कुछ समय से TVS Raider ने 125cc के नेकेड बाइक श्रेणी में आतंक मचा रखा है और हाल ही में बजाज ने पल्सर की P लाइनप को भी लॉन्च किया था, अब इसमें Hero Motocorp भी कूदने वाला है, अब होगा भारतीय मोटरसाइकिल कम्पनिज के बिच घमासान युद्ध।
अब Hero देगा TVS Raider को टककर, नई 125cc नेकेड बाइक से | Hero’s new 125cc naked bike image leaked HindiNews
दरअसल bikewale ने एक नई Hero बाइक की तस्वीरें ज़ारी की हैँ, यह तस्वीरें तब ली गई थी जब इस नेकेड बाइक की टेस्टिंग की जा रही थी, इस दौरान बाइक के डिज़ाइन को केमोफ़लेज स्टीकर में देखा जा सकता है, अगर बात की जाए बाइक के डिज़ाइन की तो यह एक टिपिकल नेकेड बाइक की तरह दिखती है लेकिन यह एक प्रीमियम लुक के साथ आती है जिसके हेडलाइट और टेल लाइट वगैरह तमाम लाइटिंग सिस्टम को LED सेटअप में देखा जा सकता है, इसके अलावा इसमें आपको एक सिंगल पीस हैंडलबार दिख रहा है, इसके अलावा बाइक के अगले पाहियों में टेलीस्कॉपिक फोर्कस ससपेंशयंस और पिछले पहियों में एक मोनोशॉक ससपेंशन होने की अनुभूति हो रही है।
ये भी पढ़ें : 2023 Hero Karizma आ रही है वापस, तस्वीरें हुई लीक
अब Hero देगा TVS Raider को टककर, नई 125cc नेकेड बाइक से | Hero’s new 125cc naked bike image leaked HindiNews
अगर बाइक के पहियों की तरफ निगाह डाली जाए तो इस तो यह एलाय व्हील्स नज़र आते हैँ जिन पर दोनों तरफ ड्रम ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है, इसके अलावा सूत्रों का मानना है के इसमें आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कोनसोल मिलने वाला है, इन तस्वीरों के ज़ारी होने के बाद कुछ भरोसे मंद सूत्रों का मानना है के यह एक प्रीमियम 125cc नेकेड बाइक है, कुछ समय से Hero भारतीय बाजार पर काफी ध्यान देती हुई नज़र आ रही है, हाल ही में यह खबर Hero motocorp के बारे मे फैली थी के hero अपनी नई Karizma XMR 210 पर काम कर रही है, जी हाँ, और यह भी आपको पता होना चाहिए की Hero ने हाल ही में Hero ने Xtreme 160R 4V को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, Hero करिजमा XMR की जानकारी अगली खबर में आपको मुहैया कराएँगे, तब तक WheelsHindi साथ जुड़े रहें।