दिन प्रति दिन भारत में SUV कार्स का बाजार गर्म होता जा रहा है उस हिसाब से हर car कंपनी ज़्यादातर अपनी SUV पर ही ध्यान दे रहीं हैँ और इसी से अब कम कीमत में भी SUVs मिल रही हैँ, इसकी शुरुआत Tata Punch ने की थी जिसकी शुरुआती कीमत 6 लाख एक्सशोरूम है, अब Hyundai भी इस रेस में कूदने वाला है अपनी Hyundai Exter के साथ।
Hyundai Exter क्या है?
दरअसल कंपनी अपनी नई SUV Hyundai Exter को लॉन्च जा रही है, इसका लॉन्च अब सिर्फ कुछ देर दूर है और अब कंपनी ने इसके एक्सटेरियर और इंटीरियर को फैन्स के सामने रख दिया है, आजकल वैसे ही Hyundai की कार्स का डिज़ाइन काफी शानदार होता जा रहा है उसी तरह Hyundai Exter भी काफी खूबसूरत दिखने वाली car होने वाली है, जिस तरह आप गूगल पर “WheelsHindi” सर्च करते रहते हैँ ठीक उसी गति से Hyundai अपनी कार्स के डिज़ाइन को अपग्रेड किये जाता है, हाल ही में कंपनी ने हार्दिक पंड्या को अपना ब्रांड एमबेसेडर बनाया है।
Hyundai Exter का इंजन, पावर फिगर्स और ट्रांसमिशन
इस Hyundai Exter SUV car में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल वंजन मिलेगा जो 82 ब्रेक हॉर्स पावर और 114 न्यूटन मीटर टॉर्क़ बनाने में सक्षम है, इसमें आपको एक CNG विकल्प भी मिलेगा जो 68 ब्रेक हॉर्स पावर और 95 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बना पायेगा, इस car में 5 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
लीक होने वाली तस्वीरों में आपको एक बड़ी सी डिस्प्ले यूनिट मिलती है जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कोनसोल और टच स्क्रीन मल्टी मीडिया कण्ट्रोल मिलता है बिलकुल किआ केयरन्स car की तरह, वहीँ जैसे के आप हिंदी भाषा को काफी पसंद करते हैँ इस वजह से कंपनी ने इसमें हिंदी भाषा का भी सपोर्ट दे दिया हउ जो की काफी बढ़िया चीज है, इस Hyundai Exter SUV car में तीन स्पोक और चमड़े की रिपेरिंग वाला मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलता है, इसके अलावा आपको समकोण आक़ार वाले AC वेंट्स, आटोमेटिक क्लाइंमेट कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल वगैरह इंटीरियर फीचर्स मिलते हैँ।
Hyundai Exter का डिज़ाइन और एक्सटेंरियर्स
अगर डिज़ाइन की बात की जाए तो आपको इसके ग्रिल के ठीक ऊपर “Exter” लिखा हुआ मिलेगा, क्यूंकि यह Hyundai की car है और इसके नाम के आगे H आता है तो इसके अगले LED DRL लाइट्स H आक़ार में और पिछली ब्रेक लाइट्स भी H आक़ार में ही मिलती हैँ,इसके ए पिलर पर आपको ORVM शीशे मिलेंगे, एक इंटीग्रेटेड स्पोयलर मिलेगा काफी ऊंचाई वाले स्टॉप लेम्प के साथ, द्विरंगीय एलाय व्हील्स मिलेंगे और साथ ही शार्क फिन एन्टेना भी मिलेगा, और हाँ यह car डिज़ाइन के मामले में Tata Punch को पीछे छोड़ ही देगी, क्यूंकि जहाँ Tata Punch Classic लुक्स के साथ आती है वहीँ Hyundai Exter एक रोबोटिक प्रकार की स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आती है।
ये भी पढ़ें : जल्द आ रही नई Mercedes Benz GLC, तस्वीरें हुई लीक
Hyundai Exter की लॉन्च डेट, वेरिएट्स और विभिन्न प्रकार की उपलब्धि
यह Hyundai Exter कुल नौ वेरिएँट्स में उपलब्ध होंगी जिनमें इ एक्स, इ एक्स (ओ), एस, एस (ओ),एस एक्स, एस एक्स (ओ) और एस एक्स (ओ) कनेक्ट वेरिएन्ट्स शामिल हैँ, इस Car को 10 जुलाई के दिन ऑफिसियल तौर पर लॉन्च किया जायेगा और फिलहाल इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है, इसकी प्रि-बुकिंग अमाउंट 11,000 रखी रखी गई है, यह car कुल नौ रंग विकल्पों में उयलब्ध मरै जाएगी जिनमें एटलस वाइट, कोस्मिक ब्लू, फाइरी रेड, रेंजर खाकी, स्टारी नाईट जैसे रंग विकल्प सामान्य हैँ वहीँ अन्य रंग जैसे की एटलस ब्लैक, कोस्मिक ब्लू और रेंजर खाकी एबीस ब्लैक के साथ उपलब्ध होंगे।