साल 2021 का आख़री क्वार्टर सभी car निर्माता कम्पनीयों के लिए काफी उतार चढाव वाला महीना रहा, खास करके दिसंबर, और दिसंबर के महीने में भारतीय कंपनियों ने काफी धूम मचाई हुई है,हालांकि Maruti Suzuki अपनी जगह पर कायम है पर फिर भी दिसंबर 2021 भारतीय car निर्माता कम्पनी Tata मोटर्स के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण महीना रहा, आज हम आपको बताएँगे 10 सबसे ज़्यादा बिक्री करने वाली car कंपनीज के नाम और आंकड़े।
(1) Maruti Suzuki
हमेशा की तरह टॉप पर रहने वाली Car निर्माता कम्पनी Maruti Suzuki इस बार भी अपनी पकड़ बरकरार है,
Maruti Suzuki ने दिसंबर 2021 मे कुल 1,23,016 यूनिट्स बेचे हैँ जिसके तहत बाजार मे इसकी जगह 48.34% शेयर्स के साथ आती,लेकिन साल 2020 के दिसंबर महीने मे कम्पनी ने कुल 1,40,754 यूनिट्स बेचे थे, पिछले साल की तुलना मे कम्पनी की कुल बिक्री मे 17,738 यूनिट्स कम बेच पाई है,उस हिसाब से साल 2021 मे कम्पनी की कुल बिक्री मे 12.60% का गिरावट देखने को मिला है, अगर ऐसा चलता रहा तो कम्पनी बिक्री के लिहाज़ से अपने ोेहले क्रम से हट कर दूसरे क्रम ओर आ सकती है, एयर ये आंकड़े 2021 के दिसंबर महीने की कुल बिक्री मे कम्पनी को पहले क्रम ओर स्थिर रखने का काम करते हैँ।
(2) Tata Motors
भारतीय कम्पनी Tata Motors अपनी क्वालिटी के लिए जानी जाती है, वहीँ इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी मे भी अपना हाथ आजमाया है जिसका नतीजा कंपनी को विकास के रूप मे मिला है, सिर्फ दिसंबर महीने मे ही Tata मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहन के 2,000 यूनिट्स बेचे हैँ,Tata मोटर्स ने दिसंबर 2021 मे कुल 35,299 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है,जबकि साल 2020 के दिसंबर महीने मे कम्पनी सिर्फ 23,546 यूनिट्स ही बेच पाई थी,पिछले साल की तुलना मे इस बार कम्पनी ने 11,753 यूनिट्स ज़्यादा बेचे हैँ उस हिसाब से कम्पनी की कुल बिक्री मे 49.92 प्रतिशत का विकास देखने को मिला है,Tata मोटर्स का मार्किट शेयर अब बधाई के 13.87% हो गया है और इन आंकड़ों के साथ Tata मोटर्स दूसरे क्रम पर आती है दिसंबर 2021 की कुल बिक्री के लिहाज़ से और कभी इस क्रम पर जापानी कम्पनी Hyundai हुआ करती थी।
(3) Hyundai Motors India
अगर बिक्री के लिहाज़ से देखें तो साल 2021 का दिसंबर महीना जापानी car निर्माता कम्पनी Hyundai के लिए एक ना कामयाब साल साबित हुआ, दिसंबर 2021 मे कम्पनी की कुल बिक्री 32,312 यूनिट्स हैँ जबकि साल 2020 के दिसंबर माह मे हुंडाई ने 47,400 यूनिट्स बेचे थे,उस प्रकार हुंडाई की बिक्री मे पिछले साल के मुक़ाबले 15,088 यूनिट्स का नुकसान हुआ है, अगर हिसाब लगाया जाए तो हुंडाई की कुल car बिक्री मे 31.83% की गिरावट हुई है,अब भारत मे कमपनि का मार्किट शेयर 12.70% है और ये आंकड़े कम्पनी को दिसंबर 2021 की कुल बिक्री मे तीसरे क्रम पर लाते हैँ।
(4) Mahindra & Mahindra
अब तीसरे नंबर पर हमारी दूसरी भारतीय वाहन निर्माता कम्पनी Mahindra आती है,रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 के दिसंबर महीने मे महिंद्रा की कुल बिक्री 17,722 यूनिट्स की हुई है वहीँ साल 2020 के दिसंबर महीने मे कम्पनी ने सिर्फ 16,182 यूनिट्स बेचे थे तो इस बार कम्पनी ने पिछली बार की तुलना में 1,540 यूनिट्स ज़्यादा बेचे हैँ और उस हिसाब से 2021 के दिसंबर मे उसके पिछले साल के मुक़ाबले 9.52% का सुधार हुआ है और अब कम्पनी का मार्किट शेयर 6.96% हो चूका है, ये बात गर्व करने वाली है के इस बार टॉप 5 में जापानी कम्पनी के अलावा भारतीय कम्पनीयाँ भी मौजूद हैँ जिनमें Tata और महिंद्रा शामिल हैँ।
(5) Toyota India
भारतीय पैसेंजर वाहन इतिहास मे जापानी कम्पनी टोयोटा बहुत सालों से राज कर रही है, अभी भी इस कम्पनी की पुरानी car क्वालिस भारतवासियों की पंसदीदा car है, वहीँ इस कम्पनी की फिलहाल बेचीं जाने वाली 5 सीटर और 7 सीटर cars जैसे इन्नोवा क्रिस्टा और फॉर्चूनर cars को भारत मे अभी भी सराहा जा रहा है।
टोयोटा मोटर्स इंडिया की कुल बिक्री दिसंबर 2021 मे 10,832 हैँ जबकि 2020 के दिसम्बर महीने मे टोयोटा ने सिर्फ 7,487 यूनिट्स ही बेचे थे, टोयोटा ने दिसंबर 2020 की तुलना मे दिसंबर 2021 मे 3,345 यूनिट्स ज़्यादा बेचे हैँ उस हिसाब से टोयोटा की बिक्री मे 44.68% का सुधार आया है वहीँ इसका मार्केट शेयर अब 4.26% हो गया है और सबसे ज़्यादा car बेचैनी वाली कर निर्माता कम्पनीयों मे टोयोटा पांवे क्रम पर आती है।
(6) Honda India
भारतीय बाजार मे जानी मानी जापानी कम्पनी honda ना सिर्फ cars बल्कि दोपहिया वाहन बाइक और स्कूटर आदि भी बनाती है जो काफी दमदार क्वालिटी के साथ आते हैँ।
साल 2021 के दिसंबर महीने मे Honda Cars इंडिया ने 7,973 वाहन यूनिट्स बेचे हैँ जबकि 2020 के दिसंबर महीने मे 8,638 cars की बिक्री की थी, 2020 दिसंबर के मुक़ाबले कम्पनी के 665 यूनिट्स कम बिक पाए हैँ,इस हिसाब से कपनी को car बिक्री मे 7.70% का घाटा देखने को मिला है उस हिसाब से कम्पनी का भारत अब मार्केट शेयर 3.13 प्रतिशत हो गया है।
(7) Kia Cars India
भारतीय बाजार मे दक्षिणी कॅरिआ की car कम्पनी kia ने अपना हाथ हर car श्रेणी मे आजमाया है और कम्पनी को इसका लाभ भी मिला है, इस कम्पनी ने पहली car Kia सेल्टोस को भारत मे साल 2019 मे लॉन्च किया था।
Kia Cars की 2021 के दिसंबर महीने मे कुल 7,797 car बिक्री हुई है, वहीँ साल 2020 के दिसंबर महीने मे 11,818 यूनिट्स तक बेचे थे, इस हिसाब से साल 2020 के दिसंबर महीने की तुलना मे 2021 दिसंबर मे kia को 4,021 car यूनिट्स का नुकसान हुआ है, उस हिसाब से कम्पनी की car बिक्री मे 34.02% का उतार हुआ है और अब कम्पनी का मार्केट शेयर भारत मे 3.06% हो चूका है।
(8) Renault India
फ्रांस की कम्पनी Renault ने भारत मे साल 2011 मे फ्लूएंस car के साथ आगमन किया था,फिर कम्पनी ने साल 2012 डस्टर नाम की car को लॉन्च किया जिसने भारत मे रीनॉल्ट की पकड़ को मज़बूत कर दिया।
रीनॉल्ट ने दिसंबर 2021 मे कुल 6.130 यूनिट्स बेचे हैँ जबकि साल 2020 के दिसंबर महीने मे इससे ज़्यादा मतलब 9,800 यूनिट्स बेचे थे, दिसंबर 2020 से दिसंबर 2021 की बिक्री की तुलना करें तो कम्पनी ने 3,670 यूनिट्स कम बेचे हैँ जिसके हिसाब से कम्पनी की bikri मे (दिसंबर 2020 vs दिसंबर 2021) 37.45% का नुकसान हुआ है वहीँ अब इस कम्पनी ला भारतीय बाजार मे car मार्केट शेयर 2.41% हो चूका है।
(9) VW वॉक्सवेगन India
जर्मन कम्पनी वॉक्सवेगन भारत मे काफी बढ़िया cars बहचने वाली कम्पनी है भारतीय लोग इसे VW के नाम से ही पहचानते हैँ,भारतीय बाजार मे साल 2021 के दिसंबर महीने के दौरान कमोनी ने कुल 3,700 यूनिट्स वेचे हैँ जबकि साल 2020 के दिसम्बर महीने मे कंपनी ने सिर्फ 2,401 यूनिट्स की बिक्री की थी उस हिसाब से कम्पनी ने 1,299 उनोट्स ज़्यादा बेचे हैँ जिसके तेहत कम्पनी ने 54.10% का विकास दर्ज किया है और भारत मे अब कम्पनी का मार्केट सगरे अब बढ़ कर 1.45% हो चूका है।
(10) Skoda India
भारतीय बाजार मे जानी मानी सीज़ेशिया की कम्पनी जिसका नाम Skoda है को अपना परिचय देने की ज़रुरत नहीं है, इस कम्पनी ने कई ऐसी cars पेश की हैँ जो के ना सिर्फ भारत मे बल्कि एशियाई बाज़ारों मे काफी पसंद की जाती हैँ जिनमे कोरोला और ओकटाविया शामिल हैँ।
Skoda ने भारतीय बाजार में दिसंबर 2021 के दौरान 3,234 यूनिट्स बेचे हैँ जबकि दिसंबर 2020 मे Skoda सिर्फ 1,303 यूनिट्स ही बेच पाई थी,उस हिसाब से कम्पनी की कुल बिक्री मे 1,931 यूनिट्स की बढ़ोतरी हुई है इस प्रकार Skoda की बिक्री मे 148.20% का सुधार आया है जिसका मतलब Skoda की बिक्री पहले के मुक़ाबले तीन गुना बढ़ी है,और अब Skoda का मार्केट शेयर भारत मे 1.27% हो गया है और ये काफी बड़ा विकास कहा जा सकता है।
और कोई कम्पनी अगर इससे भी ज़्यादा बिक्री मे विकास पाई है तो वह निसान है जिसकी बिक्री मे 159% की बढ़ोतरी हुई है हालांकि फिर भी वॉक्स वेगन से बिक्री कम हुई है लेकिन विकास ज़्यादा हुआ है पिछली बार की तुलना में।
Wheelshindi का विचार
इससे हमें ये जानने को मिला के जो ज़्यादा cars बेचने वाली कपनियाँ हैँ उनकी बिक्री कम हुई है और जीन कम्पनीयों की बिक्री कम होती थी अब वह कम्पनीयाँ बिक्री के मामले मे आगे बढ़ रही हैँ, भारत का car बाजार अब बदलता दिखाई दें रहा है शायद आने वाले वक़्त मे ये पूरा तब्दील हो जाए।