ये भारतीय इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है Dominar 400 और TVS Apache RR310 से भी ज़्यादा पॉवरफुल, जाने क्या है खास, इस बाइक का नाम अल्ट्रावयोलेट F77 है, यह बाइक 33bhp का पावर और 90nm का टॉर्क़ बनाने में सक्षम है।
कंपनी और मोटरसाइकिल का परिचय
साल 2014 में EMS इंजीनियरिंग के दो छात्र ने इस कम्पनी Ultraviolete को बनाया था, इन दो छात्रों का नाम नीरज राजमोहन है जो इस कंपनी के फाउंडर और CTO हैँ वहीँ दूसरे छात्र का नाम नारायण सुब्रमण्यम है, इस कम्पनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Ultraviolete F77 है जो साल 2019 मे पेश की गई थी जिसके बाद भारतीय बाइक, स्कूटर एवम पार्ट्स निर्माता कंपनी TVS ने इस कोअन्य मे 11 करोड़ का निवेश किया था, इस बाइक के प्रोडक्शन की शुरुआत होने ही वाली थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से प्रोडक्शन रोक दोय गया था अब ये बताया जा रहा है के Ultraviolete F77 का प्रोडक्शन साल 2022 के मार्च महीने मे शिरू किया जायेगा।
Contents
अल्ट्रावायोलेट F77 मोटर (इंजन )
अल्ट्रावयोलेट F77 में आपको 25,000 वाट की AC मोटर मिलती है जो 33.5 bhp का पावर बनाती है और 90nm का टॉर्क़ बनाती है जो के Bajaj Dominar 400 या फिर TVS Apache RR310 क्या Maruti Suzuki Alto से भी ज़्यादा है, Alto का इंजन 67nm का टॉर्क़ बनाने मे ही सक्षम है,यह बाइक 0 से 60किलोमीटर प्रतियोगिता घंटा की गति सिर्फ 2.9 सेसकण्ड्स मे पार कर लेती है और 0 से 100 तक सिर्फ 7.5 सेकंड्स मे जा पहुँचती है,अल्ट्रावयोलेट F77 की टॉप स्पीड 147 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इस मोटरसाइकिल की बैटरी सामान्य चार्जर से चार्ज होने पर 5 घंटे का समय लेती है वहीँ फ़ास्ट चार्जर से इसे सिर्फ 3 घंटों मे फुल चार्ज कर सकते हैँ,एक बार फुल चार्ज होने पर ये बाइक कम गति मे या हाईवे पर 150 किलोमीटर की रेंज (माइलेज) देती है पर अगर इस मोटरसाइकिल पर अगर इसे शहर के ट्रैफिक मे या फिर तेज़ गति से चलाई जाए तो ये बाइक 130 किलोमीटर की रेंज ही दें पाती है।
अल्ट्रावायोलेट F77 डिज़ाइन और इलेक्ट्रॉनिक्स
अगर आप इस बाइक को देखो तो पहली नज़र मे आप आश्चर्य मे पड़ जाओगे क्यूंकि इसके इर्द गिर्द फेयरिंग डिज़ाइन दि गई है जो इसे किसी फेयर्ड sports बाइक जैसा प्रदर्शित करती है लेकिन अगर सामने की तरफ से देखा जाए तो आगे की तरफ कोई भी हेड फेयरिंग नहीं है जिसकी वजह से ये बाइक सामने से किसी नेकेड बाइक की तरह दिखती है, यह बाइक का डिज़ाइन sports बाइक के डिज़ाइन मे एक क्रांति है क्यूंकि इस डिज़ाइन के साथ कोई भी sports बाइक मौजूद नहीं है, वहीँ इसका सीटिंग पोस्चर काफी अग्रेसीव दिया गया है जो किसी भी स्पोर्ट्स बाइक के सामान है।
इसके अगले ससपेंशन को काफी कालकारी से छुपाया गया है जिससे यह बाइक काफी खूबसूरत दिखती है।
अगर इसके इलेक्ट्रॉनिक सुविधाओं की बात करें तो इसमें आपको फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेँट क्लस्टर मिलता है,वहीँ इसके हेडलाइट, टेल लाइट, DRL और टर्न इंडिकेटर्स में फुल LED सेटअप दिया गया है।
अल्ट्रावयोलेट F77 टायर,ब्रैकिंग और डायमेन्सन्स
अल्ट्रावयोलेट F77 के आपको 110/70 सेक्शन का 17 इंच टायर मिलता है और पिछले पहिये मे 150/60 सेक्शन 17 इंच का टायर मिलता है,वहीँ अगले पहिये में 320mm का डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये मे 230mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है, सुरक्षा के लेहाज़ से इसमें ड्यूल चैनल ABS भी दिया गया है,इसका व्हीलबेस दोनों पाहियों के बिच का अंतर 1340mm है और 158 किलोग्राम इसका कुल वज़न दर्ज किया गया है।
इसके अलावा इसके अगले पहिये में आपको (USD) अपसाइड डाउनलोड फोर्कस मिलते है और पिछली तरफ एडजस्टेबल मोनोशॉक ससपेंशन मिलता है।
अल्ट्रावयोलेट F77 प्राइस (कीमत)
अल्ट्रावयोलेट F77 की कीमत एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से लगभग 3 लाख रुपये हो सकती है जो के TVS Apache RR 310 और KTM RC 390 के काफी करीब है, पर क्यूंकि ये एक इलेक्ट्रिक बाइक है तो इसके फीचर्स और स्पेशफिक्शयंस की तुलना अन्य मोटरसाइकिल के साथ नहीं की जा सकती,अल्ट्रावयोलेट अपने आप मे एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक है और ये दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक के रूप में पेश की जायेगी इस साल 2022 के मार्च महीने में।
देखा जाए तो भारत मे विधुत प्रवाह से चलने वाले दोपहिया वाहन सिर्फ और स्कूटर के रूप मे देखने की मिलते हैँ लेकिन जो sports बाइक के शौकीन हैँ वह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को एक sports बाइक की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैँ उन लोगों के लिए अल्ट्रावयोलेट F77 एक वरदान साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें : भारतीय इलेक्ट्रिक मोपेड Nahak Exito Solo हुआ लॉन्च