Top 3 sports bikes should have been launched in India,Read Full in hindi.
कई Sports bikes ऐसी होती हैँ जो असल मे अस्तित्व मे तो नहीं होती या फिर उन्हें कंपनी शोकेस तो करती है पर कुछ कारणों सर बिकने के लिए लॉन्च नहीं करती पर अगर उन्हें बाजार मे लॉन्च किया जाए तो उन्हें बेहद पसंद किया जा सकता है खास कर अगर बात भारतीय बाजार की बात करें तो, आज हम आपको कुछ ऐसी ही bikes के बारे मे बताने जा रहे जिनके बारे मे हम सोचते हैँ तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और ऐसी ही खबरे पढ़ने के लिए Google पर WheelsHindi.com सर्च करें और हमारे साथ के साथ जुड़े रहे।
ये भी पढ़े : ये हैँ दुनिया के सबसे सस्ते हेलीकाप्टर
Bajaj Pulsar RS 400 : Top 3 sports bikes should have been launched in India Hindi
Bajaj Pulsar SS 400 (RS 400) : Top 3 sports bikes should have been launched in India Hindi
आपको यह हो रहा होगा की Pulsar RS सीरीज मे की पहली bike Pulsar RS200 और एक मात्र bike है लेकिन आप ग़लत सोच रहे हैँ, Pulsar RS सीरीज की पहली bike Bajaj Pulsar RS 400 है जिसे अभी तक भारतीय बाजार या किसी अन्य बाजार मे बिक्री के लिए ऑफिसियली लॉन्च नहीं किया गया,इस bike को ऑटो एक्सपो 2014 मे bajaj ऑटो ने शोकेस किया एक और 400cc pulsar विकेट के साथ जिसका नाम Pulsar CS 400 कहा गया था,लेकिन कंपनी ने इसकी जगह 400cc मे डोमिनार 400 को लॉन्च करना बेहतर समझा।
अगर इंजन की बात की जाए तो Bajaj Pulsar RS 400 मे भी आपको 373.2cc का सिंगल सिलिंडर 4 वाल्व DOHC लिक्विड कूलिंग के साथ देखने मिला था और ये वही इंजन है जो डोमिनार 400 और KTM Duke 400 मे मौजूद है,यह इंजन Duke 390 मे 43bhp का पावर प्रोडूसर करता है तो RS 400 मे भी कुछ वैसे पावर फिगरस दे सकता है।
ये भी पढ़ें : TVS Apache RTR 165 RP भारत में लॉन्च
यह bike आज से 7 साल पहले शोकेस की गई थी और इसका फर्स्ट इम्प्रैशन वीडियो कई यूट्यूबर्स ने बनाया था उनमे से एक आईएमअबाइकर ने भी अपलोड किया था जिसे हम यहाँ दिखा रहे हैँ
TVS Apache RR 200 In : Top 3 sports bikes should have been launched in India Hindi
200cc सेगमेंट मे एक ही TVS Sport bike उपलब्ध है और सिर्फ नेकेड श्रेणी मे है जिसका नाम TVS Apache RTR 200 4V है, ये अपने सेगमेंट की बेहतरीन bike है लेकिन ये कोई फुल Sports bike नहीं है, हाल ही मे एक नई स्पोर्ट्सबाइक tvs की तरफ से दलहन को मिली थी जिसका नाम TVS Apache RR 200 था और हाँ ये वही सीरीज की बाइक है जिसमे Apache RR 310 आती है जो कंपनी की फ्लैगशिप स्पोर्ट्स बाइक है,उसी को ध्यान मे रखते हुए TVS ने अपनी इस बाइक को 200cc सेगमेंट मे उतारा है लेकिन दिक्कत ये है के ये बाइक सिर्फ एयर सिर्फ ट्रैक रेसिंग के लिए है और अभी तक इसके बाजार मे बिकने के कोई आसार हमें नज़र नहीं आये हैँ, कंपनी ने साफ साफ कहा है के यह बाइक सिर्फ ट्रैक रेसिंग के लिए बनाई गई है, अगर ये TVS sport bike बाजार मे बिकने लगती है तो समझो 200cc सेगमेंट मे धूम मगा देगी पर अभी कंपनी की कोई मंशा नहीं है इसे बाजार मे बेचने की हा लेकिन आने वाले समय मे कंपनी इसका एक कमर्शियल प्रोडक्ट भी ला सकती है, वैसे तो इस बाइक मे TVS RTR 200 4V वाला ही इंजन देखने को मिलता है लेकिन इसको थोड़ा कस्टमाइज़ करने पर इसके पावर फिगरस और टॉप स्पीड मे बढ़ावा किया जा सकता है और ये कंपनी अच्छे तरीके से जानती भी है।
TVS RR200 का ऑफिसियल वीडियो
ये भी पढ़ें : 2022 Honda CBR 250RR मलेशिया मे हो चुकी है लॉन्च
Yamaha R25 : Top 3 sports bikes should have been launched in India Hindi
Yamaha की R सीरीज बहुत ही प्रख्यात सीरीज है पूरी दुनिया और भारत मे अपनी स्पोर्ट्स bikes को लेकर, इस R सीरीज मे कंपनी की ज़्यादातर सुपरस्पोर्ट्स bikes ही आती हैँ, लेकिन इसी सीरीज मे ऑफॉर्डबल कहलाई जाने वाली स्पोर्ट्सबाइक भी आती है जिसका नाम Yamaha R15 है, और आपको ये जान कर हैरानी हो सकती है के Yamaha R15 और Yamaha R3 के बिच कंपनी और कोई R सीरीज की बाइक आती ही नहीं है, जबकि MT सीरीज मे MT09 से लेकर बजट मे MT 15 और FZ सीरीज मे FZ 15 और FZ25 जैसी बाइकस आती हैँ मतलब 150cc से 250cc तक bikes उपलब्ध हैँ कंपनी के पास FZ और MT सीरीज मे पर कंपनी की सबसे प्रख्यात R सीरीज मे R15 (150cc) और R3 (300cc) के बिच कोई बाइक देखने को नहीं मिलती,कंपनी के पास एक इंजन उपलब्ध है 155cc का जो कंपनी MT 15 और R15 दोनों मे देती है पर कंपनी के पास 250cc का भी इंजन है जिसे अगर Yamaha इंडिया चाहे तो एक 250cc बाइक भी पेश कर सकती है भारतीय बाजार मे जिससे ग्राहकों को वैरायटी मिले Yamaha R डीएनए की, हमें लगता है के कंपनी को काम करना चाहिए R25 के ऊपर ताकि हर सेगमंट मे Yamaha की bikes बिक सके।
KTM RC 150 | KTM Duke 150 : Top 3 sports bikes should have been launched in India Hindi
हाल ही मे KTM ने दो bikes लॉन्च की थी 2 लाख के आसपास की कीमत मे जिनका नाम KTM RC 125 और KTM RC 200 है इसके आलावा कोअन्य के पास Duke 125 और Duke 200 है भारतीय बाजार मे बेचने के लिए,
पर अगर हम Duke 125 की कीमत की बात करें तो Duke 200 से करें तो Duke 125 कीमत 1,81,660 (एक्स शोरूम नई दिल्ली) है जबकि Duke 200 की कीमत 2,09,529 रुपये(एक्स शोरूम नई दिल्ली ) है अगर हम दोनों की कीमत की तुलना करें तो Duke 200 सिर्फ 27,869 के फर्क से ज़्यादा
मेहेंगी है Duke 125 से और जिस कीमत पर Duke 125 आती है उस कीमत से मे दूसरी कंपनीयों की 200cc bikes आ जाती हैँ जैसे के Pulsar NS 200 और Apache RTR 200,
हम किसी कंपनी को ट्रोल करना नहीं चाहते हम बस अपने विचार व्यक्त कर रहे हैँ के 125cc बाइक 1.88 लाख मे बहुत अलग बात हो जाती है।
वहीँ KTM की RC सीरीज की बात करें तो KTM की दो bikes आती हैँ एक ही रेंज मे जो पहली RC 125 और दूसरी हाई एन्ड RC 200 है,अभी(जिस वक़्त हम लिख रहे हैँ) KTM RC 125 की कीमत 1,99,130 (edit:नई कीमत 1.82 लाख) है जबकि KTM RC 200 की कीमत 2,34,594 है, अगर दोनों की कीमत की तुलना की जाए तो KTM RC 200 35,464 रुपये के फर्क से ज़्यादा महंगी है RC 125 से।
अब अगर कीमत मे इतना सा फर्क है और कंपनी सारे अच्छे फीचर कम पॉवरफुल इंजन के साथ देती है तो कंपनी को 125cc को हटा के 150cc कर देना चाहिए भले ही RC 150 और Duke 150 की कीमत बढ़ानी पड़े और RC 200 और Duke 200 के अंदर ज़्यादा फीचर देके कीमत मे और बढ़ाव करना पड़े, इस गपे को मिटाने के लिए ये भी करना चाहोये कंपनी को, आपको बता दे के Duke 125 और RC 125 की बिक्री दिन ब दिन कम होती जा रही हैँ और इसका कारण इसकी भारी कीमत के मुक़ाबले कम ताकतवर इंजन ही है अगर कंपनी इस गेप को पूरा करती है तो कंपनी को ज़्यादा मौके मिलेंगे और bikes बेचने के और ग्राहकों को भी वैरायटी और वैल्यू मिलेगी हर कीमत पर, हम आशा करते हैँ कंपनी इस पाए ध्यान दे, हम पहले ही बता चुके हैँ के हम किसी कंपनी या किसी इंसान दिल आज़ारी करना नहीं चाहते और हम किसी कंपनी की रिपोटशन को ठेस पहुंचना भी नहीं चाहते पर हम सिर्फ अपने विचार आपके सामने रख रहे हैँ।