2022 Mahindra Scorpio जल्द होंगी लॉन्च – HindiNews WheelsHindi
Contents
भारतीय कम्पनी Mahindra की सबसे प्रख्यात SUV Car Mahindra Scorpio काफी सालों से चली आ रही और बेहद पसंद की जाने वाली car है,क्यूंकि इस साल के जून महीने मे इसके 20 साल पुरे होने वाले हों लॉन्च से लेकर अब तक इस कारण अब इसका फेसलिफ्ट वेरिएन्ट लॉन्च होने वाला है, 2022 Mahindra Scorpio मे क्या खास होने वाला है ये जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ें।
इंजन और पावर
खबर के अनुसार 2022 Mahindra Scorpio मे कुल दो इंजन विकल्प देखने को मिलने वाले हैँ जिनमे पहला 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा और दूसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन होगा, ये भी बताया जा रहा है के डीजल इंजन वाली 2022 Scorpio के भी दो वेरिएन्ट होंगे जिनमे इंजन तो एक ही होगा पर ट्यूनिंग अलग अलग होगी।
2022 Mahindra Scorpio डीज़ल बेज़ मॉडल
2022 Mahindra Scorpio डीज़ल मॉडल के टॉप वेरिएन्ट मे 2.2 लीटर का इंजन होगा जिसके बारे मे ये कहा जा रहा है के ये इंजन 130bhp का पावर और लगभग 320nm का टॉर्क बनाने मे सक्षम होगा,ये वेरिएन्ट मे सिर्फ और सिर्फ 6 स्पीड मैन्युअल ट्रर्न्समीशन के साथ उयलब्ध होगा।
Mahindra Scorpio डीज़ल टॉप मॉडल
2022 Mahindra Scorpio डीज़ल टॉप मॉडल मे भी आपको वही 2.2 लीटर डीज़ल इंजन मिलेगा लेकिन इसकी ट्यूनिंग मे थोड़ा ज़्यादा तगड़े पावर फिगरस की उम्मीद है, बताया जा रहा है के ये इंजन 170bhp तक का पावर बनाने मे सक्षम होगा हालांकि हमें इसके टॉर्क की कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन ये आशा कर सकते हैँ के इस मॉडल मे आपको लगभग 350nm का टॉर्क़ देखने को मिल सकता है, इसके अलावा ये 4×4 SUV मे आपको दोनों ही 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलेगा।
2022 Mahindra Scorpio टर्बो पेट्रोल मॉडल
वेरिएन्ट मे आपको 2 लीटर (लगभग 2,000cc) का पेट्रोल इंजन मिलेगा हालांकि इसके पावर फिगर्स के बारे मे कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ये आशा की जा रही है के इस मॉडल मे आपको 160bhp का पावर मिलेगा।
2022 Mahindra Scorpio इंटीरियर्स
लीकड़ तस्वीरों के मुताबिक नई 2022 Mahindra Scorpio का डेशबोर्ड मे आपको काले रंग मे दिख रहा है वहीँ इसकी सीट्स ब्राउन (कत्थई) रंग मे देखने को मिलती है,इसमें आपको सनरूफ मिलता है हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है के पैनारोमिक सनरूफ मिलेगा या सादा मिलेगा पर ये अंदाजा लगाया जा सकता है के इसके टॉप मॉडल मे ज़रूर पैनारोमिक सनरूफ मिलने की सम्भावना ज़्यादा है।
इसके अलावा इसमें आपको 9 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा जो एंड्राइड आटो और एप्पल car प्ले के साथ आएगा और ये डिस्प्ले सारी जानकारी दिखा पायेगा,रूफ पर ही लगाए गए स्पीकर्स,ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कण्ट्रोल और चावी के बिना car मे जाने की सुविधा भी मिलेगी और इसके अलावा दूसरे रोव मे कप्तान सीटें भी डी जाने वाली हैँ।
2022 Mahindra Scorpio का डिज़ाइन और डायमेन्सन्स
खबर के अनुसार इस बार 2022 Mahindra Scorpio डायमेन्सन्स के लेहाज से फिलहाल मिलने वाली Mahindra स्कार्पियो से बड़ी होगी और इसका सीधा फायदा ये है के car के अंदर आपको ोेहले के मुक़ाबले ज़्यादा जगह मिलने वाली है,इस बार लेडर चसिस को नये अंदाज़ मे बनाया जा रहा है जिसके तहत car की राइड क्वालिटी मे सुधार होगा।
Update:
अब कुछ नई तस्वीरें सने आई हैँ जो निचे दिखाई जा रही हैँ और ये तस्वीरें रशलेन ने पब्लिक की हैँ