खबर की व्याख्या : Brock Lesnar Car Collection 2023 in Hindi |
हमने कुछ दिनों से Celebrity Collection सीरीज शुरू की है जिसमे हमने पहले आपको बॉलीवुड स्टार्स का कार कलेक्शन के बारे मे बताया था लेकिन आज हम आपको एक WWE रेस्लिंग स्टार के के कार कलेक्शन के बारे मे जानकारी देने वाले हैँ, यह वो स्टार है जिसने अंडरटेकर की 20 साल की रेस्टलेमाना स्ट्रीक को तोड़ा था, हाँ हम brock lesnar के कार कलेक्शन की बात कर रहे हैँ।
Brock Lesnar WWE सुपरस्टार तो हैँ लेकिन ये पूर्व UFC चैंपियन भी रह चुके हैँ, वैसे तो Brock lesnar के रुतबे के हिसाब से कार की बात करना अजीब लग सकता है क्यूंकि Brock lesnar एक बड़े WWE सुपरस्टार हैँ और इनके पास प्राइवेट जेट जैसी महंगी चीज़ेँ उपलब्ध हैँ जो के इन्हें WWE खुद मुहैया कराती है, इसके आलावा इनके प्राइवेट जेट के मैंटेनेंस का सारा खर्चा भी WWE ही उठाती है,मगर क्यूंकि WheelsHindi कार और बाइक के बारे मे नई खबरें बताने मे कार्यरत है तो इसी वजह से हम आपके लिए Brock Lesnar Car collection 2023 in Hindi नामक ये आर्टिकल आपजे लिए लाये हैँ।
अभी कुछ दिनों पहले ही WWE और फॉर्मर UFC चैंपियन Brock lesnar ने WWE सुपरस्टार स्टोनकोल्ड स्टीव औस्टिन को एक इंटरव्यू के दौरान ये बताया था के उनके अंकल ने उन्हें साल 1978 वाली Dodge Power Wagon उपहार के तौर पर Brock Lesnar को दी थी,चर्चा के दौरान Brock lesnar ने बताया के उनके पिता ने उस कार के मैगनम V8 इंजन को हटा कर “कंमिंस मोटर” डाल कर RAM 250 मे कन्वर्ट कर दिया था।
Brock Lesnar Car Collection 2023 in Hindi
अन्य बदलाव जो इस 4 व्हीलर मे किये गए उनमे LMC द्वारा ससपेंशन का एयरलिफ्ट किया जाना,क्वाड कैब 4 डोर मॉन्स्टर ट्रक बनना और कारगो बेड पर एक होल्डर लगाना शामिल है,इन किये गए बदलावों के बाद अब यह वाहन एक साल 2014 का RAM पिकअप ट्रक मे बदल दिया गया हो,ये तो बात रही डिज़ाइन की चलिए अब इसके इंजन, पावर फिगर्स और और कीमत की चर्चा करते हैँ।
Brock Lesnar Car Collection 2023 in Hindi
इस मॉन्स्टर पिकअप ट्रक में आपको 5.9 लीटर (लगभग 5,900cc के आसपास) का कंमिंस टर्बो डीजल इनलाइन 6 इंजन मिलता है जो 245bhp का पावर बनाता है और 684 न्यूटन मीटर्स का टॉर्क़ बनाता है,इसके साथ ही इस मॉन्स्टर पिकअप ट्रक मे आपको 6 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है, इस मेल के बाद नतीजतन यह मॉन्स्टर पिकअप ट्रक 193 किलोमीटर प्रतिघण्टा की टोस्पीड को प्राप्त कर लेता है, फिलहाल मिली गई जानकारी के हिसाब से Dodge Power wagon 1978 की कीमत 26,000 अमेरिकन डॉलर्स है जो भारत मे 21,50,660 रूपये बनते हैँ।
यह कार ब्रांड Chevrolet भारत मे कभी अपनी कार्स बेचा करता था, इसकी भारत मे सबसे प्रख्यात कार Chevrolet Tavera थी, यह भी एक प्रीमियम कार ब्रांड है, वहीँ अगर बात की जाए brock lesnar की Chevrolet Suburban Premier की तो यह 3 रोव वाली एक 7 सीटर SUV कार है,यह कार फॉर व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है, इस कार मे कम्फर्ट के तौर पर 8 वे एडजस्टेबल पावर ड्राइवर सीट मिलती है।
Brock Lesnar Car Collection 2023 in Hindi
इस कार Chevrolet Suburban Premier मे आपको 5.3 लीटर (लगभग 5,300cc) का इकोटेक – 3 V8 इंजन मिलता है जो 355bhp का पावर बनाता है और 519 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाता है, इस कार मे 6 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है, इस मेल से नतीजतन 144 किलोमीटर प्रति घंटा की टोस्पीड मिलती है और यह कार 0 किलोमीटर प्रति घंटा से 96 किलोमीटर प्रति घंटा तक की गति को मात्र 7.8 सेकंण्ड्स मे प्राप्त कर लेती है।
Brock Lesnar Car Collection 2023 in Hindi
यह कार Brock Lesnar के पास फुल ब्लैक कलर मे उपलब्ध है जो के एक माफिया कार से कम नहीं लग रही है, इस कार मे आपको 134.1mm का व्हीलबेज़ मिलता है जिससे बम्पर्स पर लगने के बाद कार के निचले हिस्से मे सामान के ट्वीटने का खतरा कम हो जाता है, अगर कीमत की बात की जाए तो अमेरिकी बाजार मे इस कार यानी Chevrolet Suburban Premier की कीमत 62,000 अमरीकी डॉलर रखी गई है जिसका कन्वर्शन करने के बाद फिलहाल भारत मे 51,25,186 रुपय बनती है।
3. Jeep Wrangler (Modified) | Brock Lesnar Car Collection 2023 in Hindi
Brock Lesnar के कार कलेक्शन मे अगली कार Jeep Wrangler है, जी हाँ ये वही कार है जिसके डिज़ाइन का कॉपी राइट खरीद कर महिंद्रा ने अपनी भौकाली 4×4 थार suv कार लॉन्च की थी,यह WWE स्टार Brock Lesnar की Jeep Wrangler एक कस्टमर मॉडिफाइड कार है जिसे “वेल्स कस्टम्स” द्वारा मॉडिफाई किया गया है, वेल्स कस्टम्स कार्स की ऑफरअडिंग कैपेबिलिटीज को बढ़ाने के लिए जानी जाती है, इस कार के मुख्य बदलावो में 24 इंच के बड़े पहिये और ऑफरोडिंग स्पेशल टायर्स शामिल हैँ।
इसके आलावा Brock Lesnar की मॉडिफाइड Jeep Wrangler मे कस्टमर बिल्ड टॉप रूफ यानी ऊपर की छत (क्यूंकि कंपनी की तरफ से आने वाली रिक्शा जैसी कपड़े वाली छत की बजाये) अलग से मज़बूत बनवाना, लाइट बार्स,रैस्ड (ऊपर उठे हुए) ससपेंशयंस दिए गए हैँ जिससे ऑफरोडिंग के लिए कार का ग्राउंड क्लियरन्स (यानी कार की सतेह और ज़मीन के बिच का फासला) बढ़ाया जा सके, इन बदलावों को Brock lesnar ने अंजाम दिया है, इसके आलावा इस कार मे फॉर्मर UFC चैंपियन ने “अमेरिकन आउटलो” द्वारा कार फेंडर्स लगवाये हैँ जिससे कार के फ्रेम को मड़ और धुल मिट्टी से बचाया जा सके।
Brock Lesnar Car Collection 2023 in Hindi
अगर इंजन की बात की जाए तो इस कस्टम Jeep Wrangler मे आपको 3.6 लीटर का V6 इंजन मिलता है जो के पावर बनाता है 285bhp का और 352 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाता है, Brock Lesnar की इस मॉडिफाइड Jeep Wrangler में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है, क्यूंकि यह कार एक ऑफरीडिंग SUV है तो इससे आप किसी स्पोर्ट्स कार जैसी टॉप स्पीड की उम्मीद तो रखेंगे नहीं, अब इस मॉडिफाइड Jeep Wrangler की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है वहीँ ये 0 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से 96 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड मात्र 6.1 सेकंण्ड्स मे प्राप्त कर लेती है और एक ऑफरोडिंग SUV के लिए यह आंकड़े बोहत अच्छे हैँ,अगर कीमत की बात की जाए तो इस कार की कीमत 45,000 अमरीकी डॉलर है जो के भारत मे 37,15,418 भारतीय रुपयों के बराबर है।
4. RAM 1500 TRX | Brock Lesnar Car Collection 2023 in Hindi
यह RAM 1500 TRX एक पिकअप ट्रक है, यह एक क्रू कैब पिकअप ट्रक है जो ज़्यादातर WWE सुपरस्टार्स की पहली पसंद रहा है, RAM 1500 TRX बिल्सीटिन ब्लैक हॉक शॉक सिस्टम के साथ आता है जो के TRX ट्रक्स के लिए ही बनाये जाते हैँ, यह ससपेंशन सिस्टम पथरीले इलाकों के लिए बेहतर विकल्प हैँ और साथ ही यह ट्रक रेगिस्तानी इलाकों मे भी ज़बरदस्त परफॉमेंस देने मे सक्षम है, क्यूंकि यह एक ऑफरीडिंग कार है तो उसमे 11.8 इंच का ग्राउंड क्लियरन्स दिया गया है।
Brock Lesnar Car Collection 2023 in Hindi
इस WWE सुपरस्टार Brock Lesnar की RAM TRX 1500 मे 6.2 लीटर के सुपरचार्जड हेमी V8 इंजन दिया गया है, यह इंजन 702bhp का पावर बनाता है और 881 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाता है, अगर ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें आपको 8 स्पीड आटोमेटिक शिफ्टेबल गियरबॉक्स मिलता है, इस TRX 1500 पिकअप ट्रक की टॉप स्पीड 190 किलोमीटर प्रति घंटा है वहीँ यह वाहन 0 किलोमीटर प्रतिघण्टा की से 96 किलोमीटर प्रतिघण्टा की स्पीड मात्र 4.5 सेकंण्ड्स मे प्राप्त कर लेता है।
Brock Lesnar Car Collection 2023 in Hindi
यह एक प्रीमियम पिकअप ट्रक है जो WWE सुपरस्टार्स का एक बेहद पसंदीदा पिकअप ट्रक है क्यूंकि यह पिकअप ट्रक काफी धाकड़ लुक के साथ आता है,
Brock Lesnar इस RAM TRX 1500 कार की कीमत 74,000 अमरीकी डॉलर है जो 61,18,320 भारतीय रुपयों के बराबर है, वैसे तो यह आंकड़े एक आम इंसान के लिए काफी ज़्यादा हैँ मगर मैं आपको बता दूँ के Brock Lesnar के कार कलेक्शन मे यह कार सबसे महंगी कार नहीं है, बल्कि इससे भी महंगी कार है जिसके बारे मे हम अब बात करने वाले हैँ, इसके ठीक निचे उस कार का वर्णन किया गया है।
Brock Lesnar जैसे दिग्गज रिसलर के लिए एक ऐसी कार होनी चाहिए जो इनकी पर्सनालिटी और आकार साथ मेल खाये और Cadillac Escalade एक ठीक वैसी ही SUV कार है, इसकी अगली ओर 3 फुट लम्बी LED लाइट्स दी गई हैँ जो रात के समय अंधकार को दूर करने मे समर्थ है, वहीँ इसमें आपको 22 इंच के एलाय व्हीलस (पहिये) दिए गए हैँ जो ऑफरोडिंग के लिए भी काफी बेहतर विकल्प है, सामने की तरफ एक बड़ी सी क्रोम ग्रिल देखने को मिलती है वहीँ इसमें हर जगह क्रोम का काफी ज़्यादा इस्तेमाल किया गया है।
Brock Lesnar Car Collection 2023 in Hindi
पूर्व यु एफ सी चैंपियन Brock Lesnar की Cadillac Escalede मे एक 6.2 लीटर का V8 इंजन उपलब्ध है जो 420bhp का पावर बनाता है और 570 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाता है, यह ज़बरदस्त SUV कार 10 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आती है, इस कार की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रतिघण्टा है वहीँ यह भी बताया जा रहा है के इस कार को 0 किलोमीटर प्रतिघण्टा की स्पीड से 96 किलोमीटर प्रतिघण्टा की स्पीड को प्राप्त करने मे 6.7 सेकंण्ड्स का वक्त लगता है, आपको यह बता दूँ के यह कार एक धाकड़ SUV कार है और प्रीमियम लुक देने मे कार्यरत है, इस कार को ज़्यादा टॉप स्पीड के लिए नहीं बनाया गया है।
Brock Lesnar Car Collection 2023 in Hindi
फिलहाल इस कार की कीमत 88,000 अमरीकी डॉलर है जो भारत मे 72,44,758 रूपये होते हैँ, यह कार brock lesnar के कार कलेक्शन की सबसे महंगी कार है, वैसे तो यह कीमत एक सुपरस्टार के लिए मामूली मालुम होती है क्यूंकि Brock Lesnar के कलेक्शन मे तो एक प्राइवेट जेट भी शामिल, है मगर जब कोई चीज पर्सनालिटी से मेल खा जाए तो कीमत नहीं देखि जाती, अगर हमारे यहाँ 72लाख रूपये मे किसी को कार खरीदने की कहा जाए तो वो दो दो टोयोटा फॉर्चूनर ही खरीदेगा, हाहा, मज़ाक कर रहा हूँ, लेकिन हमारे भारत मे ज़्यादातर लोग इस कीमत मे Mercedes, BMW, और Range Rover खरीदना ज़्यादा पसंद करेंगे।