Mercedes Benz GLC एक Luxury SUV है जर्मन Car कंपनी Mercedes Benz की ओर से और यह भारत में काफी पसंद की जाने वली Car है, अब 2023 Merecedes Benz GLC के लॉन्च होने जा रही है और भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखि गई है, यह car Audi Q5 और BMW X3 को टक्कर देगी।
Indian car news : दरअसल कंपनी इस नई Mercedes Benz GLC 2023 model भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग कर रही थी और इसी टेस्टिंग के दौरान किसी ने इसकी तस्वीरें खींच कर लीक कर दी, यह तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैँ, तस्वीर में देखने पर ये पता चलता है के Merecedes Benz GLC को केमोफ़्लैजेड स्टिकरिंग से धन्यका गया है, यह स्टीकरिंग एक नये प्रकार की और शायद पहली बार देखि जाने वाली स्टीकरिंग है, तस्वीरों में दिखाए गए डिज़ाइन को अगर शब्दों में वर्णन किया जाए तो इसके डिज़ाइन में पिछली पीढ़ी के मुक़ाबले ज़्यादा फर्क नहीं देखा जा सकता मगर हाँ इसमें नये और समतल LED हेडलाइट्स आसानी से देखे जा सकते हैँ, इस Mercedes Benz GLC 2023 Model में आपको डायमंडकट एलाय व्हील्स मिलेंगे, car की सामने की ओर एक सिंगल स्लेट क्रोम ग्रिल मिलेगा।
अगर इंटीरियर्स की बात की जाए तो यह बताया जा रहा है के इस नई 2023 Mercedes Benz GLC में आपको 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कोनसोल मिलेगा, डैशबोर्ड पर एक 11.9 इंच का टच स्क्रीन इन्फॉटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो बिलकुल नये MBUX सॉफ्टवेर के साथ आएगा और जो कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को भी सपोर्ट करेगा, इसके अलावा वेंटीलेटेड सीट्स मिलेंगी, वायरलेस चार्जर मिलेगा, मल्टी जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल मिलेगा, पैनारोमिक सनरूफ मिलेगा और ADAS टेक्नोलॉजी फीचर भी मिलेगा, अगर इंजन की बात की जाये तो इसमें आपको माइल्ड हाइब्रिड डीज़ल इंजन मिलेगा, इसमें आपको दो अलग अलग एजिंन्स मिलेंगे विभिन्न प्रकार के पावर फिगर्स के साथ जिसमें पहला 2.0 लीटर पेट्रोल वंजन मिलेगा जो 197 ब्रेक हॉर्स पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाएगा और दूसरी तरफ ज़्यादा पावरफुल 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन मिलेगा जो 168 ब्रेक हॉर्स पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाएगा।