दरअसल ICN की एक खबर के मुताबिक Bajaj ने अपनी स्पोर्ट्स टूरर bike Bajaj Dominar 250 पावर क्रूजर की कीमत मे Rs 16,544 की कमी की है,यह bike जब लौंच हुई थी मार्च 2020 तब इसकी कीमत 1.60 लाख रखी गयी थी, इसके बाद कंपनी ने कीमत मे बढ़ावा करके Dominar 250 पावर क्रूजर की कीमत 1.71 लाख कर दिया था, अब इसकी कीमत मे bajaj ने भारी गिरावट किया है।
खबर शुरू Bajaj की ऑफिसल भारतीय वेबसाइट से होती है जहाँ Bajaj ने अपनी प्रीमियम bike कहलाने वाली Bajaj Dominar 250 पावर क्रूजर bike की कीमत के आंकड़ों को तब्दील करके 1,54,176INR किया है जो के पिछली कीमत के मुक़ाबले लगभग 10% कम कर दी गईं है।
250cc सेगमेंट मे कम्पटीशन दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है,थोड़े ही दिन पहले हमने आपको एक खबर के हवाले से बताया था के Yamaha FZ25 और Yamaha FZS 25 की कीमत मे काफी गिरावट देखने को मिली थी, अगर आप us पोस्ट को पढ़ना चाहतें हैं तो यहाँ क्लिक करें ,
Yamaha ने अपनी नेकेड स्ट्रीटफाइटर Yamaha FZ 25 और Yamaha FZS 25 की कीमत मे 18,800 से लेकर 19,300 तक कम कर दी थी,जिसके बाद अब Yamaha FZ 25 की कीमत नई दिल्ली ex showroom के हिसाब से 1.35 लाख और Yamaha FZS 25 की कीमत Rs 1.39 लाख हो चुकी है।
जैसे Yamaha FZ सीरीज की ये दो bikes 150cc Yamaha MT 15 से सस्ती हुई ठीक उसी तरह Bajaj Dominar 250 अपने छोटे भाई Bajaj Pulsar RS 200 से सस्ती हुई।
अब इस नई कीमत के चलते Bajaj Dominar 250 पावर क्रूजर Suzuki Gixxer 250 से भी सस्ती हो चुकी है,फ़िलहाल Suzuki Gixxer 250 की कीमत 1.71 लाख है जो के Dominar 250 की पुरानी कीमत के सामान है,लेकिन इस कीमत मे भारी गिरावट के बाद Bajaj Dominar 250 लगभग 17,000 INR के फर्क से सस्ती है Suzuki Gixxer 250 के मुक़ाबले।
इस बात के चलते Bajaj Dominar 250 अपनी सेगमेंट की काफी सस्ती bike बन चुकी है, हालाके फिर भी यह bike Suzuki Gixxer 250 से कई ज़्यादा आगे है इंजन वगैरह मे, अगर बात की जाये इसके स्पेशफिकेशन्स और फीचर्स (सुविधाओं) की तो ये पता चलता है के असल मे Dominar 250 250cc इंजन वेरिएन्ट है हाई एन्ड Bajaj Dominar 400 का।
अगर बात की जाए कीमत पर तो ना सिर्फ 250cc सेगमेंट की bikes पर Bajaj Dominar 250 अब अपने ही बड़े दिखने वाले छोटे भाई Bajaj Pulsar RS 200 से भी सस्ती हो चुकी है, Bajaj Pulsar RS 200 की कीमत एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 1,57,184 INR है जबकि Bajaj Dominar 250 की कीमत 1,54,176 INR है,अगर तुलना की जाय तो Bajaj Dominar 250 लगभग 3,000 INR सस्ती है Bajaj Pulsar RS 200 से।
भले ही Bajaj Dominar 250 की कीमत Bajaj Pulsar RS 200 से कम है लेकिन इसे कभी भी bajaj RS 200 से नहीं समझा जा सकता क्यूंकि जैसे के हमने बताया के Dominar 400 के 400cc इंजन के सिवा Dominar 250 मे सबकुछ लगभग सामान फीचर्स दिए गये हैं,
Bajaj Dominar 250 मे आपको दिया गया है 248.8cc का फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलिंडर इंजन जो पावर प्रोडूस करता है 27bhp का 8500rpm पर और 23.5nm का टोर्क़ 6500rpm पर।
इसके पावर फिगर्स देख कर शायद आप हैरान होंगे, लेकिन आपको बता दें के ये वही 248.8cc का इंजन है जो ज़्यादा मेहेंगी और प्रीमियम कहलाने वाली bike KTM 250 Duke मे भी इंस्तेमाल किया गया था।
ट्रांसमिशन के लिए इसमें आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है।
AdveAdvertisementrtisement
अगर टायरर्स की बात की जाए तो इसके अगले पहिये मे 100/80mm का टायर मिलता है और पिछले पहिये मे 110/70mm का टायर मिलता है,दोनों ही टायरर्स की साइज 17″ (17 इंच ) है।
और अगर फीचर्स(सुविधाएं) की बात की जाए तो इसमें आपको स्लीपपर क्लच,ड्यूल चैनल ABS,आगे की तरफ 37mm के USD फोर्कस और पोछली ओर मोनोशॉक ससपेंशन दिए गए हैं, अगले पहिये मे 300mm की डिस्क और पिछले पहिये मे 230mm की डिस्कस दी गईं हैं।
हमने आपको पिछले पोस्ट मे बताया था के Bajaj की बिक्री इस साल जून के महीने मे पिछले साल के जून से 24% ज़्यादा हुई है और ऊपर से Dominar 250 की कीमत मे इस घटाव से शायद Bajaj को एयर फायदा हो सकता है।