेली SUV car Mahindra XUV 500 है जो साल 2011 मे लॉन्च की गईं थी, इस SUV का डिज़ाइन चीते से प्रेरित था जिसे आवाम ने काफी सराहा था, और इसके बाद XUV सीरीज मे XUV 300 को भी लॉन्च किया गया था ,
अब यह बताया जा रहा है के इस सीरीज मे एक बड़ा मॉडल आने वाला है जिसका नाम XUV 700 है जिसके इंटीरियर्स के बारे मे हमने आपको पहले ही आगाह किया था,अगर आप वाह खबर पढ़ना चाहतें हैं तो यहाँ क्लिक करें।
यह Mahindra की एक बड़ी लॉन्च है,Mahindra XUV 700 पहले ही तैयार हो चुकी SUV है जीसे जुलाई के महीने के आसपास ही लॉन्च किया जायेगा,यह अनुमान लगाया जा रहा है के Mahindra XUV 700 (महिंद्रा एक्सयुवी 700) को 75वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस को लॉन्च किया जा सकता है।
Mahindra XUV 700 के नाम से प्रचारित इस 7 सीटर SUV मे आपको एक 2.2 लीटर (लगभग 2,200cc) का टर्बो डीज़ल इंजन का विकल्प दिया जायेगा जो 185Bhp की जगह 190Bhp का पावर बना पायेगा और एक सामान्य 2.0 लीटर (लगभग 2,000cc) पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जिसके बार मे हमने आपको पहले ही बता दिया,
Mahindra XUV 700 के इंजन स्पेशफिकेशन्स इसे अपने सेगमेंट की सबसे सक्षम SUV की उपाधि देते हैं,
Mahindra XUV 700 मे आपको दोनों ही आटोमेटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन विकल्प दिए जायेंगे।
Maruti Suzuki Celerio Facelift
Maruti Suzuki द्वारा साल 2014 मे लॉन्च की जानें वाली हॉचबैक car को अभी तक कोई बड़ा बदलाव नहीं दिया गया था, लेकिन अब इसके फेसलिफट वेरिएन्ट आने की पक्की खबर है,यह बताया जा रहा है के Maruti Suzuki Celerio का फेसलिफ्ट वेरिएन्ट इस साल के सितम्बर महीने मे लॉन्च किया जायेगा।
अगर Maruti Suzuki फेसलिफ्ट वेरिएन्ट के इंजन स्पेशफिकेशन्स की बात की जाए तो हम आपको बड़ा दें की इसमें आपको कुल दो इंजन विकल्प दिए जायेंगे,
इसमें एक 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा जो पावर बनाएगा 67Bhp की और 90NM का टोर्क़ उत्पन्न करेगा।
दूसरा विकल्प 1.2लीटर पेट्रोल इंजन है जो सक्षम होगा 83Bhp का पावर बनाने मे और टोर्क़ निकाल के देगा 113NM का, जो अभी मिलने वाले मॉडल के सामान होगा।
Tata Punch
भारतीय car निर्माता Tata सुर्खियों मे है अपनी मिनी SUV Tata Punch को लेकर,और ये car Tata Punch बहुत अरसे इंतेज़ार मे रहने वाली car भी है,एक खबर के अनुसार यह बताया जा रहा है के इस मिनी SUV car को अगले कुछ महीनों मे ही लॉन्च कोयन जायेगा।
अगर Tata Punch के इंजन की बात करें तो इस मिनी SUV मे आपको कुल 2 इंजन विमलप दिए जायेंगे,
पहला विकल्प है 1.2लीटर(1200cc के आसपास) 3 सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2 लीटर टर्बोचारज्ड डीज़ल इंजन,हालाके इंजन के पावर फिगर्स के बारे मे अभी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।