क्यूँ है Hero स्प्लेंडर भारत की सबसे पसंदीदा बाइक ?
Hero भारत की जानीमानी बाइक निर्माता कम्पनी जिसने अपनी शुरुआत साइकिल के कारोबर से की थी आज ये कम्पनी भारत की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कम्पनी के रूप मे स्थित है और इसी कम्पनी की सबसे पसंदीदा बाइक स्प्लेंडर क्यूँ है भारत की सबसे पसंदीदा कम्युटर बाइक इसकी जानकारी हम आपको देने वाले हैँ साथ ही इसके फीचर्स वगैरह की बात चित साँझा करने जा रहे हैँ।
Contents
भारतीय Hero मोटर्स की स्प्लेंडर आज के वक़्त मे एक्सशोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 65,610 रूपये की कीमत पर मिल रही है जिसमे आपको 97.2cc का 4 स्ट्रोक वाला सिलिंडर इंजन मिलता है जो पावर बनाता है जो पावर बनाता है 8.02bhp का 8,000rpm पर और 8.05nm टॉर्क बनाने मे सक्षम है वहीँ इसकी फ्यूल कैपेसिटी 9.6 लीटर की और इसमें आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है,Hero स्प्लेंडर का वज़न 112 किलोग्राम है और इसकी सीट हाइट 785mm है जिसके लेहाज़ से किसी भी हाइट या किसी उम्र के लोग इसे आसानी से चला सकते हैँ।
क्यूँ है Hero स्प्लेंडर भारत की सबसे पसंदीदा बाइक ?Bike News WheelsHindi
कम्पनी के अनुसार Hero स्प्लेंडर प्लस bike आपको प्रति लीटर 70 किलोमीटर का माइलेज देती है जो के बहुत ही ज़बरदस्त है,क्यूंकि इसका फ्यूल टैंक 9.6 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है तो एक बार इसका टैंक फुल टैंक करने पर ये bike आपको आपको 672 किलोमीटर दूर तक चलने की स्वंत्रता प्राप्त करवायगी।
अगर सुविधाओं की बात की जाए तो किकस्टार्ट के साथ साथ सेल्फ स्टार्ट,फुल हेलोजन लाइट सेटअप, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कोनसोल और साइड स्टैंड कटऑफ आदि फीचर्स (सुविधाएं) Hero स्प्लेंडर प्लस मे मिलती हैँ।
अन्य फीचर्स : क्यूँ है Hero स्प्लेंडर भारत की सबसे पसंदीदा बाइक ?
Hero स्प्लेंडर मे आपको थ्रोटल पोजीशन सेंसर मिलता है जिससे इनीशियल पिकअप यानी शुरुआती गति बहुत बढ़िया मिलती है,इस bike का व्हीकल स्पीड सेंसर वज़न को उठाने और खींचने मे सक्षम है वहीँ इसमें और कई सुविधाएँ मिलती हैँ जैसे के इसमे ऑक्सीजन सेंसर और क्रैक पोजीशन सेंसर मिलता है जिससे बेहतर फ्यूल कंसप्शन मे मदद मिलती है इसके अलावा इंजन आयल टेम्प्रेचर सेंसर,मेनिफोल्ड एबसोल्यूट सेंसर,इन्टेक एयर टेम्प्रेचर सेंसर और बैंक एंगल सेंसर मिलता है।
इतिहास : क्यूँ है Hero स्प्लेंडर भारत की सबसे पसंदीदा बाइक ?
साल 1994 मे जब दोपहिया वाहनो स्कूटर्स का बोलबाला था तब hero मोटोकोर्प ने इस bike Hero स्प्लेंडर को भारतवर्ष मे लॉन्च किया था और अपने बेहतरीन 50 किलोमीटर (उस समय मे) प्रति लीटर के माइलेज कम दाम और जबरदस्त परफॉमेंस की वजह से Hero स्प्लेंडर ने पुरे भारतीय बाजार को हिला के रख दिया, तब तक जो लोग स्कूटर चलाते थे वह लोग अब तेज़ी से स्प्लेंडर खरीद रहे तजे वहीँ मोपेड चलाने वालों पर भी इस कम्युटर bike स्प्लेंडर bike का काफी प्रभाव पड़ा था।
फिर एक दौर ऐसा आया के हर स्कूटर चालक व्यक्ति म्पटरसाइकिल पर शिफ्ट होने लगा और फिर bike का सिलसिला चलता ही गया जैसे के नदी बेह रही हो और आज तक भारतीय बाजार मे bike का बोलबाला है चंद लोगो को छोड़ कर जो स्कूटर पसंद करते हैँ जैसे के कम उम्र के लोग, महिला और बूढ़े।