हम सभी जानते हैं कि हैडलाइट्स गाड़ी का एक महत्वपूर्ण भाग है वह न केवल आपको गाड़ी चलाते समय बेहतर दिखने में मदद करता है बल्कि आपके वाहन के समग्र स्वरूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है हालांकि समय के साथ हेडलाइट धुंधली और पीली होना एक आम बात है ऐसे कई उपाय हैं जिनसे हम घर बैठे अपनी कार की हैडलाइट्स को साफ कर सकते हैं |
Contents
हैडलाइट्स धुंधली होने की वजह
हैडलाइट्स पर जो प्लास्टिक का कवर होता है उस पर कई बार खरोंच आ जाती है या गड्ढे पड़ जाते हैं इसके अलावा प्रदूषण और मलबे के संपर्क में आने से भी आपकी गाड़ी की हैडलाइट्स पी ली और धुंधली हो जाती है |
आखिर क्यों जरूरी है हैडलाइट्स का साफ होना
अक्सर कई बार रात्रि के समय में गाड़ी चलाते समय धुंधली हैडलाइट्स के कारण दुर्घटनाएं हो जाती हैं | रास्ते में आने वाली बाधाओं और संभावित खतरों को देखते हुए हैडलाइट्स का साफ होना अनिवार्य है |
इन घरेलू उपाय से करें कार् की हेडलाइट साफ
- बेकिंग सोडा – हर घर में पाया जाता है और इसका उपयोग कार की हैडलाइट्स को साफ करने में कर सकते हैं | बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाकर हैडलाइट्स पर गोलाकार गति में रगडें उसके बाद पानी से धो ले |
- सिरका- सिरका एक अन्य घरेलू वस्तु है इसे आधा कप पानी में मिलाकर घोल के रूप में हैडलाइट्स पर लगाएं और कुछ मिनट बाद साफ पानी से धोकर साफ कपड़े से पोंछ लें |
- टूथपेस्ट- टूथपेस्ट तो प्राकृतिक सफाई एजेंट है और पेस्ट लगभग सभी घरों में इस्तेमाल किया जाता है | यह हेडलाइट चमकने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आपको नरम कपड़े पर टूथपेस्ट लगाकर हैडलाइट्स पर गोलाकार गति में रगड़ना है और पानी से धोने के बाद साफ कपड़े से सुखाना है |
- बग स्प्रे – कार हेडलाइट को साफ करने में बग स्प्रे भी एक घरेलू उपाय है | सबसे पहले आपको एक कपड़े पर थोड़ी सी मात्रा में बाग स्प्रे स्प्रे करना है फिर हैडलाइट्स पर लगाकर साफ करें तथा बाद में पानी से धोकर साफ कपड़े से सुखा ले|
- ग्लास क्लीनर- ग्लास क्लीनर हेडलाइट साफ करने के लिए एक सुविधाजनक उत्पाद है | ग्लास क्लीनर को साफ कपड़े में स्प्रे करके हैडलाइट्स पर लगाएं थोड़ी देर बाद पानी से धोकर साफ कपड़े से सुखा लें|
- सेंड पेपर- महीन दोनों वाले सेंड पेपर का उपयोग भी हम अपनी गाड़ी की हैडलाइट्स को साफ करने में कर सकते हैं | सेंड पेपर को गिला करके हैडलाइट्स पर हल्के हाथ से रगडें और पानी से धोकर साफ कपड़े से पोंछ लें |