Hyundai ने भारत मे अपनी Hyundai Alcazar New Model को लौंच कर दिया है,इसे दो इंजन विकल्प पेट्रोल और डीज़ल के साथ भारतीय बाजार मे उतारा गया है। नई 2021 Hyundai Alcazar की शुरूआती कीमत 16.30 लाख रखी गईं है,Hyundai Alcazer मे कुल दो सीट वेरिएन्ट्स मे उपलब्ध है, एक है 6 सीटर और दूसरा सेवन सीटर।
इंजन और ताकत
Hyundai Alcazar मे आपको काफी इंजन वेरिएट्स मिलते हैं, लेकिन 2 मुख्य इंजन वेरिएट्स के बारे मे हम आपको बताये तो इसमें 2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 156BHP का पावर बनाता है और 191NM का टोर्क़ ज़ारी करता है, और इसके दूसरे विकल्प मे 1.5लीटर डीज़ल इंजन दिया गया है जो 113BHp की पावर बनाता है और 250NM का टोर्क़ ज़ारी करता है।
दोनों ही इंजन विकल्पोँ मे 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटो टोर्क़ कन्वर्टर्स गियरबॉक्सेस के विकल्प दिए गए हैं।
फीचर्स
इंटीरियर फीचर्स
अगर फीचर्स की बात की जाए तो Hyundai Alcazar फीचर्स की भरमार मुहैया कराता है,Hyundai Alcazer मे एक 10.25 इंच का टच इन्फॉटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो एंड्राड ऑटो और एप्पल car प्ले को सपोर्ट करता है,इसमें आपको ब्लूलिंक कनेक्टविटी मिलती है, इसके अलावा पनोरेमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड अगली सीट्स,360° डिग्री कैमरा,फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,
ड्यूल टोन इंटीरियर थीम,अम्बियंट लाइटिंग सिस्टम,दूसरे रोव मे फुल साइज वाले आर्म रेस्ट कप होल्डर्स के साथ,ड्राइव मोडस, ट्रैक्शन कण्ट्रोल मोडस,पावर्ड ड्राइवर सीट,वायरलेस चार्जिंग और रिमोट इंजन स्टार्ट फंक्शन आदि फीचर्स (सुविधाएं) Hyundai Alcazar मे दी गईं है।
एक्सटीरियर फीचर्स
Hyundai Alcazar इलेक्ट्रिक फीचर्स की बात करें तो इसकी हेडलाइट मे LED पोजीशनिंग लैंप्स,क्रेसेंट ग्लो LED DRLs,LED फोग लैंप्स,दोनों तरफ 3 बीम LED हेडलैंप्स,डार्क क्रोम एक्सटीरियर सिग्नेचर केसकडिंग ग्रिल,पीछे की तरफ हनी कॉम्ब(शहद के छत्ते) से प्रेरित LED टेल लैंप्स,साइड फुट स्टेप्स,462mm के R18 डायमंड कट एलाय (पहिये),ट्विन् टिप एक्हॉज़स्ट,,पिछले हिस्से मे ऊपर की तरफ शार्क फिन एंटीना और हाँ इसमें एक और यूनिक फीचर इसके ORVM कांच के निचे पड़ल लैंप्स दिए गए हैं जिससे hyundai लोगो वाला प्रोजेक्टर दिया गया है।
इसका व्हीलबेज़ 2760mm का है जिसके बारे मे Hyundai का कहना है के ये सबसे लम्बा व्हीलबेज़ है।
सेफ्टी फीचर्स (सुरक्षा उपकरण)
Hyundai Alcazar मे आपको 6 एयरबैग्स, VSM (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट),ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिल्टी कण्ट्रोल), HAC (हिल असिस्ट कण्ट्रोल),रियर डिस्क ब्रेक्स,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (Highline), SVM सराउंड व्यू मॉनिटर, ड्यूल पार्किंग असिस्ट।
कीमत
Hyundai Alcazar Prestige 7 seater Petrol Price
Hyundai Alcazar Prestige 7 Seater जो के 1,999cc के petrol इंजन और मैन्युअल ट्रांसमशन मे साथ आती है और यह SUV car 14.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है ,इस Prestige 7 seater petrol की कीमत एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 16,44,400 रखी गई है और इसका RTO टैक्स 1,64,440 है, इसके आलावा इसका आपको 92,635 रूपये मे Hyundai Alcazar Insurance मिल जायेगा मे और इन सब रकम को मिला कर Hyundai Alcazer की ऑनरोड नई दिल्ली की कीमत 19,17,919 रुपये हो जाती है।
Hyundai Alcazar Prestige 7 Seater Diesel Price
Hyundai Alcazar Prestige 7 Seater Diesel एक 1,493cc के इंजन और मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली SUV car की कीमत एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 16,85,300 रूपये रखी गई है और इसके बाद इसमें 2,19,089 रूपये का RTO टैक्स लगता है और 74,778 रुपए का Hyundai Alcazar Insuarance मिल जाता है इसके आलावा इस car पर 16,853 रूपये का अन्य खर्च लगता है और इन सब टैक्स, insuarance और अन्य खर्चो को मिला कर Hyundai Alcazar Prestige 7 Seater Diesel की कीमत ऑनरोड नई दिल्ली के हिसाब से 19,96,020 रपये की पडती है और यह SUV car 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे देति है।
Hyundai Alcazar Prestige 6 seater Diesel Price
यह car 1,493cc के इंजन और मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है और यह मेल इस SUV car को माइलेज प्रदान करता है 20.4 किलोमीटर प्रति लीटर का।
अगर बात की जाए Hyundai Alcazar Prestige 6 seater Petrol विकल्प की कीमत तो इसकी एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से कीमत 16.68 लाख से शुरू होती है है और RTओ चाहर्जेज़,Insurance एयर बाकी टैक्स को मिलाने के बाद कीमत ऑनरोड नई दिल्ली के हिसाब से 20 लाख के आसपास तक पहुँचती है, हालांकि हमें इसके तमाम चार्जेज़ की सही जानकारी नहीं मिल पाई है लेहाज़ा हम इसमें शामिल नहीं कर पाए इस कारणवर्ष आपसे माफ़ी😥 चाहते हैँ।
Hyundai Alcazar Platinum 7 seater Diesel Price
इस Hyundai Alcazar नामक SUV Car 1,493cc के diesel इंजन के साथ आती है और इस मेल के साथ 20.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है, यह कंपनी को Top Selling Alcazar Car वेरिएन्ट है।
अगर कीमत की बात करें तो Hyundai Alcazar Platinum 7 seater diesel वेरिएन्ट एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 18,76 लाख से शुरू होती है वहीँ RTO चार्जेज और car Insuarance को मिलाने के बाद कुल कीमत यानि ऑनरोड नई दिल्ली के हिसाब से इस car की कीमत 22.29 लाख तक और शायद इससे ज़्यादा तक पहुँचती है।
Hyundai Alcazar Platinum 7 seater Petrol Price
अगर बात की जाए Hyundai Alcazar Platinum 7 seater diesel की तो यह एक petrol वेरिएन्ट है इसके ठीक ऊपर दिखाई गई Alcazar car का अउ दोनों ही Alcazar Cars मे सबसे ज़्यादा बेचीं जाने वाली cars हैँ। अगर बात की जाए Hyundai Alcazar Platinum 7 seater diesel की तो इसमें आपको 1,999cc का Petrol इंजन मिलता है मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ और इस मेल के तहत इस car मे आपको माइलेज मिलता है लगभग 14.5 कीकोमीटर प्रति लीटर का जो के ऊपर दिखाई गई diesel car से कम दलहन को मिलता है।
अगर बात की जाए Hyundai Alcazar Platinum 7 seater Petrol विकल्प की एक्सशोरूम कीमत की तो यह car आपको लगभग 18.39 की शुरूआती कीमत ओर मिलती है हालांकि RTO, Car Insuarance और अन्य टैक्स वगैरह के बाद यह car आपको 22.20 लाख तक की ऑनरोड कीमत पर नई दिल्ली मे मिल जाती है।
Hyundai Alcazar Signature / SignPrice Dual-tone Petrol Price
अगर बात की जाए Hyundai Alcazar Signature Petrol वेरिएन्ट की तो इसमें आपको दो अलग अलग वेरिएट्स मिलते हैँ जिनमे Alcazar Signature और Alcazar Signature Dual-Tone शामिल हैँ, इन फोनो विकल्प मे रंग के आलावा कोई भी फर्क नहीं दीखता है,दोनों मे ही आपको 1,999cc का Petrol इंजन मिलता है और मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलता है और इस मेल के साथ यह दोनों SUV cars सक्षम हैँ 14.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मुहैया कराने मे।
अगर बात की जाए Hyundai Alcazar Signature सीरीज की कीमत की तो सामान्य Alcazar Signature वेरिएन्ट की कीमत एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 18.84 लाख से शुरू होती है वहीँ Alcazar Signature Dual-Tone विकल्प की एक्ससोरूम नई दिल्ली मे कीमत 18.99 लाख से शुरू होती है।
हालांकि RTO चार्जेज़, Car Insurance और अन्य खर्च के बाद इनकी कीमतों मे बधाव हो जाता है जो हर वाहन का एक समान हिस्सा होता है,सामान्य Alcazar की ऑनरोड नई दिल्ली के हिसाब से कीमत 21.93 लाख हो जाती है वहीँ Alcazar Dual-Tone विकल्प की कीमत लगभग 22 लाख तक पहुँचती है।
पोस्ट मे हमने Hyundai Alcazar के सिर्फ कुछ मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएट्स की कीमत की जानकारी दी है और लेकिन हम कोशिश करेंगे के और वेरिएट्स की कीमत जानकारी भी इसमें दी जाए, लेकिन फिर भी आप अन्य आटोमेटिक वेरिएट्स ओर एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से जानना चाहते हैँ तो आप तो CarWale पर जा कर जानकारी ले सकते हैँ। |