हम आज mahindra के फैन्स के लिए आज एक ऐसा लेखन लाये हैँ जो Mahindra Car कंपनी की तूँ बड़ी कबरों को अपने आप में समेटे हुए है, इसमें आपको Mahindra XUV 300 और XUV 300 की बिक्री की report, Mahindra का नया पिकअप ट्रक और mahindra की नई बैटरी टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी जाएगी।
Mahindra XUV 300 और XUV 400 की बुकिंग्स | Mahindra XUV 400 & XUV 300 bookings News in Hindi
अक्सर ये पाया जाता है की Mahindra cars का वेटिंग पीरियड अन्य कपनीयों की cars के मुक़ाबले ज़्यादा रहता है, इसका मुख्य कारण ये है की इस कंपनी की कुछ नई cars की की मांग भारतीय बाजार में बढ़ती ही जा रही है।
इस साल के अगस्त महीने में कंपनी की cars की कुल 2.81 लाख यूनिट्स की बुकिंग की गई वहीँ Mahindra XUV 400 और XUV 300 के कुल 11,000 यूनिट्स को बुक किया गया है, यह दोनों तो के फ्यूल विकल्प की तो Mahindra XUV 400 एक Electric कार है वहीँ Mahindra XUV 300 डीज़ल और पेट्रोल आदी फ्यूल विकल्पों में उपलब्ध है।
जिस तरह से Mahindra Bolero के पिकअप ट्रक्स भारतीय बाजार में बेचे जा रहे हैँ उस तरह से ऑस्ट्रेलिया और अफ़्रीकी देशों में Mahindra Scorpio के पिकअप ट्रक बेचे जाते हैँ हालांकि इस Scorpio पिकअप ट्रक को भारत में भी लॉन्च किया गया था।
लेकिन ज़्यादा कीमत होने की वजह से इसकी बिक्री में कोई बड़े आंकड़े ना दिखने की वजह से इसे डिस्काटिन्यू कर दिया गया था वहीँ ऑस्ट्रेलिया और अफ़्रीकी देशों में अभी भी इसे बेचा जा जाता है, लेकिन कुछ सालों से इस Scorpio UTE ट्रक को कंपनी ने नये facelift के साथ अपग्रेड नहीं किया था।
मगर अब वो घड़ी आ गई है जिसका तमाम फैन्स को इंतज़ार था, Mahindra ने कुछ दिनों पहले ही इसकी तस्वीरों का मुज़ाहिरा किया था वहीँ अब साउथ अफ्रीका में 15 अगस्त के दिन इस नये Mahindra Scorpio पिकअप ट्रक को शोकेस किया है।
यह UTE ट्रक पुरानी classic Mahindra Scorpio की बजाये नई Mahindra Scorpio N पर आधारित होगा जो पुराने Scorpio ट्रक की तरह ही डबल केबिन के साथ आएगा। Scorpio N पर आधारित होने की वजह से इसका नाम भी Mahindra Scorpio N पिकअप ट्रक होगा वहीँ कुछ वैश्विक देशों में इसे Mahindra Scorpio N UTE के नाम से भी लॉन्च किया जा सकता है, इसकी बिक्री साल 2026 से शुरू की जाएगी।
एलक्ट्रिक cars पर Mahindra का एक बड़ा फैसला | Mahindra Electrics car News in Hindi
भारतीय कार निर्माता Mahindra अपनी Electric कार को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती है और आए दिन Mahindra Electric Cars की नई नई ख़बरें सामने आती हैँ, इस बार Mahindra अपनी Electric cars में इस्तेमाल की जाने वाली बैटरीज और motors को लेकर चर्चा में आई है।
पहले Mahindra कंपनी अपनी XUV 400 Electric car में Volkswagon कंपनी की बनाई हुई बैटरीज और Motors का इस्तेमाल करती थी मगर अब ज़रुरत के हिसाब से सही संख्या मैं सही वक्त सामान की उपलब्धि ना होने की वजह से कंपनी ने अब एक चीनी बैटरी निर्माता कंपनी से हाथ मिला लिया है।
कंपनी ने BYD (बिल्ड योर ड्रीम्स) नामक चीनी बैटरी कंपनी से बैटरीज बनाने को कहा है, यानी अब आने वाली तमाम Mahindra Electric cars में BYD नामक कंपनी की बनी हुई बैटरीज ही देखने को मिलने वाली है लेकिन यह पार्टनरशिप कब तक चलेगी इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है।
अब आपके मन में ये सवाल उतपन्न हो रहा होगा की जब बैटरीज Volkswagon से बन रही थी और वो चीनी कंपनी बनाएगी तो motors भी तो वोल्जस्वागिन बना रही थी, तो अब उसका क्या? जी आपका सवाल लाज़मी भी है क्यूंकि Mahindra ने Motors बनाने का जिम्मा अब महिंद्रा ने Motors बनाने का ज़िम्मा “वेलियो” नामक फ्रेंच कंपनी को सौंपा है जो की रीनॉल्ट की एलक्ट्रिक cars में भी सामान मुहैया कराती है।