चीनी Car निर्माता कंपनी MG Motor ने भारत में कई ज़बरदस्त cars को पेश किया है और आज हम उन्ही cars की जून 2023 के दौरान अंजाम दी गई बिक्री की report दिखाने जा रहे हैँ जिनमें MG ZS EV, MG Hector और बिलकुल नई MG Comet समेत सभी cars शामिल हैँ।
चीनी Car निर्माता कंपनी ने भारत में अपना कारोबार साल 2019 में शुरू किया था और MG हैक्टर कंपनी की पहली car थी जिसे भारत में लॉन्च किया गया था, MG Hector तो कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली फेहरिश्तों में आती ही रहती है, मगर अब कुछ समय से कंपनी की ओर से आने वाली इलेक्ट्रिक cars भी भारत में धूम मचा रही हैँ, जिनमें MG ZS EV और मई महीने ही लॉन्च होने वाली MG Comet भी शामिल हैँ।
इस बार जून 2023 में कंपनी ने कुल 5,125 यूनिट्स की बिक्री को अंजाम दिया है जो की पिछले साल जून के महीने में बिकने वाले 4,503 यूनिट्स से 112 यूनिट्स ज़्यादा और बिक्री में 13.81 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है,
और वहीँ अगर महीना दर महीना की बात की जाए तो मार्च 2023 में बिकने वाले 5,006 यूनिट्स की तुलना में 119 यूनिट्स ज़्यादा बेचने और बिक्री में 2.38 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
जैसे की हमने आपको बताया के MG Hector भारत में लॉन्च होने वाली पहली car है कंपनी की ओर से और यही वो car है जिसकी बिक्री देख कर भारत में कंपनी ने अपने कारोबार को बढ़ाने का बीड़ा उठाया तो इस car को तो पहले क्रम पर होना ही था, तो अब हम आपको इसके आंकड़े बताने जा रहे हैँ।
कंपनी ने जून 2023 के दौरान MG Hector के 2,127 यूनिट्स की बिक्री को अंजाम दिया है और ये थोड़ी निराशाजनक घटना है की पिछले साल के जून महीने के 2,402 यूनिट्स की बिक्री की तुलना में कम्पनी को -232 यूनिट्स कम बिकने और इसकी बिक्री में -9.66 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा है।
वैसे देखा जाए तो इस Car की महीना दर महीना बिक्री के आंकड़े भी कुछ खास कारगर साबित नहीं हुए है, क्यूंकि पूर्व महीना यानी मार्च 2023 में कंपनी ने इस MG Hector के 2,800 यूनिट्स बेच दिए थे जिसके हिसाब से कंपनी को जून 2023 के दौरान इसकी बिक्री में -630 यूनिट्स कम बेचने और इसकी बिक्री में -22.50 प्रतिशत की भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है, और अब इसका market share 42.34 प्रतिशत हो गया है।
यह है कंपनी की दूसरी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक car, नाम है MG Comet, जी हाँ इसे लॉन्च किया गया था 26 अप्रैल 2023 के दिन यानी मई महीने की शुरुआत के छे दिन पहले, इसके बेज़ वेरिएन्ट की शुरुआती कीमत 7.98 लाख रूपये है, लेकिन हाँ ये सिर्फ इंट्रोडक्टरी कीमत है जो पहले 5,000 ग्राहकों के बाद बढ़ जाने वाली है।
कंपनी ने 2023 के पुरे मार्च महीने में इस car का एक भी यूनिट नहीं बेचा था लेकिन जून 2023 में तो जैसे इसकी बिक्री में सैलाब आ गया हो वैसा फर्क आया, क्यूंकि इसे साल 2023 में ही लॉन्च किया है तो इसकी पिछले साल की बिक्री का तो सवाल ही नहीं उठता जो की आप भलीभाती जानते हैँ, तो हम आपको इसके महीना दर महीना बिक्री का report ही बता देते हैँ।
जैसे की हमने आपको बताया की पूर्व महीना यानी साल 2023 के मार्च महीने में MG Comet का एक भी यूनिट नहीं बिका था, मगर जून 2023 में आंकड़े किसी किस्मत की तरह पलटते हुए दिखाई दिए, साल 2023 में कंपनी ने MG Comet के 1,184 यूनिट्स की ज़बरदस्त बिक्री को अंजाम दिया जिसके तहत कंपनी को इसकी बिक्री में काफी सुधार और इस car की बिक्री में 23.10 प्रतिशत का market share देखने को मिला है।
MG Astor एक मिडसाइज SUV car है जिसे साल जिसे साल 2021 के नवंबर महीने में पहली बार भारत में लॉन्च किया गया था 9.78 लाख की शुरुआती कीमत पर, अगर बात की जाए MG Astor की बिक्री की तो MG Hector की तरह ही इसके भी आंकड़े घटते दिखाई पड़े हैँ, हालांकि इसके पूर्व महीने की तुलना में इसकी बिक्री में बढ़ोतरी हुई है।
इस साल 2023 के जून महीने के दौरान कंपनी ने MG Astor के सिर्फ 891 यूनिट्स को बेचा है जबकि पिछले साल 2022 के जून महीने में कंपनी ने MG Astor के 1,640 यूनिट्स तक बेच दिए थे, पिछले साल के जून महीने की तुलना में कंपनी को -749 यूनिट्स कम बेचने और इस MG Astor की बिक्री में 45.67 प्रतिशत का घाटा हुआ है जो की एक दुखद घटना है।
और अगर महीना दर महीना बिक्री की बात की जाए तो बात उलटी पड़ जाती है क्यूंकि पूर्व मास मई 2023 के मुक़ाबले जून 2023 में बिक्री के आंकड़ों में बड़ा सुधार आया है, मई 2023 में कंपनी सिर्फ 592 यूनिट्स ही बेच पाई थी जिसके तहत कंपनी को 299 ज़्यादा बिकने और इस MG Astor की बिक्री में 50.51 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, अब MG Astor को 17.39 प्रतिशत का Market Share मिला है।
यह MG ZS EV भारतीय और वैश्विक बाज़ारों में भी कंपनी की पहली Electric Car है जिसे एक सब-कम्पैक्ट Crossover-SUV की श्रेणी में लॉन्च किया गया था, फिलहाल एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से इसकी शुरुआती 23.38 लाख भारतीय रूपये रखी गई है, जून 2023 में कंपनी की सभी cars की तुलना में इसकी बिक्री में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी हुई है।
अगर जून 2023 में MG ZS EV की होने वाली बिक्री की बात की जाए तो कंपनी ने जून के दौरान MG ZS EV के कुल 617 यूनिट्स की बिक्री को अंजाम दिया है, यह आंकड़े बता रहे हैँ की पिछले साल के जून महीने की 310 यूनिट्स के मुक़ाबले इस बार दुगनी बिक्री हुई है, इसके तहत कंपनी ने इस बार जून में 307 यूनिट्स ज़्यादा बेचने और 99.03 प्रतिशत का रिकॉर्ड बनाया है।
अगर महीना दर महीना होने वाली बिक्री की बात की जाए तो इस MG ZS EV को बिक्री के आंकड़े घटते दिखाई पड़ते हैँ, मई 2023 के दौरान कंपनी ने इस Electric car के 1,397 यूनिट्स तक बेच दिए थे जिस हिसाब से कंपनी को -780 यूनिट्स कम बेचने और इसकी बिक्री में महीना दर महीना के हिसाब से -55.83 प्रतिशत की गिरावट दिखी है, अब इस Car को 12.04 प्रतिशत का Market Share मिला है।
यह MG Gloster फिलहाल कंपनी की एकमात्र 7 सीटर Luxury SUV car है जिसे कंपनी द्वारा ऑटो एक्सस्पो 2020 में इसे शोकेस किया गया था, आपको ये भी बता दें की यह एकमात्र Car है कंपनी की ओर से जिसकी साल दर साल और महीना दर महीना दोनों में ही बढ़ोतरी हुई है और यह Car कंपनी की अकेली ऐसी car है जिसे जून 2023 में ये मक़ाम हासिल हुआ है।
इस साल 2022 के जून महीने में कंपनी ने MG Gloster प्रीमियम SUV के 263 यूनिट्स की बिक्री को अंजाम दिया है जबकि कंपनी पिछले साल जून 2022 में कंपनी ने इस car के सिर्फ 151 यूनिट्स ही बेच पाई थी जिसके तहत इस बार कंपनी को 112 यूनिट्स ज़्यादा बेचने और इसकी बिक्री में 74.17 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखनी मिली है।
इसी तरह महीना दर महीना बिक्री में भी कंपनी ने बढ़ोतरी हासिल की है, पूर्व मास मई 2023 में कंपनी ने MG Gloster के 217 यूनिट्स बेचे थे जिसके हिसाब से कंपनी ने जून में पूर्व मास की तुलना में 46 यूनिट्स ज़्यादा बेचे हैँ और इसकी बिक्री में महीना दर महीना के हिसाब से 21.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है, थोड़ा फर्क ही सही मगर ये तो जा सकता है की बढ़ोतरी हुई है, अब इस Car को 5.13 प्रतिशत का market share मिला है।