नई 2021 Royal Enfield Classic 350 जो “Bullet” के नाम से जानी जाती है 27 अगस्त को लॉन्च होने वाली है, इसमें आपको 349cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन मीलेगा जो 20.2Bhp का पावर और 27nm का टोर्क़ बनाने मे सक्षम होगा।
नई 2021Royal Enfield Classic 350 मे अगली तरफ आपको टेलीस्कॉपिक फोर्क और पिछली तरफ ट्विन(दो) शॉक अबज़ोर्बार ससपेंशयंस मिलेंगे जो फ़िलहाल बिक रहे मॉडल के समान हैं, यह 2021 Royal Emfield Classic 350 अथवा Bullet J प्लेटफार्म पर आधारित होगी।
अगर तब्दीलियों की बात करें तो इसमें आको कुछ ज़्यादा अंतर नहीं मीलेगा पहले के मुक़ाबले,2021 Royal Enfield Classic 350 “Bullet” मे आपको वही डिस्क ब्रेक्स आगे और पीछे की तरफ देखने को मिलेंगे और ड्यूल चैनल ABS भी पूराने 2020 रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 बुलेट वाला ही है।
पिछले मॉडल की तुलना मे सिर्फ एक ही बड़ा बदलाव देखने को मीलेगा और वो है इसका इंट्रमेंट कोंसोल, इस बार आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कोंसोले मीलेगा जो ट्रिपपर नेवीगेशन के साथ आएगा, फिलहल मिल रहे 2020 रॉयल इनफील्ड बुलेट मे आपको एनालोग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल रहा है,इसके अलावा बाइक के रंग और ग्राफिक्स मे बदलाव देखने को मीलेगा।
इसमें भी आपको एक गोलाकर हेडलाइट देखने को मिलेगी जो बहुत पहले से मिला करती है, लेकिन यह आशा की जा सकती है के नई 2021 मे LED लाइट सेटअप मीलेगा, और यह भी उम्मीद है की इस बार ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिले जो आजकल नई bikes मे हमें देखने को मिलती है।