नया साल 2024 बाइक प्रेमियों के लिए तोहफा लेकर आ रहा है। हीरो मोटोकॉर्प अपनी 440 सीसी वाली बाहुबली मोटरसाइकिल को लॉन्च करने वाला है। ख़बरों के हिसाब से इस बाइक को कंपनी 22 जनवरी को लॉन्च करेगी।
इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड और होंडा की 350 सीसी बाइक से होगा । जानते हैं हीरो के अपकमिंग 440cc वाले इस बाइक के बारे में विस्तार से –
दमदार है बाइक का इंजन
हीरो कंपनी ने इस बाइक में 440 cc का इंजन लगाया है जो सिंगल सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड होगा। जो 6,000 आरपीएम पर 27 bhp का पावर और 4,000 आरपीएम पर 38 nm का टार्क उत्पन्न करेगा जिससे अनुमान लगाया जा सकता है की इसका परफॉरमेंस कितना शानदार होने वाला है।
डिजाइन
इस बाइक को रोडस्टर डिजाइन के साथ पेश किया है। ये बाइक का डिज़ाइन दुनिया की पावरफुल बाइक हार्ले डैविडसन से इंस्पायर्ड है। इस बाइक के सामने अपसाइ डाउन टेलीस्कोपिक फोकॄ और पीछे ट्विन शाक ऑब्जर्वर दिया है, जिससे बाइक मखन चलती है।
पावरफुल फीचर्स
कंपनी अपनी इस बाइक के बेस्ट वेरिएंट में वायर- स्पोकन ऑफर करती है और यह कम बैजिंग के साथ आता है। 440 के टॉप स्पेस वेरिएंट की बात करें तो यह डायमंड कट अलाय व्हील, मशीन इंजन कूलिंग फिन 3D बैजिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कलर TFT डेश जैसे फीचर से लैस होने वाला है।
क्या होने वाली है कीमत
हीरो 440 सीसी बाइक की कीमत 2.29 लख रुपए से 2.5 लाख होने की उम्मीद है। कंपनी ने अभी तक इसका नाम जारी नहीं किया है। इसका खुलासा जल्द होने वाला है।
किससे होगा मुकाबला
भारत में हार्ले डेविडसन की बाइक्स को पसंद करने वालों को इस बाइक का काफी दिनों से बेसब्री से इंतजार था लॉन्च के बाद यह बाइक एनफील्ड ,होंडा, टीवीएस ,बीएमडब्ल्यू और टायम्फ के साथ ही जावा और येजदी के कई मॉडल्स को टक्कर देगी |