ज़्यादातर भारतीय लोग अक्सर नई cars के लॉन्च होने का इंतज़ार करते हिये नज़र आते हैँ, इसी को देखते हुए आज हम आपके लिए सितम्बर मे होने वाली 3 बेहतरीन कार लौंचेज को कवर करेंगे जिनमे पेट्रोल,डीजल,CNG और इलेक्ट्रिक फ्यूल वाली कार भी शामिल हैँ, तो पूरी जानकारी पाने के लिए पोस्ट मो पूरा पढ़ें।
यह कार Maruti Suzuki Grand Vitara सितम्बर के महीने मे देखने को मिलने वाली है, बताया जा रहा है के कार मे आपको मुख़्तालीफ 1.5 लीटर के इंजन मिलने वाले हैँ।
Maruti Suzuki Grand Vitara आठ अलग अलग इंजन और गियरबॉक्स विकल्पों के साथ लॉन्च होगी जिसका बेज़ वेरिएन्ट (सबसे सस्ता) Grand Vitara सिग्मा वेरिएन्ट 9.50 लाख की (एक्सशोरूम नई देल्ही) मिलेगा और इसके हायर वेरिएन्ट Grand Vitara Alfa AT की कीमत 15 लाख एक्सशोरूम नई दिल्ली के हिसाब से रखी जाएगी।
फिलहाल लॉन्च के पहले ही इस कार Maruti Suzuki Grand Vitara के 26,000 से ज़्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है और यह कार कई मिड साइज SUV cars को टककर दे सकती है।
ये भी पढ़ें : -> जानें कैसी है ये देढ़ करोड़ की car जिसका नाम BMW X5 है
Maruti Suzuki Eeco
इस कीमत सेगमेंट मे कई सेड़ान और हॉचबैक cars आती हैँ लेकिन इस कीमत मे काफी समय से Maruti Eeco इस कीमत सेगमेंट मे राज कर रही है, अब बताया जा रहा है के Eeco कार का नया वरिनत लॉन्च होने वाला है लेकिन बताया ये भी जरा है के यह नया वेरिएन्ट कोई फेसलिफ्ट नहीं होने वाला है बल्कि कुछ छोटेमोट बदलाव के साथ ही Maruti Eeco को लॉन्च किया जायेगा।
नई Maruti Eeco में भी व1.2 लीटर का चार सिलिंडर वाला इंजन मिलेगा जो सक्षम है 73bhp का पावर 101nm का टॉर्क बनाने मे, हाँ ये वही इंजन है जो फिलहाल मिल रहा है,इसमें आपको 16 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 21 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलेगा जो के अलग अलग फ्यूल पर निर्भर करता है।
खबर के अनुसार बताया जा रहा है के नई Maruti Eeco सितम्बर महीने मे लॉन्च होगी हालांकि इस पर कंपनी का कोई ऑफिसियल एलान ज़ारी नहीं हुआ है लेकिन हम उम्मीद ज़रूर कर सकते हैँ।
ये भी पढ़ें : -> Mercedes Benz G Wagon नामक शानदार Luxury SUV car
Mahindra XUV 400
ऑटो एक्सपो साल 2020 मे कंपनी ने इस कार को शोकेस किया था और उसके बाद हमने आपको Mahindra XUV 400 इलेक्ट्रिक वेरिएन्ट के बारे मे आपको बताया था जो के तब से लेकर आज तक चर्चा मे है, अब यह बताया जा रहा है के यह कार इस साल के सितम्बर महीने मे लॉन्च होने वाली है,यह भी कहा जा रहा है के यह कार Mahindra XUV 300 का ही इलेक्ट्रिक वेरिएन्ट होने वाला है।
Mahindra XUV 400 इलेक्ट्रिक कार ज़्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है, बताया जा रहा है के यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 400 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएगी, आपको बता दें के फिलहाल मिलने वाली टाटा Nexon के साधारण वेरिएन्ट मे आपको 300 किलोमीटर की रेंज मिलती है जो के यूज़र्स के सर का दर्द बन बैठी है उस लेहाज़ से Mahindra XUV 400 बाज़ी मारती हुई नज़र आ सकती है।