कुछ अरसे से SUVs का भारतीय बाज़ारों मे शोरा है, पर ज़्यादा कीमत की वजह से SUVs को ज़्यादा पुश नहीं मिल पा रहा था, वहीँ बज़र मे एंट्री हुई एक नई श्रेणी की जिसका नाम compact SUV दिया गया,यह श्रेणी वाली SUV cars आपको कम कीमत मे बेहतरीन फीचर लिस्ट और सड़क पर नावाबी अंदाज़ मे मौजूदगी भारतीय आवाम मे उत्साह पैदा करती है, और अब कुछ समय से भारत मे compact SUVs की मांग बहुत तेज़ी से बढ़ रही है।
फ़िलहाल Nissan, Mahindra, MG, Kia और Jeep जैसी कंपनियों का कहना है के इनकी बिकरी का 90% हिस्सा SUV से ही बना है।
तो आज हम आपको July 2021 मे 5 सबसे ज़्यादा बिकने वाली Compact SUVs के बारे मे बताएँगे जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।
1) Maruti Suzuki Vitara Brezza
भारतीय बज़ार मे जुलाई के दौरान सबसे ज़्यादा बिकने वाली Compact SUV की बात करें तो इसमें पहला नंबर Maruti Suzuki Vitara Brezza का ही आता है,इस साल 2021 मे इस Compact SUV की कुल बिकरी के आंकड़े 12,676 हैं जबके इसी माह पिछले साल कंपनी इस car के सिर्फ 7,807 यूनिट्स बेच पाई थी, अगर पिछले साल के आकडों और इस साल July 2021 के आंकड़ों की तुलना की जाए तो इस car की बिकरी मे लगभग 62% का विकास हुआ है।
Tata Nexon (टाटा नेक्सॉन)
फ़िलहाल Tata Nexon कंपनी की सबसे ज़्यादा बेचीं जानें वाली car है,Tata Nexon की बिकरी की बात की जाए तो जुलाई 2021 के दौरान 10,287 Compact SUVs बिकी हैं,कंपनी पिछले साल 2020 के जुलाई माह मे सिर्फ 4,327 वाहन बेच पाई थी,अगर पिछले साल से तुलना की जाए तो इसमें भी बिकरी के हिसाब से 62% का सुधार आया है, और हर महीने इसकी बिकरी के आंकड़े मानो बढ़ते ही जा रहे हैं,
शायद ये इस लिए भी हो सकता है के Tata Nexon की बनावट बेहद मज़बूती से की गईं है।
Hyundai Venue (हुंडाई वेन्यू)
Hyundai Venue के 8,185 वाहन इस साल July 2021 मे बिके हैं, पिछले साल जुलाई 2020 मे इस car के 6,734 वाहन बिक पाए थे जिसके चलते इस साल Compact SUV की श्रेणी मे Hyundai ने 28% का विकास दर्ज किया है, पिछले माह जून मे Hyundai Venue ने Kia Sonet को बिकरी के मामले मे पीछे छोड़ दिया और तीसरे क्रम पर Venue आ चुकी है।
Kia Sonet (किआ सॉनेट)
July 2021 मे 5 सबसे ज़्यादा बिकने वाली Compact SUV Cars की फेहरिस्त मे Kia Sonet चौथे क्रम पर आती है, बिकरी के आंकड़ों की बात की जाए तो इस साल July 2021 मे Kia Sonet के 7,675 यूनिट्स बिके हैं जबकि पिछले साल इसी माहे July मे Kia Sonet के सिर्फ 5,963 यूनिट्स बाइक थे इसके हिसाब से पिछले साल के मुक़ाबले इस साल इसकी बिकरी मे 29% का बढ़ाव देखने को मिला है।
Nissan Magnite (निसान मैगनाईट)
Nissan की बात करें तो पहले Nissan खो सी गईं थी भारतीय बज़ार से, मतलब कुछ साल से Nissan भारतीय बज़ार मे सुर्खियों मे नहीं होती थी, इसके पहले Nissan सिर्फ अपनी Nissan Micra (निसान माइकरा) के लिए जानी जाती थी भारतीय बज़ार मे लेकिन अब इस कंपनी को फिर से सुर्खियों मे देखा जा सकता है और वह Nissan Magnite की वजह से ही मुमकिन हो सका है,भारत 5 सबसे ज़्यादा बिकने वाली कम्पैक्ट SUV Cars की फेहरिस्त(July 2021) मे Nissan Magnite पांचवे क्रम पर आती है,
Nissan Magnite के July 2021 मे 4,073 यूनिट्स बिके हैं, और हाँ इस बार Nissan Magnite ने Renault Kiger (रेनॉल्ट काइगर) को पीछे छोड़ते हुए और इस टॉप 5 की फेहरिस्त से बाहिर करते हुए आगे बढ़ चुकी है,इस साल July महीने मे Renault Kiger सिर्फ 3,557 यूनिट्स ही बेच पाई है।