आज आपको तीन सबसे सस्ते ट्रक्स के बारे में बताने वाले हैँ जिनकी कीमत लगभग एक SUV car के बराबर है, आज का यह लेखन काफी अलग होने वाला है क्यूंकि ट्रक्स और बस की श्रेणी का यह पहला आर्टिकल है, इस लिए इसे पूरा पढ़ें।
यह Tata Gold 407 ट्रक एक सदा बहार चार पहिया फुल साइज ट्रक है जिसे साल 1986 में पहली बार लॉन्च किया गया था, साल 2011 में कंपनी ने इस ट्रक के पांच लाख उनोट्स बेचे थे जो की काफी ज़्यादा आंकड़े हैँ किसी ट्रक की बिक्री के।
इस Tata Gold 407 SFC में आपको 3.0 लीटर का 4SPCR इंजन मिलता है जो 100किलोवाट्ट यानी 134 ब्रेक हॉर्स पावर बनाता है 2,800आरपीएम पर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ 1,200 आरपीएम से 2,200आरपीएम तक बना सकता है और यह इस पर निर्भर है की आपने कोनसा वेरिएन्ट चुना है, इसमें आपको 5 स्पीड G400 मैन्युअल सिंक्रोमेश गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है।
प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक़ इसमें आपको 10 किलोमीटर प्रतिलिटर का माइलेज मिलता है और 60 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, इस Tata 407 Gold SFC में आपको 2.5 टन की पेलोड कैपेसिटी मिलती है, यह Tata Motors का सबसे सस्ता बड़े आक़ार वाला ट्रक है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 12.13 लाख रूपये से शुरू होकर 12.78 लाख रूपये तक पहुँचती है।
2023 Eicher Pro 2049 : The Top three most affordable trucks in india Hindi
हमें पता है की आप Eicher ट्रक कंपनी से भलीभाती वाकिफ हो, यह एक ऐसी कंपनी है जिसे हर कोई जनता है जब भी ट्रक की बात आती है, इस Pro 2049 ट्रक को कंपनी ने साल 2019 में Pro 2095 के साथ Pro 2000 सीरीज के आगमन के साथ लॉन्च किया गया था।
यह एक बेहतरीन चार पहिया ट्रक है, इसमें आपको 2.0 लीटर 3 सिलिंडर चार वाल्व वाला BS6 डीज़ल इंजन मिलता है जो 100 ब्रेक हॉर्स पावर 3,200आरपीएम पर और 285 न्यूटन मीटर का 1,200 से लाकर 2,500 आरपीएम पर टॉर्क़ बनाता है, इस ट्रक में आपको 3.5 टन की पेलोड कैपेसिटी मिलती है, इस Eicher Pro 2049 ट्रक में आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है।
मिली हुई जानकारी के अनुसार यह पता चला है की यह ट्रक 11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है और साथ ही इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, यह कम्पनी द्वारा लॉन्च किया गया अब तक का सबसे सस्ता माना जाने वाला ट्रक है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 12.16 लाख रुपते से शुरू होती है लेकिन अलग अलग एरियाज की कीमत में फर्क हो सकता है साथ ही RTO चार्जेज वगैरह लगने पर इसकी ऑनरोड कीमत में बढ़ाव आ सकता है।
2023 SML Isuzu Sartaj GS 5252 : The Top three most affordable trucks in india Hindi
यह ट्रक ब्रांड SML Isuzu एक छुपा रुस्तम है अगर बात की जाए पॉवरफुल ट्रक्स की, Isuzu Sartaj GS 5252 भी अगले दो ट्रक्स की तरह एक चार पहिया ट्रक है जो की एक काफी बेहतर विकल्प है, 2023 Isuzu Sartaj GS 5252 में आपको एक 3.5 लीटर का SLT6 चार सिलिंडर वाला BS6 इंजन मिलता है।
यह इंजन 101 ब्रेक हॉर्स पावर बनाता है 2,600आरपीएम पर और टॉर्क़ बनाता है 315 न्यूटन मीटर का 1,400 से लेकर 1,600आरपीएम पर, इस Isuzu Sartaj GS 5252 में एक खास बात ये है की इसमें आपको 90 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और इसका माइलेज 11 किलोमीटर प्रतिलिटर है और हिसाब से यह ट्रक एक बार टंकी फुल करने के बाद 990 किलोमीटर तक आपको पुहंचा सकता है बिना ये लहे की मुझे भूख लगी है।
इसके अलावा इसमें आपको एक और खूबी ये मिलती है की यह ट्रक 5.2 टन पेलोड कैपेसिटी के साथ आता है जो की इस फेहरिस्त के अगले दोनों ट्रक्स से काफी ज़्यादा है, शायद 5.2 टन कैपेसिटी होने की वजह से ही इस मॉडल का नाम कंपनी ने 5252 रखा है, एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से यह ट्रक 12.36 लाख रूपये से शुरू हो कर 12.38 लाख रूपये तक पोहँचती है मगर टैक्सज लगाने के बाद इसकी ऑनरोड कीमत में बढ़ाव आता है और साथ ही हर शहर में अलग कीमत हो सकती है जो की हर वाहन के समान है।