एक समय पर छोटा हाथी के नाम से जाना जाने वाला मिनी पिकअप truck जिसका नाम Tata Ace गोल्ड अब हो चूका है भारत मे लॉन्च, दो वेरिएंट्स मे उपलब्ध है,Tata Ace Gold CX पेट्रोल वेरिएन्ट के सामान्य फ्लैट बेड वेरिएन्ट की कीमत 3.99 लाख है जबकि ज़्यादा सक्षम Tata Ace हाफ डेक लोड वेरिएँट की कीमत 4.10 लाख है ऑनरोड नई दिल्ली के हिसाब से।
भारतीय वाहन निर्माता कम्पनी Tata Motors ने अपनी पिकअप truck Tata Ace Gold को भारतीय बाज़ारो मे लॉन्च कार दिया है, ये Truck भारत देश मे बिक्री के मामले मे काफी क़ामयाबी हासिल कार चूका है और अब इसका फ्यूल इंजेक्टेड BS6 मॉडल भारत मे लॉन्च कर दिया गया है, भारत मे इसके सामान्य वेरिएन्ट जिसका नाम फ्लैट बेड है की कीमता Tata Motors ने 3.99 लाख INR ऑनरोड नई दिल्ली के हिसाब से रखी है जबकि इसके ज़्यादा सक्षम वेरिएन्ट जिसका नाम हाफ डेक लोड है उसकी कीमत 4.10 लाख INR ऑनरोड नई दिल्ली के हिसाब से रखी गईं है।
ये पिकअप truck अपनी श्रेणी का सबसे सस्ता पिकअप truck है आज भी, और कई साल से भारतीय बज़र मे राज करते हुए देखा गया है, अगर बात की जाए tata की तो आपको बता दें Tata Motors भारतीय कंपनी है और नॉ.1 कंपनी है कमर्शियल व्हीकलस की श्रेणी मे(व्यवसायी वाहन) और इसकी कई बड़ी सब्सिडीरिज पुरे विश्व मे मौजूद है।
इसमें आपको 694cc का ट्विन सिलिंडर(2 सिलिंडर वाला)BS6 फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है, अभी इस इंजन के पावर फिग के बारे मे कुछ पता नहीं चल पाया है पर कंपनी की माने तो यह इंजन 1.5 टन से ज़्यादा वज़न को कहीं भी लाने लेजानें मे सक्षम है,छोटा हाथी कहे जानें वाला Tata Ace Gold CX वेरिएन्ट 4 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।
क्यूंकि यह भी एक कमर्शियल व्हीकल(व्यवसाई वाहन) है तो इसका मुख्य इस्तेमाल फल, सब्ज़ी और अन्य अनाज आदि चीज़ों की हेराफेरी,फर्नीचर लाने लेजाने,पार्सल और कुरियर,एलपीजी सिलिंडर को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने और रेफ़्रेजिरेटेड ट्रांसपोर्ट जैसे कार्य मे मदगार साबित होगा, और यह पिकअप truck प्रधान मंत्री की आत्म निर्भर कार्य को बढ़ावा देता है।
यह वाहन Tata संपूर्ण सेवा के तहत कई सेवाएं और प्रोग्राम एवम् गारंटी के साथ आता है,जिसमे 24×7 रोडसाइड असिस्टेंस,Tata अलर्ट, Tata ज़िप्पी और 15 दिन एक्सीडेंट रिपेयर आदि सेवाये शामिल हैं।