Audi E-tron कार को जर्मनी की कंपनी ऑडी ने पहली बार इलेक्ट्रिक एसयूवी इ-ट्रॉन को लॉन्च किया है। इसमें कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं, जो ऑडी के इस कार को और बेहतर बनाती है, इससे आप अपनी यात्रा के खर्च को बेहद कम कर सकते हैं।दावा किया गया है कि सिंगल चार्ज में देती है 400km की बेहतरीन रेंज।
ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार का बेहतरीन माइलेज
ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार एक 5 सीटर गाड़ी है, जो सिंगल चार्ज में 400km की अच्छी रेंज प्रदान करती है।
कैसा रहेगा ऑडी ई-ट्रॉन एसयूवी इलेक्ट्रिक कार का मोटर और बैटरी परफॉर्मेंस?
ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार के मोटर की बात करे तो इसमें 469bhp की पावर और 630Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।इसकी 85kwh लिथियम-लॉन बैटरी सिंगल चार्ज पर 400km की बेहतरीन रेंज दे सकती है।इसे 245kmph की स्पीड से चला सकते हैं।
क्या है ऑडी क्रूजर की कीमत?
ऑडी ई-ट्रॉन एसयूवी इलेक्ट्रिक कार के एक्सेस-शोरूम में प्राइस 1.72 करोड़ रूपये से शुरू होती है, और टॉप मॉडल की कीमत 1.95 करोड़ रूपये तक जाती है।