Mahindra के वाहन कई वैश्विक बाज़ारों में बेचे जाते हैँ और Mahindra Scorpio का डबल कैब वेरिएन्ट भी उसी प्रकार से वैश्विक बाज़ारों में बेचा जाता है, Mahindra Scorpio ऑस्ट्रेलियाई बाजार के लिए काफी महत्वपूर्ण वाहन है क्यूंकि ऑस्ट्रेलिया पिकअप ट्रक के मामले में काफी लाभदायक बाजार है, अब Scorpio डबल कैब वेरिएन्ट के फेसलिफ्ट के बारे में एक नया खुलासा सामने आया है।
Indian car news : वैसे हमने हाल ही में हमने Global News श्रेणी में एक खबर दी थी अंग्रेजी भाषा में जिसमें हमने ऑस्ट्रेलिया में पांच सबसे ज़्यादा बेचीं जाने वली कार्स के बारे में बताया था जिसमें तीन पिकअप ट्रक्स थे, इनमें टोयोटा Hilux और फोर्ड रेंजर जैसे वाहन शामिल हैँ, लेकिन उस फेहरिस्त में हमें कहीं भी Mahindra Scorpio पिकअप ट्रक मौजूद नहीं है, इसका मुख्य कारण ये है की mahindra ने अब तक इस पिकअप ट्रक कोई फेसलिफ्ट वेरिएन्ट नहीं पेश किया है,
लेकिन अब Mahindra Scorpio के डबल केबिन पिकअप ट्रक के बारे में कम्पनी ने एक बड़ा खुलासा किया है, Mahindra कम्पनी के वैश्विक प्रमुख श्री विजय नकरा ने बताया की आने वाली mahindra Scorpio पिकअप ट्रक में फोर व्हील ड्राइव सिस्टम (4WD) उपलब्ध कराया जायेगा, अभी हाल ही में हमने आपको बताया था की Mahindra ने XUV 700 को ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च कर दिया है, अब आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा की इस पिकअप ट्रक के facelift को लॉन्च कब किया जायेगा? तो Mahindra के वैश्विक प्रमुख ने इसका भी खुलासा करते हुए ये बताया की Mahindra Scorpio UTE यानी Mahindra Scorpio Pickup Truck Facelift को साल 2027 तक में ऑस्ट्रेलियाई बाजार में लॉन्च किया जायेगा।
इसके इंजन के बारे में फिलहाल ज़्यादा जानकारी साँझा नहीं हो पाई है, हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई बाजार में मिलने वाले Mahindra Scorpio पिकअप ट्रक को 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया था,
ऑस्ट्रेलिया में फिलहाल मिल रहे Mahindra Scorpio Pickup Truck में 2.2 लीटर का टर्बो चार्ज्ड डीज़ल इंजन मिलता है जो 129 किलोवाट्ट यानी 172 ब्रेक हॉर्स पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाता है और क्यूंकि यह एक पिकअप ट्रक है तो इसमें आपको 510 किलोग्राम की पायलोड कैपेसिटी मिलती है, मगर ऑस्ट्रेलिया में किसी भी चार पहिया वाहन को सबसे पहले इसकी (towing capacity) खींचने की क्षमता से देखा जाता है, इस पिकअप ट्रक में 2,500 किलोग्राम तक के वज़नी की (towing capacity) वाहन को खींचने की क्षमता है।