Royal Enfield Himalayan 452 एक Adventure बाइक है, बताया जा रहा है की इसका नया model 7 नवंबर 2023 को लॉन्च होगा, Himalayan 2023 की सारी जानकारी पाने के लिए इस पुरे आर्टिकल को हिंदी में पढ़ें।
चलिए नई Royal Enfield Himalayan 452 के डिज़ाइन से शुरुआत करते हैँ, तस्वीरों पर नगर डाली जाए तो इस adventure बाइक में सामने की ओर गोलाकार LED हेडलाइट साफ तौर से देखा जा सकता है, क्यूंकि यह एक एडवेंचर बाइक है तो उसी हिसाब से बाइक के सामने की ओर वाला फेंडर काफी ऊंचाई पर सेट किया हुआ है, इसमें आपको वायर स्पोकन व्हील्स दिए गए हैँ और और सिंगल एक्सहास्ट दिया गया है, साथ ही इसमें दो हिस्सों वाली सीट डी गई है, सामने की ओर अपसाइड डाउन फोर्कस और पीछे की तरफ मोनोशॉक ससपेंशन दिया गया है।
पहले से ये तो तय था की उन रंग विकल्पो में से एक सफ़ेद रंगी Royal Enfield Himalayan 452 है लेकिन नई लीक हुई तस्वीरों के अनुसार यह पता लगा है की Royal Enfield Himalayan 452 चार और रंगों में भी उपलब्ध होगी जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैँ, इनमें येलो ब्लैक यानी रंग वाला वेरिएन्ट सुनहरे स्पोक व्हील्स के साथ आता है, इसके अलावा भी दो और द्वीरंगीय वेरिएन्ट्स हैँ जिनमें ग्रे रेड और ग्रे ब्लू रंग विकल्प शामिल हैँ।
अगर इंजन और पावर फिगर्स की बात की जाए तो यह माना जा रहा है की Royal Enfield Himalayan 452 में 451.65cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कुल्ड इंजन के साथ आने वाली है जो की पावर बनाएगा 40 ब्रेक हॉर्स पावर का 8,000 आरपीएम पर और 40 न्यूटन मीटर्स या 45 न्यूटन मीटर्स का टॉर्क़ बनायेगा, अगर कर्ब वेट की बात की जाए तो नई Royal Enfield Himalayan 452 लगभग 196 किलोग्राम वज़नी होगी जो वेट तो बॉडी रेश्यो के हिसाब से मौजूदा बाइक से बेहतर होगी।