BMW S1000 RR कंपनी की सबसे महंगी स्पोर्ट्स बाइक है, इसे सुपर स्पोर्ट्स श्रेणी की बाइकस में गिना जाता है, इसके स्पेक्स,फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी देंगे।
यह BMW S1000 RR कंपनी की एक काफी मशहूर बाइक है, KTM RC सीरीज या फिर Bajaj Pulsar सीरीज की तरह यह कोई आम स्पोर्ट्स बाइक नहीं है, यह एक सुपर स्पोर्ट्स बाइक है और समझदार लोग इस श्रेणी को काफी अच्छे से जानते हैँ, इस बाइक की प्रख्याति का आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैँ की इस बाइक को साल 2013 की ब्लॉकबस्टर “धूम 3” नामक बॉलीवुड फ़िल्म में भी दिखाया गया था जिसे अभिनेता अभिषेक बच्चन चलाते हुए दिखाई दिए थे।
पता नहीं क्यूं लेकिन BMW S1000 RR के हेडकीघट में थोड़ा अजीब डिज़ाइन देखने को मिलता है जिसमें इसकी एक आँख छोटी और गोलाकार में डी गई है जबकि दुअरी आँख बड़ी और अलग आकर में दी गई है, जी हाँ ऐसे ही इसे वर्णित किया जा सकता है, यह बाइक साल 2009 में लॉन्च हुई थी और तब से ले कर आज तक हर नये अवतार में इसी तरह के हेडकीघट का इस्तेमाल किया गया है, इसकी हेडलाइट्स, टेल लाइट्स, DRLs और टर्न इंडिकेटर्स अब LED में ही दिए जा रहे हैँ जो की प्रथम लॉन्च की तुलना में एक छोटा सा परिवर्तन गिना जा सजता है।
इस BMW S1000 RR में आपको कुल चार राइडिंग मॉडस दिए गए हैँ जिनमें रेन मोड़, रोड मोड़, डायनामिक मोड़ और रेस मोड़ आदि शामिल हैँ, अगर स्पेक्स, इलेक्ट्रॉनिक सुविधाओं और सुरक्षा उपकरनो की बात की जाए तो BMW S1000 RR में बाईडायरेक्शनल क्विक शिफ्टर, हिल स्टार्ट कण्ट्रोल, हैटेड ग्रिप्स, क्रूज कण्ट्रोल, स्लाइड कण्ट्रोल फंक्शन के साथ आने वाला ट्रैक्शन कण्ट्रोल, लॉन्च कण्ट्रोल, स्लाइड असिस्ट के साथ एबीएस और पिट लेन लिमिटर आदि स्पेक्स, सुविधाएँऔर सुरक्षा उपकरण दिए गए हैँ, इसके अलावा इस BMW S1000 RR में स्मार्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।
अगर इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको 999cc का 4 सिलिंडर वाला BS6 कम्पलाइंड इंजन मिलता है जो 206.51 ब्रेक हॉर्स पावर बनाता है 1,350 आरपीएम पर और 113 न्यूटन मीटर्स का टॉर्क़ बनाता है 11,000 आरपीएम पर , इसमें आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है और ARAI द्वारा प्रमाणित है की यह Superbike 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है, इसमें आपको 16.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, अगर माइलेज और कैपेसिटी का हिसाब लगाया जाये तो ये कहा जा सकता है की एक बार फूल टैंक होने पर आप 264 किलोमीटवर का सफर तय कर सकते हैँ, BMW S1000 RR 303 किलोमीटर प्रतिघण्टा की टॉप स्पीड तक पहुँच सकती है।
क्यूंकि BMW S1000 RR एक स्पोर्ट्स बाइक है तो सिर्फ इंजन मायने नहीं रखता बल्कि टायर भी एहम किरदार अदा करता है, अगले पहिये में 70/120 सेक्शन का 23.6 इंची टायर दिया गया है वहीँ पिछले पहिये में 55/190 सेक्शन का 25.2 इंची टायर दिया गया है, अगर ब्रैकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके अगले पहिये में 320 एमएम का दुसक ब्रजेश दिया गया है है वहीँ पिचके पहिये में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसमें एल्युमीनियम K67 फ्रेम का उपयोग किया गया है जो की DB होल्डर्स द्वारा बनाई गई है, इस बाइक में DDC (Dynamic Damping Control) नामक खास तरह के एल्युमीनियम ससपेंशन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, इसके अलावा दोनों ही पहियों में एबीएस की सुरक्षा दी गई है।
यह BMW S1000 RR Sportsbike कुल तीन विभिन्न वेरिएन्ट विकल्पों में उपलब्ध हैँ, पहला है BMW S1000 RR Standard जिसकी कीमत 20.50 लाख रूपये, इससे ऊपरी वेरिएन्ट का नाम BMW S1000 RR Pro है जो 22.90 लाख रूपये की कीमत में मिल रहा है और आखिर में आता है सबसे प्रीमियम वेरिएन्ट यानी BMW S1000 RR Pro M Sport जिसकी कीमत 24.95 लाख रूपये है, अगर इसके स्पर्धकों की बात की जाए तो इसमें Honda CBR 1000RR-R Fireblade, Ducati Panigale V4, Kawasaki Ninja ZX 10R, Yamaha YZF R1 और Suzuki GSX 1300R Hayabusa जैसी खुंखार सुपर स्पोर्ट्स बाइकस की फेहरिस्त अपनी मौजूदगी ज़ाहिर करती हैँ जो की टॉप स्पीड और शुरुआती गति यानी इनीशियल पिकअप में काफी लाजवाब बाइकस हैँ जिन्हें ड्रैग रेस में भी उतारा जा सकता है।