जब बात आती है दोपहिया वाहन की बिक्री की तो Hero MotoCorp भारत में पहले क्रम पर आती है, लेकिन हर बार इसके आंकड़े संतुलित नहीं होते, यह कंपनी ओवरआल बिक्री में कई बार खुद को ही मात देती है तो कभी खुद से ही मात खाती हुई नज़र आती है।
Hero Motocorp ने जुलाई 2023 के दौरान कुल 3,91,310 यूनिट्स की बिक्री को अंजाम दिया है, पिछले साल इसी जुलाई महीने में कंपनी ने कुल 4,45,580 यूनिट्स तक बेच दिए थे जिसके हिसाब से पिछले साल की तुलना में कंपनी को –54,270 यूनिट्स कम बेचने और बिक्री में -12.18 प्रतिशत की गिरावट सेहनी पड़ी है। अगर पिछले महीने यानि जून 2023 की बात की जाए तो उस दौरान कंपनी ने कुल 4,36,993 यूनिट्स बेचे थे और उस हिसाब से भी कंपनी को -45,683 यूनिट्स कम बेचने और कंपनी की बिक्री में -10.45 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा है।
जुलाई 2023 के दौरान Hero Motocorp ने कुल 3,60,592 बाइक यूनिट्स बेचे हैँ, जबकि पिछले साल जुलाई महीने में कंपनी ने 4,21,288 यूनिट्स तक बेच दिए थे, उस हिसाब से कंपनी को पिछले साल के जुलाई महीने की तुलना में -60,696 कम बेचने और बाइकस की बिक्री में -14.41 प्रतिशत का घाटा हुआ है। अगर इस साल 2023 के पिछले महीने यानी जून की बिक्री की बात की जाए तो कंपनी ने जून 2023 में 4,04,474 bike यूनिट्स की बिक्री को अंजाम दिया था उस हिसाब से भी कम्पनी को -43,882 यूनिट्स कम बेचने और बाइकस की बिक्री में -10.85 प्रतिशत की गिरावट देखनी पड़ी है।
अगर स्कूटर बाजार की बात की जाए तो Hero MotoCorp ने जुलाई 2023 के दौरान कुल 30,718 यूनिट्स की बिक्री को अंजाम दिया है, जबकि पिछले साल 2022 के जुलाई महीने में कंपनी ने सिर्फ 24,292 यूनिट्स ही बेचे थे, उस हिसाब से कंपनी ने पिछले साल के जुलाई महीने की तुलना में 6,426 यूनिट्स ज़्यादा बेचने और स्कूटर की बिक्री में 24.45 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी का रिकॉर्ड दर्ज किया है।
वहीँ अगर इसी साल जून के महीने की बिक्री की बात की जाए तो Hero MotoCorp ने इस दौरान कुल 32,519 यूनिट्स बेचे थे जिसके मुताबिक पिछले महीने की तुलना में कंपनी को 1,801 यूनिट्स कम बेचने और स्कूटर की बिक्री में -5.54 प्रतिशत की की गिरावट का सामना करना पड़ा है।
अगर आंतरिक बाजार यानी भारतीय बाजार में होने वाली बिक्री की बात की जाए तो Hero MotoCorp ने जुलाई 2023 के दौरान कुल 3,71,204 यूनिट्स की बिक्री की है जिसमें स्कूटर, बाइकस और मोपेड्स शामिल हैँ, जबकि पिछले साल के जुलाई महीने में कंपनी ने 4,30,684 यूनिट्स तक बेच दिए थे, उस हिसाब से कंपनी को 59,480 यूनिट्स कम बेचने और पिछले साल के मुक़ाबले इस साल की बिक्री में -13.81 प्रतिशत का घाटा सहना पड़ा है। अगर महीना दर महीना बिक्री की बात की जाए तो इसके पूर्व महीना यानी जून 2023 में कंपनी ने आंतरिक बाजार में कंपनी ने कुल 4,22,457 यूनिट्स बेच दिए थे, उस हिसाब से इस बार कंपनी को -51,553 यूनिट्स कम बेचने और बिक्री में -12.19 प्रतिशत का घाटा सहना पड़ा है, इस साल की आंतरिक बिक्री के report में हमने ये पाया है की कंपनी के आंतरिक बिक्री में घटाव आया है।
अगर निर्याति बिक्री के बारे में बात की जाए तो हम आपको बता दें की आंतरिक बिक्री की तुलना में इस बार आंकड़े चौकाने वाले हैँ, इस बार जुलाई 2023 के दौरान कंपनी ने अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में 20,106 यूनिट्स का व्यापार किया है, पिछले साल कंपनी कुल 14,896 यूनिट्स हु बेच पाई थी जिसके अनुसार कंपनी को इस मर्तबा 5,210 यूनिट्स ज़्यादा बेचने और अंतर्राष्ट्रीय बाजार की बिक्री में 34.98 प्रतिशत का फायदा हुआ है। वहीँ महीना दर महीना report के अनुसार भी कंपनी ने अपने वाहनों की बिक्री में काफी विकास दर्ज किया है,अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में इसी साल 2023 के जून महीने में कंपनी कुल 14,236 यूनिट्स की ही बिक्री कर पाई थी जिसके तहत कंपनी को जून की तुलना में जुलाई 2023 के दौरान 5,870 यूनिट्स ज़्यादा बेचने और अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों की बिक्री में 41.23 प्रतिशत का ज़बरदस्त विकास देखने मिला है।