BMW Motorrad ने 2021 एडिशन BMW R 1250 GS और BMW R 1250 GS Adventure को भारतीय बाजार मे लौंच कर दिया है,ये दो Bikes एडवेंचर टूरर (Adventure Tourer) की श्रेणी मे आती हैं और इनकी कीमत 20.45 लाख (ऑनरोड नई दिल्ली) से शुरू होती है,इस साल इनमें कई नये फीचर्स दिए गए हैं।
वैसे देखा जाये डिज़ाइन की तरफ तो ये पहले वाले BMW 1250 GS सीरीज की तरह ही दीखती है।अगर moneycontrol की माने तो
BMW Motorrad भारत के प्रसिडेंट विक्रम पवाह ने बताया के BMW की GS सीरीज bikes एडवेंचर टूरर श्रेणी मे बेहद बेहतरिन विकल्प है।
और यही नहीं बल्कि उन्होंने बताया के BMW GS सीरीज ना सिर्फ मोटोसाइकिल है पर ये एक रवैया(Attitude) है जो प्रेरित करता है लगातार प्रदर्शन,उपकरणों की एक प्रभावशाली श्रृंखला और अतुलनीय सवारी अनुभव जो के GS सीरीज की ख़ास बाते हैं।
विक्रम पवाह का कहना है के BMW की GS सीरीज bikes चुनौतियों के लिए बानी है, BMW GS रेंज सड़क और ऑफ-रोड सवारी के लिए सबसे बेहतरिन विकल्प है। यह जीवन बदलने वाले अनुभवों को संजोने, अधिक स्वतंत्रता और शुद्ध सवारी के आनंद के लिए आपका साथी है।”
अगर बदलाव (upgrades) की बात करें तो BMW R 1250 GS और R 1250 एवेंचर (Adventure Edition) bikes मे नई Swivelling हेडलैंप,हीटेड चालक सीट और पीछे की सीट मिलती है और 5 हीट सेटिंग्स के साथ आने वाली हीटेड ग्रिप जैसी सुविधाएं (features) मिलती है, और BMW R1250 GS एडवेंचर edition मे आपको भंडारण का डिब्बा (Storage compartment), enduro फुटरेट्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलता है।
इस बार BMW ने दोनो bikes BMW R 1250 GS और BMW R 1250 GS एडवेंचर मे प्रो रीडिंग मॉडस भी दिये हैं जिसमे डायनामिक,डायनामिक प्रो,इनड्यूरो और प्रो इनड्यूरो मॉडस आते हैं।
2021 BMW R 1250 GS bikes मे BMW इंटेग्रल ABS सिस्टम दिया गया है,यह सिस्टम अगली और पिछली ब्रेक्स को अपने हिसाब से एक साथ लगाता है जैसा के CBS ब्रैकिंग सिस्टम मे होता है।
BMW ने इन दोनों bikes के नये वेरिएट्स मे विकल्पीय (optional) हिल कण्ट्रोल प्रो सिस्टम को भी पहले से ज़्यादा बदला गया है जो पहाड़ी इलाकों मे ऊँचाई को माप कर ब्रेक बल (Braking Force) को बढ़ा देता है,
ये फीचर बाइक को पीछे ढसने से रोकता है पहाड़ी चढ़ाव के दौरान,यह फीचर तब काम आता है जब ढीली सतह पर हो या ज़्यादा ज़्यादा लगेज बाइक पर रखा गया हो।
पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त 😉
स्क्रॉल करके निचे पढ़ें 👇
अगर इंजन और ताकत की बात की जाए तो BMW R 1250 GS सीरीज की दोनों bikes मे 1254cc का ट्विन सिलिंडर (दो सिलिंडर वाला) बॉक्सर इंजन दिया गया है जो पावर (ताकत) बनाता है 134Bhp की 7,750rpm पर और टोर्क़ बनाता है 143nm का 6,250rpm पर, BMW R 1250 GS और BMW R 1250 GS adventure मे आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।