पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। CNG का डिमांड बढ़ने लगी है। और CNG में भी सनरूफ भी वाले कार में ऑप्शंस लिमिटेड बचते हैं।
सीएनजी मॉडल के साथ सनरूफ मिलने वाले कार मार्केट में सर्च करें तो कन्फ्यूजन बढ़ता है। आइये हम आपको चार ऐसे कार की पूरी जानकारी देते है जो सीएनजी में सनरुफ ऑफर करती है।
Tata Altroz CNG
Tata Altroz CNG को मई 2023 में प्रीमियम हैचबैक CNG पावर ट्रेन के साथ लॉन्च किया गया था।जो सिंगल पेन सनरुफ से लैस है। इसके मिड स्पेक XM+S से सनरुफ मिलने लगती है।
इसमें 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एयर प्युरिफायर और ऑटोमैटिक AC है।Altroz CNG Sunroof कार की कीमत 8.85 लाख रुपये इतनी बताया गया है।
Tata Punch
Hyundai Exter CNG के साथ सनरुफ से लैस है। इसके SX CNG वेरिएंट में सिंगल -पेन सनरुफ है। इस कार में 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
6 एयरबैग, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑटोमैटिक AC जैसे फीचर्स मिलते हैं। हुंडई इक्सटर की कीमत 9.06 लाख रुपये पेश किया गया है।
Hyundai Exter
Hyundai Exter CNG के साथ सनरुफ से लैस है।इसके SX CNG वेरिएंट में सिंगल -पेन सनरुफ है। इस कार में 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
6 एयरबैग, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑटोमैटिक AC जैसे फीचर्स मिलते हैं। हुंडई इक्सटर की कीमत 9.06 लाख रुपये पेश किया गया है।
Maruti Brezza
Maruti Brezza CNG के फीचर्स काफी शानदार है। इसमें 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एक और 6 स्पीकर Arkamys साउंड सिस्टम दिया गया है। इसके CNG में वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
मारुती ब्रेजा के सेकेंड टॉप ZXi CNG वेरिएंट में सिंगल -पेन सनरुफ में मिलती है। इसकी कीमत 12 लाख रुपये पेश किया गया है। मुझे खुशी है कि आपने ये आर्टिकल जरूर पड़ा होगा और आपके मन में CNG से सनरुफ कार लेने का कन्फ्यूजन दूर हुआ होगा।