जब बात आती है 250cc bikes की तो आपके दिमाग मे क्या आता है? यही ना के जेब पर ज़्यादा ज़ोर पड़ेगा? हा वैसे आप एक हिसाब से सही हो लेकिन ये सिर्फ आधा सच है क्यूंकि भारतीय बाजार मे 250cc सेगमेंट मे भी कुछ ऐसी bikes हैँ जो काफ़ी कम दाम पर मिल रही हैँ, इन bikes मे ना सिर्फ 250cc इंजन है बल्कि सुविधाओं और कीमत के लेहाज से भी ये bikes बेहतरीन विकल्प हो सकती हैँ।
Contents
Bajaj Dominar 250 | Most affordable 250cc sports bikes Under 2 lakh inin India Hindi
Bajaj की सबसे महंगी और प्रीमियम किस्म की bikes मे Bajaj डोमिनार एक फ्लैगशिप लाइनअप है, इस सीरीज की पहली और सबसे ज़्यादा मेहेंगी bike बिला शुबा Bajaj डोमिनार 400 ही है लेकिन इसकी लाइनअप को आगे लेजात हुए बजाज ने Dominar 400 का ही छोटा भाई Dominar 250 भारतीय बाजार मे उतारा था, इसे साल 2020 के मार्च महीने मे लॉन्च किया गया था, इंजन के अलावा इस bike मे सब सुविधाएं और स्पेशफिकेशन्स बिलकुल Dominar 400 के हूबहू हैँ, जब ये bike लॉन्च हुई थी तब इसकी कीमत ज़्यादा थी लेकिन कुछ महीनों पहले ही Bajaj ने इसकी कीमत मे कमी कर दी थी जिसके बारे मे हमने आपको बताया था और इस नई कीमत पर यह bike सबसे बेहतर विकल्प है,
Bajaj Dominar 250 मे 248.8cc का सिंगल सिलिंडर आयल कूल्ड DOHC इंजन मिलता है जो 27bhp की पावर 8,500 rpm पर बनता है और ये इंजन सक्षम है 23.5nm का टॉर्क़ 6,500rpm पर बनाने मे,इस bike मे आपको फुल LED लाइट सेटअप मिलता है जिसमे टर्न इंडिकेटर्स, हेडलाइट, DRL और टेल लाइट शामिल हैँ, इसके अलावा इसमें आपको एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कोनसोल भी मिलता है।
इस bike की अगली तरफ आपको 37mm के USD फोर्क ससपेंशन मिलते हैँ और पिछली तरफ 130mम का एडजस्टबल मोनोशोक ससपेंशन मिलता है इसके अलावा इसमें ड्यूल चैनल ABS और ड्यूल डिस्क ब्रेकस मिलते हैँ जिनमे अगली तरफ 300mm का डिस्क और पिछली तरफ 230mm का डिस्क ब्रेक मिलता है, लॉन्च होते समय इसकी कीमत 1.60 लाख रखी थी फिर कुछ समय बाद कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ाते हुए आंकड़े 1.71 लाख तक पहुंचा दिए थे लेकिन जैसा के हमने आपको बताया अब इसकी कीमत कम हो चुकी है और इस भारी गिराव के बाद अब Bajaj Dominar 250 की कीमत 1,54,176 कर दिया गया है जो के एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से दर्शाई गई है, हालांकि ऑनरोड कीमत मे एक्स शोरूम कीमत से थोड़ा बढ़ाव आता है और यह हर bike वाहन के साथ सामान्य है।
Yamaha FZ 25 | Most affordable 250cc sports bikes Under 2 lakh in India Hindi
जब बात कीमत घटने की करें तो इसमें सिर्फ Dominar 250 नहीं आती बल्कि Yamaha की दो 250cc bikes जिनका नाम Yamaha FZ 25 और दूसरी FZs 25 हैँ,इस bike की कीमत घाट के 1.34 लाख हो गई थी लेकिन फिर एक बढ़ाव के बाद इसकी कीमत अब 1.37 लाख है, इस bike मे आपको ड्यूल चैनल मतलब आगे के और पीछे दोनों पहिये मे ABS मिलता है,इसमें 100/80 17का अगला टायर और 140/70 17″ (17इंच ) का पिछला टायर और 17″ इंच के एलाय पहिये दिए गए हैँ,इसके अलावा इसके अगले पहिये 282mm का हाईड्रॉलिक डिस्क 2 पोट कैलीपर के साथ और पिछले पहिये मे 220mm का डिस्क ब्रेक मिलता है।
अगर इंजन और पावर फिगर्स की बात करें तो Yamaha FZ 25 मे आपको 249cc का सिंगल सिलिंडर आयल कूल्ड 4 स्ट्रोक वाला SOHC 2 वाल्व के साथ आने वाला ब्लू कोर bs6 इंजन मिलता है जो पोक़ीर बनाता है 20.8 bhp की 8,000rpm पर और टॉर्क़ बनाता है 21.1nm का 6,000rpm, ये bike 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है,पर अगर 250cc इंजन के हिसाब से देखा जाए तो इसके पावर फिगर्स बाकी bikes से कम हैँ पर FZ 25 और FZs ये दोनों bikes जिस कीमत पर आती हैँ उस हिसाब से सही है, दोनों bikes Yamaha FZ 25 और FZs 25 मे समान इंजन मिलता है, उसके अलावा इन bikes मे फुल डिजिटल इंस्ट्रमेंट कोनसोल भी आता है।
ये भी पढ़ें : TVS Apache RTR 165 RP भारत में लॉन्च
जैसा के हमने आपको बताया Yamaha FZ 25 की कीमत 1.37 (zigwheels: 1.36 लाख) एक्सशोरूम नई दिल्ली के हिसाब से है और Yamaha FZs 25 की कीमत लगभग 1.41 लाख रखी गई है, ज़्यादा प्रीमियम FZs 25 मे थोड़ा प्रीमियम देखाव मिलता है सामान्य FZ 25 की तुलना मे,इस कीमत मे यह bike 249cc श्रेणी मे बेहतर नेकेड स्ट्रीट फाइटर के रूप मे उभर के आती है
ये भी पढ़ें : 2022 Honda CBR 250RR मलेशिया मे लॉन्च
Suzuki Gixxer SF 250 | Most affordable 250cc sports bikes Under 2 lakh n India Hindi
भारतीय बाज़ार मे 1.20 से 2.0 लाख suzuki की कीमत मे सिर्फ 2 Gixxer sports bikes आती हैँ जिसमे Suzuki Gixxer SF 150 और Suzuki Gixxer SF 250 शामिल हैँ,भारत मे Gixxer सीरीज की कोई भी 200cc sports bike नहीं आई है,
आज हम 250cc bikes की बात कर रहे हैँ तो ज़ाहिर है Suzuki Gixxer SF 250 भी इस फेहरिस्त मे होंगी ही।
Suzuki Gixxer SF 250 एक बेहतर 250cc bike है, इसमें आपको 249cc का सिंगल सिलिंडर 4 वाल्व वाला BS6 इंजन मिलता है जो पावर बनाता है 26bhp का 9,300 rpm पर और टॉर्क़ बनाता है 23nm का 7,500rpm पर, अगर ट्रांसमिशन की बात करे तो इस bike मे आपको 6 स्पीड गेएबॉक्स मिलता है।
अगर डिज़ाइन की बात की जाए तो Suzuki Gixxer SF 250 बहुत ही सुन्दर दिखाई देती है, इसमें आपको स्पोर्टी लुक्स मिलते हैँ,इसकी सीट की ऊंचाई 800mm है जबकि आम तोर पर इस कीमत के आसापस bikes की सीट ऊंचाई 795mm होती है और इस bike मे आपको अन्य bikes से 5mm ज़्यादा ऊँची गद्दी मिलती है,इसमें आपको अगला टायर 110/70 17″ मिलता है जबकि पिछला टायर 150/60 17 इंच का मिलता है,कंपनी का कहना है के ये bike एक लीटर मे आपको 38 किलोमीटर ले जाने मे सक्षम है, इसमें आपको 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है अगर कंपनी के अनुसार 38 किलोमीटर प्रति लीटर को 12 लीटर के साथ हिसाब लगाया जाए तो एक बार फुल टैंक करने पर ये bike 456 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है हालांकि कंपनी का बताया हुआ माइलेज ज़्यदातर ग़लत साबित होता है हर कंपनी मार्केटिंग करने के लिए अपनी bike का माइलेज थोड़ा ज़्यादा ही बताती हुई नज़र आती है,इसके अलावा आपको इसमें कई मॉडर्न एयर इलेक्ट्रॉनिक सुविधाएं दी गई हैँ जैसे के फुल डिगोटल इंस्ट्रूमेंट कोनसोल और LED हेडलाइट, टेल लाइट LED DRL के साथ साथ टर्न इंडिकेटर्स भी LED मिल जाते हैँ, और इतना ही नहीं इसमें आगे आपको टेल्सकॉपिक कएल स्प्रिंग और पिछली ओर स्विगार्म मोनोशोक ससपेंशन दिया गया है,Suzuki Gixxer SF 250 की कीमत एक्स शोरूम बाउ दिल्ली के हिसाब से फिलहाल 1.83 लाख राल्हि गई है और इस कीमत पर यह एक बेहतर विकल्प है।
Bajaj Pulsar F250/Pulsar N250 | Most affordable 250cc sports bikes Under 2 lakh in India Hindi
Bajaj Pulsar F250 | Most affordable 250cc sports bikes Under 2 lakh in India Hindi
Bajaj ने Pulsar F250 को ख़ास तोर पर Bajaj Pulsar 220F के दीवानो के लिए भारतीय बाजार मे उतारा है, ये अपडेट bike को 14 साल के बाद मिला है, काफी इंतेज़ार के बाद इस bike के फैन्स मे काफी जोश देखने को मिला है।
इस bike मे आपको 249cc का सिंगल सिलिंडर आयल कूल्ड 2 वाल्व इंजन दिया गया है जो पावर बनाता है 24.5bhp की 8750rpm पर और 21.5nm का टॉर्क़ 6500rpm पर बनाता है, इस bike मे आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो के कोई परेशानी वाली बात नहीं है क्यूंकि ज़्यादा गियर्स की तब ज़रूरत पडती है जब आपकी bike का इंजन ज़्यादा rpm पर काम करता हो और कम rpm मे 5 गियर्स ठीक हैँ।
अगली तरफ टेलीस्कॉपिक और पिछली ओर एडजस्टेबल मोनोशोक ससपेंशन दिया गया है इसके अलावा आपको अनलोग+ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कोनसोल और फ़ोन के लिए USB चार्जिंग की भी सुविधा मुहैया कराई गई है।
इसकी कीमत एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 1.40 लाख रखी गई है जो इसे सबसे सस्ती सेमी फेयर्ड 250cc bike बनाती है।
ये भी पढ़ें : ये है दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक sports बाइक
Bajaj Pulsar N250 | Most affordable 250cc sports bikes Under 2 lakh in India Hindi
Bajaj Pulsar N250 उन लोगो के लिए बनाई गई है जो Pulsar NS 200 से काफी लगाव रखते हैँ,ये bike कंपनी ने एक नेकेड स्ट्रीट फाइटर के रूप मे भारतीय बाजार मे उतारी है,आपको ये बता दे के ये bike Pulsar N250 भारतीय बाजार मे अभी तक की सबसे 250cc bike है,इसमें आपको वही 249cc का सी गले सिलिंडर आयल कूल्ड BS6 इंजन मिलता है जो Pulsar F250 मे मिलता है और पावर फिगीर्स भी बिलकुल समान मिलते हैँ पर एक चीज जो इसमें नहीं दी गई F250 के मुक़ाबले वह है फेयरिंग जी हाँ क्यूंकि F250 एक समी फेयर्ड bike है तो इसे आधी फेयरिंग दी गई है और इसके नाम मे ही F का मतलब fairing होता है जबकि N250 के नाम मे N का मतलब नेकेड होता है तो ये दोनों bikes मे सबसे बड़ा फर्क दिया गया है।
बाकी टायर, पहिये, इंजन, फ्रेम प्लेटफार्म और काफी चीज़े दोनों bikes मे सामान दी गई हैँ, इन दोनों bikes Pulsar F250 और Pulsar N250 मे आपको 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
Bajaj Pulsar N250 की कीमत 1.38 लाख एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से रखी गई है और इस कीमत पर आपको कोई भी 250cc bike नई टेक्नोलॉजी और स्लीपपर क्लच जैसे अन्य फीचर्स के साथ नहीं मिलती तो लेहाज़ से Pulsar 250 सीरीज के बेहतर विकल्प हो सकता है।