पहले ही हम जानते हैं के Bajaj Dominar 400 टूरिंग bike की श्रेणी मे आती है, पर अब जो खबर निकल के शामने आयी है ये चौकाने वाकी है,Bajaj अपनी Dominar 400 का एक टूरिंग एडिशन लॉन्च करने जा रहा है।
दरअसल एक लीकड़ तस्वीर के अनुसार यह बताया जा रहा है के Bajaj अपनी टूरिंग bike जो के Bajaj की फ्लैगशिप bike भी मानी जाती है का एक टूरिंग वेरिएन्ट लौच करने जा रहा है, हालाके इसके बारे मे कंपनी की ओर से कोई ऑफिश्यल जानकी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक यह तस्वीर Baja कंपनी के चाकन फैसिलिटी शोरूम के बाहर की है जो आप ऊपर देख सकते हैं।
अगर तस्वीर को गौर से देखा जाए तो Bajaj Dominar 400 टूरिंग एडिशन मे हैंडल के ऊपर आपको दो नक़ल गार्ड्स (Knuckle Guards) एक बड़ी विंड स्क्रीन देखने को मिल रही है, अब आप यह सोच रहे होंगे की इसमें जो नक़ल गार्ड्स (Knuckle Guards) दिए गए हैं वह KTM की bike मे आते हैं उस तरह के हैं पर ऐसा नहीं है क्यूंकि Bajaj Dominar 400 टूरिंग एडिशन मे नक़ल गार्ड्स (Knuckle Guards) KTM की bike मे आने वाले से अलग हैं क्यूंके यह bike के रंग के सामान दीखते हैं जबकि KTM की bikes मे मिलने वाले नक़ल गार्ड्स (Knuckle Guards) मे यह रंग सुविधा उपलब्ध नहीं है।
इस तस्वीर को देखने के बाद दो राहें हैं, क्यूंकि ये हो सकता है के Bajaj अपनी Dominar 400 के लिए Ye टूरिंग कितना अलग से अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बेचेगा या एक टूरिंग एडिशन लाएगा Dominar 400 का।
अगर टूरिंग एडिशन लाता है तो ज़ाहिर है इसकी कीमत जो के आज नई दिल्ली एक्स शोरूम के हिसाब से 2.11 लाख मे आ रही है उससे बढ़ जाए।
अगर टूरिंग एडिशन लाती है है तो इसमें और कुछ टूरिंग वलु सुविधाएँ देनी होंगी।