रॉयल एनफील्ड ने सिंगल स्पेसीफिकेशन के साथ बाइक को अपने भारतीय और विदेशी ग्राहकों के लिए मॉडल लॉन्च किया है।जो देखने में काफी बेहतरीन लगता है। नियो-रेट्रो डिजाइन थीम के साथ स्टैंडर्ड मोटरसाइकिलों में से एक हैं। टू-व्हीलर मार्केट में इस कॉम्बिनेशन को बहुत ज्यादा पॉपुलरिटी मिल रही है।
Royal Enfield Interceptor 650
इंटरसेप्टर 650 सही मायने में रॉयल एनफील्ड का पहला ग्लोबल प्रोडक्ट है। ये बाइक 4 वेरिएंट और 11 रंगो में उपलब्ध है, और ब्रेकिंग के लिए मोटरसाइकिल के फ्रंट में 320mm डिस्क और रियर में 300mm डिस्क के साथ डुअल ABS (एंटी- लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है। जो बाइक के संतुलन को जल्दी से कवर कर लेते हैं।
Royal Enfield Super Meteor 650
सुपर मीटियोर 650 रॉयल एनफील्ड तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जो कि तीसरी बाइक इसके लाइनअप में सबसे महंगी बाइक होगी। यह उन लोगों के लिए अपग्रेड के रूप में देखी जाए जो लंबे समय से 300 और 500 सीसी की सवारी करते हों उन लोगों के लिए जायदा अच्छी होगी। इसमें लो-स्लंग डिजाइन,पुल-बैक हैंडलबार और बड़ी सीट मिलती है।
Royal Enfield की दो धमाकेदार बाइक के इंजन की जानकारी?
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियौर 650 बाइक में 648cc का एयर एंड ऑयल-कूल्ड पैरेलेल ट्विन-इंजन लगा है, जो की 7,250rpm पर 47bhp की पावर और 5,650rpm पर 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 में भी यह इंजन लगा होता है। यह मोटरसाइकिल 6 गैरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। और माइलेज की बात करें तो ये 22kmpl का देती हैं।
क्या होंगे Royal Cruiser price?
इनकी भारतीय मार्केट के (एक्सेस-शोरूम) में इंटरसेप्टर 650 कीमत 3.03 लाख रुपए से शुरू और 3.31 लाख रुपए तक जाती है। और सुपर मीटियोर 650 की कीमत 3.64 लाख से शुरू होकर और टॉप वेरिएंट की कीमत 3.94 लाख रुपए तक जाती है।