![]() |
जानें कैसी है संजय दत्त की ये Luxury Car |
बॉलीवुड सुपरस्टार्स के पास पैसे की कमी नहीं होती और ये एक्टर्स अपनी शान के हिसाब से ही शानदार बँगले और प्रॉपर्टीज के मालिक होते हैँ जिनमे कार का भी बहुत बड़ा रोल माना जाता है, और कार हर बॉलीवुड कलाकार की पहचान बनती जाती है, वैसे ही बॉलीवुड के मुन्ना भाई यानि संजय दत्त साहब भी अपनी शानदार कार को ले कर चर्चित रहते हैँ।
वैसे तो संजय दत्त साहब के कार कलेक्शन मे फिलहाल कुल पांच cars हैँ जिनमे Audi R8,Range Rover Vogue,Ferrari 599 GTB और Rolls Royce Ghost शामिल हैँ और यही वो कार है जिसके बारे मे आपको हम आज बताने वाले हैँ।
अगर बात की जाए Rolls Royce कम्पनी की तो ये बड़ी सेलिब्रिटीज और राजे रजवाड़ों के शान मानी जाती है और इन हस्तियों के सिवा कम्पनी और किसी अमीर को भी अपनी cars नहीं बेचती हैँ, कम्फर्ट और सुविधाओं मे इस सिअन्य की cars का कोई मुक़ाबिला नहीं है इसी वज़ह से ज़्यादातर अमीर लोग Rolls Royce की ही कार लेना पसंद करते हैँ।
ये भी पढ़ें :-> जानें कैसी है ये देढ़ करोड़ की car जिसका नाम BMW X5 है
यह कार Rolls Royce Ghost संजय दत्त साहब ने साल 2011 मे खरीदी थी,कम्पनी की और cars की तरह इसमे भी आपको ग्रिल, बोनट का बिच वाला हिस्सा और लोगो क्रोम फिनिश मे मिलता है, कंपनी का सिग्नेचर हेडलाइट और प्रीमियम नंबर प्लेट मिलता है।
अगर इंजन और पावर फिगर्स की बात करें तो इसमें आपको 6.6 लीटर (6,750cc) का ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो के 560bhp का पावर बनाता है 5,250rpm पर और टॉर्क बनाता है 820nm का 15,000rpm पर, इस इंजन के साथ यह कार 6.33 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज परफ़ान करती है,और कार की कीमत फिलहाल 2.50 करोड़ एक्सशोरूम. नई दिल्ली के हिसाब से रखी गई है।
ये भी पढ़ें -> Ranbir Kapoor Car Collection 2023 in hindi