Volkswagen Taigun पर 1.46 लाख तक का महा डिस्काउंट सीमित समय के लिए
नया साल आने की ख़ुशी में फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में अपनी गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने के लिए बेहतरीन छूट लेके आया है। अब साल के अंत में टाइगुन पर भारी डिस्काउंट देने वाला है। फॉक्सवैगन ने कुछ में पहले ही भारतीय बाजार में अपनी फॉक्सवैगन टाइगुन के दो विशेष संस्करण जारी किए, जिनको साउंड एडिशन और ट्रल एडिशन कहा जाता है।
इसके वैरिएंट्स और कलर्स
कार को को पांच रंग और दो वैरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके सारे कलर्स यूनिक और रॉयल लुक देते है । इसके खास ट्रेल एडीशन में 3 और कलर्स का विकल्प मिलता है ।यह एक 5 सीटर SUV है और इसमें 385 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसके अनेक कलर ऑप्शन, खरीदने वाले को चॉइस करने में ऑप्शन देता है |
कार के बेहतरीन फीचर्स
अगर हम सुविधाओं की बात करें तो इसे 10 इंच टच स्क्रीन के साथ एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिली है । सभी पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं एनसीएपी की तरफ से इस 5 स्टार रेटिंग मिलती है। कार में सेफ्टी फीचर का ख़ास ध्यान रखा है इसलिए ये फॅमिली की पहली पसंद बानी है |
वाहन प्रीमियम ऑडियो सिस्टम के साथ प्रीमियम कनेक्टेड तकनीकों, मोबाइल वायरलेस चार्जिंग, हवादार सीटें, सिंगल सनरूफ, परिवेश प्रकाश व्यवस्था, और प्रीमियम चमड़े की सीटों से सुसज्जित है।
जानते हैं इसके इंजन के बारे में
इसको दो टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है तथा साथी 7DTC ट्रांसमिशन की सुविधा भी उपलब्ध है। 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 115 बीएचपी और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 150 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
गुण | जानकारी |
प्राइस रेंज | 11.62 लाख से 19.76 लाख |
वैरिएंट्स | डायनामिक लाइन, परफॉरमेंस लाइन |
कलर्स | 5+2 |
बूट स्पेस | 350 लीटर्स |
सेफ्टी फीचर्स | 6 airbags, ESC, TPMS, रियर-व्यू कैमरा |
कम्पटीशन | हुंडई क्रेता
MG एस्टर हौंडा Elevate किआ सेल्टोस स्कोडा कुषाक |
कार की ऑन रोड प्राइस क्या है
फॉक्सवैगन टाइगुन की कीमत भारत में 13.53 लाख रुपए से 22.98 लाख रुपए तक जाती है। इसकी टेल एडिशन की कीमत 16.30 लाख रुपए और साउंड एडिशन की कीमत 16.33 लाख रुपए तक है। अब इस साल के अंत तक टाइगुन पर 1.46 लख रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कार पर डिस्काउंट केवल 31 दिसंबर 2023 तक है।
छूट के बारे में निम्नलिखित जानकारी यहां दी गई है –
ऑफर्स | कीमत |
कॅश डिस्काउंट | 40,000 तक |
एक्सचेंज बोनस | 40,000 तक |
कॉर्पोरेट बेनिफिट्स | 30,000 तक |
स्पेशल बेनिफिट्स | 36,000 तक |