आपका स्वागत है WheelsHindi के एक बिलकुल नये पोस्ट मे, आज हम आपको उन दस ऐसी bikes से मिलवाने जा रहे हैँ जो साल 2022 की सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली bikes का ख़िताब पर चुकी हैँ,वैसे तो हर कंपनी अपनी बि को बहुत ज़्यादा बढ़ा चढ़ा के बताती हैँ लेकिन अस्तित्व मे सच्चाई कुछ और ही होती है,इसी बात को ध्यान मे रखते हुए हम आपको कम्पनी के दिखाए गए आंकड़ों से कुछ हट कर जानकारी देंगे।
Bajaj Platina भारतीय बाजार मे माइलेज के नाम से जानी जाने वाली बाइक है और इस फेहरीश मे क्रम एक पर आती है,इस बाइक बजाज प्लेटिना मे आपको 102cc का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक वाला DTSi इंजन मिलता है जो पावर बनाता है 7.9bhp की 7,500rpm पर और तोरक बनाता है 8.3nm का 5,500rpm पर,इस बाइक मे आपको 11 लीटर का टैंक मिलता है।
वैसे तो कम्पनी का कहना है के यह बाइक बजाज प्लेटिना आपको 100किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है लेकिन वास्तव मे इसका माइलेज लगभग 72 किलोमीटर प्रति लीटर है और एक बार फुल टैंक होने पर 792 किलोमीटर तक चलने मे सक्षम है।
यह बाइक Bajaj Platina 100 एक्सशोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 52,862 की कीमत पर मिल रही है ।
TVS Sport एक 100cc बाइक की श्रेणी मे आती है और इस सूची की बाकी bikes की तरह ही यह भी एक कम्युटर बाइक ही है,TVS Sport मे आपको एक 109.7cc का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक एयर कूलड इंजन मिलता है जो के पावर बनाता है 8.18bhp का 7,350rpm पर वहीँ तोरक बनाता है 8.7nm का 4,500rpm पर,इस बाइक मे आपको 10 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी मिलती है वहीँ इसका वास्तविक माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर है और एक बार फुल टैंक होने पर 700 किलोमीटर तक चलने मे सक्षम है।,यह बाइक TVS Sport आपको एक्सशोरूम नई के हिसाब से 57,968 की कीमत मे आ जाती है।
3. Bajaj Platina 110 |Top 10 mileage bikes in india 2023 Hindi
Bajaj Platina 110 एक 110cc वेरिएन्ट है Bajaj प्लेटिना का और ये भी एक कम्युटर बाइक की ही श्रेणी मे आती है,Bajaj Platina 110 मे आपको 115.45cc का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक के साथ DTSi इंजन मिलता है जो पिवेर बनाता है 8.6bhp का 7,000rpm पर वहीँ ये इंजन तोरक़ बनाता है 9.81nm का 5,000rpm पर,इस बाइक Platina 110 मे आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है जिसे कम्पनी HGear मतलब हाईवे वाला गियर कह के बुलाती है,सामान्य Platina की तरह ही इसमें भी आपको 11लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है,यह बाइक हर प्रति लीटर पर 70 किलोमीटर का सफर तय करती है और एक बार फुल टैंक होने पर 770 किलोमीटर तक चलने मे सक्षम है।
एक्सशोरूम नई दिल्ली के हिसाब से यह बाइक 63,432 भारतीय रुपयों की कीमत पर आती है।
Bajaj CT 100 कम्पनी की सबसे सस्ती कम्यूटर बाइक होने का ख़िताब पा चुकी है वहीँ इसमें आपको 102cc सिंगल सिलिंडर एयरकुल्ड इंजन मिलता है जो पावर बनाता है 7.9bhp का 7,500rpm पर और टॉर्क बनाता है 8.34nm का 5,500rpm पर, यह बाइक CT100 भी 70किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मुहैया कराती है वहीँ इसमें आपको 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जिसकी मदद से एक बार टैंक पूरा भरने पर 700 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है,यह बाइक Bajaj CT100 एक्सशोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 52,514 रुपये की कीमत पर मिलती है।
5. TVS StarCity Plus|Top 10 mileage bikes in india 2023 Hindi
TVS StarCity Plus एक 110cc एक ऐसी बाइक है जो 110cc बाइक श्रेणी मे आती है,इसमें आपको 109.7cc का सिंगल सिलिंडर एयरकुल्ड 4 स्ट्रोक इंजन मिलता है जो पिवेर बनाता है 8.19bhp का 7,350 rpm पर और टॉर्क बनाता है 8.7nm का 4,500rpm पर,यह बाइक आपको 68 किलोमीटर प्रति लीटर का दमदार माइलेज देती है और इसमें आपको 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जिसके हिसाब से एक बार टैंक पूरा भरने पर आपको यह बाइक लगभग 680 किलोमीटर तक की रेंज मुहैया करा देती है।
यह TVS StarCity Plus एक्सशोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 69,620 रुपये की कीमत पर मिलती है।
6. Honda SP 125 | Top 10 mileage bikes in india 2023 Hindi
जैसा के इसका नाम है तो Honda SP 125 एक 125cc श्रेणी की बाइक है जिसमे कोई दौराहें नहीं है,Honda SP 125 कम्पनी की बेहतरीन 125cc कम्युटर बाइक है, इसमें आपको 124cc का सिंगके सिलिंडर एयरकुल्ड 4 स्ट्रोक इंजन मिलता है जो पिवेर बनाता है 10.8bhp का 7,500rpm पर वहीँ टॉर्क बनाता है 10.9nm का 6,000rpm पर और इसके आलावा इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है,ये ही नहीं बल्कि दमदार पावर के साथ साथ यह बाइक अच्छा खासा माइलेज भी देती है,Honda SP 125 बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर का दमदार माइलेज मिलता है और आपको इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जिसकी मदद से एक बार टैंक फुल होने पर आप 715 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैँ।
यह बाइक Honda SP 125 एक्सशोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 80,090 रूपये की कीमत पर मिल जाती है।
7. Hero HF Deluxe | Top 10 mileage bikes in india 2023 Hindi
Hero HF Deluxe कम्पनी की सबसे कम कीमत पर आने वाली बाइक है वहीं यह बाइक देश बहित पसंदीदा कम्युटर बाइक भी है,यह बाइक Hero HF Deluxe 97.2cc के एयरकुल्ड 4 stroke 2 वाल्व वाले सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ आती है और यह इंजन पावर बनाता है 7.91bhp का 8,000rpm पर वहीँ ये तोर बनाता है 8.05nm का 6,000rpm पर और सामान्य तौर पर इस कीमत मे आने वाली बाकी bikes की तरह ही इसमें भी 4 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन ही मिलता है।
इस बाइक का वास्तविक माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर है और इसमें कुल 9.6 लीटर का मतलब करीबन 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता जिसे एक बार फूल भरने के बाद यह बाइक 624 किलोमीटर का सफर तय करने मे सक्षम है।
यह बाइक Hero HF Deluxe एक्सशोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 52,119 की कीमत पर मिल रही है।
8. Honda CD 110 Dream | Top 10 mileage bikes in india 2023 Hindi
Honda CD 110 जापानी वाहन निर्माता कम्पनी की और से एक 110cc सेगामेंट की बेहतरीन बाइक है वहीँ इसमें आपको 109.51cc का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक 2 वाल्व वाला एयरकुल्ड इंजन मिलता है जो पिवेर बनाता है 8.67bhp का 7,500rpm पर और टॉर्क बनाता है 9.30nm का 5,500rpm पर, इसका कुल वज़न 112किलोग्राम है वहीँ इसमें आपको 47mm बोर वाला 4 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है,Honda CD 110 Dream भी आपको लगभग 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे देती है वहीँ इसका फ्यूल टैंक 9.1 लीटर का मिलता है और उस हिसाब से एक बार टैंक को पूरा भरने पर 591.5 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है।
Honda CD 110 Dream एक्सशोरूम नई दिल्ली के हिसाब से आपको मिलेगी 65,906 रुपये की कीमत पर।
9. Hero Splendor Plus | Top 10 mileage bikes in india 2023 Hindi
वैसे तो Hero Splendor Plus भारत की सबसे ज़्यादा पसंदीदा बाइक है लेकिन यह बाइक माइलेज मे 9 वे क्रम पर आती है हलाकि यह बाइक हमारी देहरिस्त ये हैँ 10 भारत की सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली bikes 2022 Hindi शामिल है तो यह भी इस बाइक सौभाग्य है के ना ही सिर्फ सबसे लोकप्रिय बाइक बल्कि माइलेज मे भी यह बाइक एक काफी दमदार बाइक रूप मे देखने को मिलती है।
Hero Splendor Plus मे आपको 97.2cc का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक 2 वाल्व वाला एयरकुल्ड OHC इंजन मिलता है जो की पिवेर बनाता है 8.02 Bhp का 8,000rpm पर और टॉर्क बनाता है 8.05nm का 6,000rpm पर, Hero Splendor Plus माइलेज देती है 60 किलोमीटर प्रति लीटर का और इसके फ्यूल टैंक मे आप 9.8 लीटर तक पेट्रोल भर पाएंगे जिसकी मदद से टैंक को पूरा भरने पर लगभग 588 किलोमीटर लम्बा सफर तय कर सकते हैँ, इसके आलावा Hero Splendor Plus का एक और फायदा है के इसका वज़न 130 मिलीग्राम है जिसकी मदद से बड़े हाईवेज पर बाइक स्थिर रहती है।
Hero Splendor Plus एक्सशोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 63,881 रूपये की कीमत पर मिलती है।
10. Honda Livo | Top 10 mileage bikes in india 2023 Hindi
फेहरिस्त मे 10वे क्रम पर आने वाली बाइक Honda livo इस फहरिस्त मे Honda की तीसरी और Honda की ही और से 110cc श्रेणी की दूसरी बाइक भी है वहीं इस बाइक मे आपको 109.51cc का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक इंजन मिलता है जो के पावर बनाता है 8.6bhp का 7,500rpm पर और टॉर्क बनाता है 9.30nm का 5,500rpm पर,इस बाइक का वास्तविक माइलेज है 59 किलोमीटर प्रति लीटर इसमें आपको फ्यूल टैंक मिलता है 8.5 लीटर का हिसकी मदद से टैंक को एक बार पूरा भरने पर 500 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है।
Honda Livo एक्सशोरूम नई दिल्ली के हिसाब से 73,192 रूपये की कीमत पर मिल जाती है।
आजका यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है और इं bikes की तमाम कीमतें एक्सशोरूम नई दिल्ली के हिसाब से है और हर राज्य मे अलग अलग कीमतें होती हैँ अलग इम्पोर्ट चार्जेज की वज़ह से और इसके साथ साथ ऑनरोड कीमतो भी बढ़ जाती है एक्सरूम कीमत की तुलना मे जिसका सीधा कारण RTO और ईंन्शुरन्स चार्जेज हैँ।
अगर आपको आजका यह पोस्ट “ये हैँ 10 भारत की सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली bikes 2022 Hindi” अच्छा लगा तो उसे शेयर करें।