महिंद्रा स्कॉर्पियो एस एक क्लासिकल गाड़ी है जिसमे हमारे देश के बड़े-बड़े बिजनेसमैन और मुख्यमंत्री गाड़ी से चलते है। इसमें एक से बड़कर एक एसयूवी मॉडल लॉन्च किए गए हैं जो महिंद्रा स्कॉर्पियो को और बेहतर बनाती है।इस गाड़ी के शानदार फीचर्स और ऑफर काफी सस्ते फाइनेंस प्लांस पर उपलब्ध कराए जाते हैं।
न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो का फीचर्स क्या रहेगा?
Classic S न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का बेस वेरिएंट है इसमें नए ट्विन-पीक लोगो, एलईडी टेल लैंप, बोनट स्कूप और 17inch का स्टील व्हील मिलता है केबिन की बात करे तो, एसयूवी का डबल-टोन थीम और सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से स्कॉर्पियो एस वेरिएंट में ईबीडी के साथ एबीएस ब्रेक,डबल एयरबैग,पार्किंग सेंसर,सीटबेल्ट रिमाइंडर और मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग मिलता है।
कैसा रहेगा महिंद्रा स्कॉर्पियो का दमदार इंजन?
महिंद्रा स्कॉर्पियो के दमदार इंजन के बारे में बात करे तो इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 2184 CC इंजन दिया गया है।यह 2184 सीसी इंजन 130hp की पावर और 300nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एस की स्पीड क्या होगी?
महिंद्रा स्कॉर्पियो एस की स्पीड के बारे में बात करे तो यह 189 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जा सकती है।इसे 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मात्र 13 सेकंड का समय लगता है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एस का कितना रहेगा माइलेज?
महिंद्रा स्कॉर्पियो एस का माइलेज 16.46kmpl रहेगा।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एस की कीमत क्या रहेगी?
महिंद्रा स्कॉर्पियो एस के (एक्सेस-शोरूम) में इसके प्राइस 13.25 लाख रुपए से शुरू होकर और टॉप मॉडल की कीमत 17.06 लाख रुपए तक होती है।इसे आप 3,20,000 रुपए के पेमेंट पर इस गाड़ी को खरीद सकते हैं।बाकी बचे पैसे 5 साल के अंदर 27,857रु की किस्त देकर भर सकते हैं।