कुछ अरसे से Bajaj कंपनी नये Pulsar मॉडल्स को बनाने मे लगी थी और अब इंतेज़ार अब ख़तम हुआ, Bajaj ने अपनी Bajaj Pulsar 250F की ऑफिसियल तस्वीरे ज़ारी करदी हैँ जो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैँ, ज़्यादा जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें और ऐसी ही जानकारी से बाखबर रहने के लिए WheelsHindi से जुड़े रहे और पाए लेटेस्ट news अपनी मातृ भाषा hindi मे।
Bajaj कंपनी का कहना है के यह Pulsar बाइक अभी तक की सबसे शानदार और पॉवरफुल बाइक होने वाली है Pulsar रेंज मे, इसीके साथ कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर टीज़र देते हुए कहा है के 28 अक्टूबर 2021 के दिन अब तक की सबसे बड़ी और शानदार pulsar को लॉन्च किया जायेगा, और हम आपको बता दे के कुछ महीने पहले टेस्टिंग के दौरान ना सिर्फ सेमी फेयर्ड मतलब Bajaj Pulsar 250F बल्कि एक और नेकेड बाइक भी सडको पर देखि गई थी जिसके बारे मे हमने आपको पहले ही आगाह कर दिया था, इससे यह पता चलता है की इस इवेंट मे ना सिर्फ Bajaj Pulsar 250F बल्कि Bajaj Pulsar NS 250 को भी लॉन्च किया जायेगा।
ये भी पढ़ें : HONDA CBR 250RR मलेशिया मे लॉन्च
अगर Pulsar 250F के डिज़ाइन की बात की जाए तो इस बार एक नये प्लेटफार्म पर इस बाइक को बनाया गया है हालाकि इसमे पुरानी Bajaj Pulsar 220F के डिज़ाइन और देखाव को बरकरार रखने की भी कोशिश की गई है,और हाँ हम आपको बता दे के कुछ व्यवहारिक अंतरो के आलावा Bajaj Pulsar 250F aur Pulsar NS 250 एक ही प्लेटफार्म पर आधारित हैँ, कंपनी खूब जानती है के Bajaj Pulsar 220F की फैंटास्टिक फोल्लोविंग और क्रेज़ बहुत ज़्यादा है शायद इसी लिए कंपनी ने कई बार इसे बंध करने की सोचते हुए भी इसे डिस्काटिन्यू नहीं कर पाई, कई बाइक आई bajaj की pulsar सीरीज मे और चली गई पर जो Pulsar 220F की जितनी अच्छी पहचान कोई बाइक नहीं बना पाई फिर भला क्यों इस बाइक को डिस्काटिन्यू करती कलानी?तो कंपनी ने इसे ज़ारी रखा लेकिन अब bajaj का मानना है के क्यों ना इसे एक सही अपडेट दिया जाए।
इस बार Bajaj ने अपनी Pulsar 250F को ज़्यादा बोल्ड लुक देने की कोशिश की है, फेयरिंग को थोड़ी बढ़ा कर विंड शील्ड अकार मे भी बढ़ाव किया गया है,अगर बात करें पुरानी Bajaj Pulsar 220F की तो इसके रियर व्यू मिरर (शीशा) बहित ज़्यादा ना पसंद किया जाता था क्यूंकि पीछे चलने वाले वहां का दृश्य इनमे सही से ना दिख कर बाइक चालक का दृश्य ज़्यादा दीखता है, अब इस तकलीफ को कंपनी ने दूर करने की ठान ली है और इस बार थोड़े चौड़े सेट किये शीशे दिया गए हैँ नई Bajaj Pulsar 250F मे, थोड़ी कॉस्ट कटिंग करने के लिए कंपनी ने वही एलाय wheels (पहिये) दिए हैँ जो पहले ही Pulsar NS 160 और NS 200 मे मिल रहे हैँ।
ये भी पढ़ें : हेलीकाप्टर की पूरी जानकारी हिंदी मे
नई Bajaj Pulsar 250F मे 249cc का सिंगल सिलिंडर एयर/आयल कूल्ड 4 वाल्व इंजन दिया जायेगा जो लगभग 27bhp तक का पावर और 23nm का टॉर्क़ बनाने मे सक्षम होगा और यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ दिखेगीइसके ,इस बार इलेक्ट्रॉनिक्स मे बहित ज़्यादा बदलाव कोयन जायेगा Pulsar 250F मे, इस बार नई Pulsar मे बल्ब लाइट सिस्टम की जगह प्रोजेक्टर हेडलाइट से लेकर टेल लाइट, टर्न इंडियक्टर्स और DRLs तक सब LED मे बदल दोय जायेगा,इसके आलावा फुल डिजिटल instrument क्लस्टर दिया जायेगा नई Bajaj Pulsar 250F,उम्मीद है इसके साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी जायेगा और इस मे आखिरकार गियर शिफ्ट इंडिकेटर भी देखने को मिलेगा जो पुरानी Bajaj Pulsar 220F और Pulsar NS 200 मे मौजूद नहीं है।
Bajaj Pulsar 250F टेल लाइट और ग्रेबरैल्स थोड़े अलग अंदाज़ मे देखने को मिले हैँ हलाकि pulsar सिग्नेचर मे ही स्प्लिट ग्राबरेल्स और स्प्लिट टेल लाइट है लेकिन इस बार इन्हे थोड़ा गोलाकार बना दिया गया है अब आप सोच रहे होंगे के Pulsar NS या AS सीरीज के जितना गोलाकार किया जायेगा ग्रेब्रेल्स और टेल लाइट को तो हम आपको बता दे की टेल लाइट्स और ग्रेबरेल्स को Pulsar AS और NS सीरीज से थोड़ा ज़्यादा गोलाकार मे डिज़ाइन किया गया है।
ये भी पढ़ें : TVS Apache RTR 165 RP भारत में हुइ लॉन्च
इस बार नई Bajaj Pulsar 250F मे आपको नया मड़ गार्ड देखने को मिलेगा जो Pulsar 220F से अलग है,इस बार सीट्स के आरामदायक ही राल्हा गया है पुरानी Pulsar 220F की तरह ही पर दिखने मे फिर भी ज़्यादा बेहतर दिखती है BajajPulsar 250F पुरानी 220F ki तुलना मे,तस्वीरों मे देख के लगता है के अगले पहिये मे 310mm का डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये मे 290mm का डिस्क ब्रेक मिलने के आसार हैँ,इसके आलावा किसी बड़े बदलाव को बात की जाए तो नई Bajaj Pulsar 250F मे आपको पिछली ओर मोनोशॉक ससपेंशयंस देखने को मिलेंगे जबकि अगले पहिये मे पहले ही की तरह टेलीस्कॉपिक फोर्क ससपेंशयंस ही मिलेंगे,
इसके आलावा स्लीपर क्लच और राइडिंग मॉडस के मिलने की भी आशा की जा सकती है।