Bajaj Pulsar F250 (Pulsar 250F) और Pulsar N250 (NS250) भारत मे लॉन्च, जानिए क्या है खास नई Pulsar 250 मे
तारीख 28 अक्टूबर को Bajaj ऑटो ने 250cc सेगमेंट मे अपनी दो नई bikes लॉन्च कर दी हैँ जिनका नाम Bajaj Pulsar F250 और Bajaj Pulsar N250 है, Bajaj Pulsar N250 नया 250cc अवतार है 2013 मे लॉन्च हुई Pulsar NS 200 का, जबकि लगभग 14 साल के बाद पहली बार नया अवतार दिया गया है साल 2007 मे फास्टेस्ट इंडियन नाम से जानी जाने वाली Bajaj Pulsar 220F को, जी हाँ अब Pulsar 220F हो चुकी है Bajaj Pulsar F250, हालांकि इनके नाम Pulsar 250F और Pulsar NS 250 बताया जा रहा था पर कंपनी ने नाम मे थोडी सी तब्दीली की है।
Contents
Engine: Bajaj Pulsar F250 और N250 (aka NS250 और 250F)
इस बार Bajaj ने एक नया इंजन पेश किया है जो है 249cc का सिंगल सिलिंडर 2 वाल्व वाला एयर-आयल कूल्ड DTSi इंजन जो ताकत बनता है 24.5 bhp तक की 8,750rpm पर और 21.5nm का टॉर्क़ 6,500rpm पर बनाने मे सक्षम है,हालांकि इस बार भी आपको वही 5 स्पीड गियरबॉक्स ही मिलता है जो पुरानी Pulsar 220F मे देखा जा चूका है और इसके साथ यही गियरबॉक्स ट्रार्न्समीशन 2021 Pulsar N250 मे भी दिया गया है,इसके आलावा आपको in bikes मे असिस्ट और स्लीपपर क्लच भी कंपनी ने मुहैया करा दिया है।
ये भी पढ़े : जानें कौन से हैँ सबसे सस्ते हेलीकाप्टर
Bajaj Pulsar F250 N250 Design Hindi
(aka NS250 और 250F)
Bajaj Pulsar F250
अगर बात डिज़ाइन की बात की जाए तो 2021 Bajaj Pulsar F250 फुल फेयरिंग के साथ नहीं बल्कि हाफ फेयरिंग जिसे सेमी फेयरिंग भी कहते हैँ के साथ आती है क्यूंकि ये एक फुल स्पोर्ट bike नहीं है बल्कि एक sports टूरर bike है, अगर इसे पुरानी Pulsar 220F के साथ सरखाया जाये तो इस बार 2021 Pulsar F250 ज़्यादा शार्प दिखती है और इसके डिज़ाइन मे काफी बदलाव किया है पुरानी Pulsar 220F की देखाव भाषा को देख कर ही इसे फिर से डिज़ाइन किया गया है और आप इसे Pulsar 220F, डोमिनार और Pulsar AS 200 का मिश्रण कह सकते हैँ।
आगे की तरफ आपको ज़्यादा अलग हुलिया देखने को मिलता है इसमें आपको विपरीत शैली मे DRL लाइट्स मिलती है, BI LED प्रोजेक्टर हेडलाइट मिलता है और आगे और पीछे दोनों तरफ LED टर्न इंडिकेटर्स मिलते हैँ इसके अलावा Pulsar सिग्नेचर को बरकार रखते हुए LED टेल लाइट को विपरीत आक़ार मे डिज़ाइन किया गया है और ये LED टेल लाइट ज़्यादातर Pulsar AS 200 और डोमिनार 400 की याद दिलाती है, 2021 Pulsar F250 की टैंक पहले से ज़्यादा स्टाइलिश दिखती है और उसपे Pulsar ब्रांडिंग टैंक डिज़ाइन पर चार चाँद लगाती है, इसके एलाय wheels (पहिये) Bajaj Pulsar NS 200 से ही प्रेरित हैँ।
Bajaj Pulsar N250 (Plusar NS250)
2021 Bajaj Pulsar N250 लाइट्स और इलेक्ट्रॉनिकस मे F250 की तरह ही फुल LED सेटअप दिया है, और एलाय पहिये भी F250 के जैसे ही हैँ, इसके अलावा इसे एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर की डिज़ाइन के मुताबिक Pulsar NS 200 को ध्यान मे रखते हुए डिज़ाइन किया गया है,2021 Bajaj Pulsar N250 एक नॉन-क्लिपऑन हैंडल बार के साथ आती है जबकि Pulsar F250 क्लिप ऑन हैंडल बार के साथ आती है, दोनों ही bikes मे आपको Bajaj की फ्लैगशिप sports bike डोमिनार 400 की तरह ही ड्यूल बैरल एक्सहास्ट मिलता है जो इन bikes की खूबसूरती को बढ़ा देता है, आगे की तरफ दोनों ही bikes मे आपको 37mm के टेलीस्कॉपिक फोर्क ससपेंशयंस मिलते हैँ जबकि पिछली ओर दोनों मे आपको एडजस्टबल मोनोशॉक ससपेंशन मिलता है, दोनों ही bikes मे स्प्लिट ग्रेबरेल्स मिलते हैँ, एक और चीज को दोनों bike 2021 Bajaj Pulsar F250 और 2021 Bajaj Pulsar N250 को समान बनाती है वह है फ्रेम प्लेटफार्म, जी हाँ दोनों एक ही फ्रेम से बनी हुई bikes हैँ।
ये भी पढ़ें : TVS Apache RTR 165 RP भारत में लॉन्च
Bajaj Pulsar F250 और Pulsar N250 in Hindi (aka NS250 और 250F)
इस बार आपको दोनों ही 2021 Pulsar 250 bikes मे एक बिलकुल नया अनालोग डिजिटल instrument कोनसोल दिया गया है जो अपने आप मे कई सुविधाओं को समेटे हुए है हालांकि इसमें ब्लूटूथ कनेक्शन का विकल्प नहीं दिया गया है,इस नये डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कोनसोल मे आपको गियर इंडिकेटरदिया गया है जो आपको ये बताता है के bike कोनसी गियर पर है ,रेंज इंडिकेटर दिया गया है मतलब आपकी bike कितना चलेगी ये बताएगी,लाइव फ्यूल कंसप्शन इंडिकेटर दिया गया है और इसका काम ये है के आपके पेट्रोल टैंक मे कितना जल रहा है और कितना बचा है ये बताने मे सक्षम है, इसके साथ आपको स्मार्टफोन के लिए USB चार्जिंग की भी सुविधा मिलती है, इसके ज़रिये आप अपने चार्जिंग केबल का USB अ वाली पिन इसमें कनेक्ट करके (USB A to USB C/Micro USB) अपना फ़ोन आसानी से चार्ज कर सकते हैँ।
ये भी पढ़ें : Tata Punch हो चुकी भारत मे लॉन्च
Specification : Bajaj Pulsar F250 और Pulsar N250 Hindi
(aka NS250 और 250F)
वैसे तो दोनों ही bikes एक दूसरे के समान ही हैँ पर कुछ चीज़ें ऐसी हैँ जो इन्हे एक दूसरे से अलग बनाती हैँ,
2021 Pulsar 250 सीरीज की सीट की ऊंचाई 795mm और 165mm का ग्राउंड क्लियरन्स आँका गया है।
Pulsar N250 और Pulsar F250 मे आपको पिछली ओर 130/70 17 इंच का टायर मिलता है जबकि अगले पहिये मे 100/80 सेक्शन का 17 इंच का टायर मिलता है।
अगर ब्रैकिंग की बात करें तो दोनों ही bikes 2021 Pulsar F250 और Pulsar N250 मे आपको सिंगल चैनल ABS ही मिलता है जो इनके अगले पहीये मे मौजूद है,इसके अलावा दोनों मे आपको अगले पहिये मे 300mm का डिस्क मिलता है जबकि पिछले पहिये मे 230mm का पैटल डिस्क ब्रेक दिया गया है।
ये भी पढ़ें : TVS की वाहन बिक्री मे बड़ा विकास
Bajaj Pulsar F250 (250F) और Pulsar N250 (NS250) Price Hindi
Bajaj Pulsar N250 (NS250) Price in Hindi
Bajaj Auto ने इन दोनों bikes Bajaj Pulsar F250 और Pulsar N250 (NS250) की कीमत को काफी स्थर रखा है, नेकेड स्ट्रीट फाइटर Bajaj Pulsar N250 की कीमत कंपनी ने 1.38 लाख रखी है, फिलहाल Pulsar NS 200 (zigwheels) 1.33 लाख है एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से, नई Pulsar N250 5 हज़ार रुपये ज़्यादा मेहेंगी है Pulsar NS 200 से,इस कीमत के बढ़ाव होने के बाद आपको LED प्रोजेक्टर LED DRL के साथ,फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कोनसोल और असिस्ट/स्लीपपर क्लच मिल रहा है नई Pulsar N250 मे, हालांकि 250cc इंजन होने के बाद भी पावर फिगर्स मे कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है NS 200 और N250 मे, इसके अलावा टैंक कैपेसिटी पुरानी NS 200 मे 12 लीटर थी जबकि अब 2 लीटर बढ़ा कर टैंक कैपेसिटी को 14 लीटर कर दिया गया है इसके तहत पहले के मुक़ाबले 2 लीटर पेट्रोल ज़्यादा भर पाएंगे इसके नये टैंक मे और ये आपको लम्बे सफऱ मे लाभदायक साबित होगा।
ये भी पढ़ें : 19 साल के लड़के ने बनाया आटोमेटिक ट्रेक्टर
Bajaj Pulsar F250 (250F) price in Hindi
इस सीरीज की Sports टूरर bike Bajaj Pulsar F250 की कीमत कंपनी ने 1.40 लाख रखी है,फिलहाल Bajaj Pulsar 220F की कीमत 1.33 लाख है (zigwheels) एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से, अगर इन दोनों bike की कीमतों की तुलना करें तो नई Pulsar F250 पुरानी Pulsar 220F से लगभग 7,000 रुपए महंगी है, और इस 7,000 के अंतर मे आपको बेहतर पावर फिगर्स,LED प्रोजेक्टर LED DRL के साथ,नया अनालोग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कोनसोल और असिस्ट/स्लीपपर क्लच मिल रहा है, हमें लगता है के 7,000 रुपए के अंतर को अगर अपनाया जाए तो ये एक बेहतर डील पेश करता है Pulsar 220F के मुक़ाबले, अब Pulsar F250 (250f) मे टैंक कैपेसिटी 14 लीटर कर दी है जबकि पुरानी Pulsar 220F मे 15 लीटर टैंक कैपेसिटी थी मतलब अब 2 लीटर कम फ्यूल इसमें रहेगा पहले के मुक़ाबले।
अगर आप इसका ऑफिसियल लॉन्च इवेंट देखना चाहते हैँ तो निचे क्लिक करें