2023 Honda City Price & specs details in Hindi
यह Honda City कार भारतीय सड़कों पर साल 1,998 से राज कर रही है और तब से ले कर आज तक ना जाने इसके कितने जनरेशन्स अवतार आये मगर इस कार ने भारत मे अपनी पकड़ जमाये रखी, अब इस कार का 2023 Honda City मॉडल लॉन्च हो चूका है, आज इस लेखन के ज़रिये हम आपको इसकी कीमत, स्पेशफिकेशन्स और माइलेज की जानकारी देंगे।
2023 Honda City Price & specs details in Hindi
हम आज फिर आपकी खिदमत मे हाज़िर हैँ एक ज़बरदस्त नये आर्टिकल के साथ, अगर बात की जाये 2023 Honda City के डिज़ाइन की तो इतने साल होने के बाद भी Honda City के डिज़ाइन मे कुछ ख़ास अंतर नहीं आया है, सामने की तरफ वही खूबसूरत बूमरेंग (LED) हेडलाइट, एक लम्बा आक़ार, बड़ा बूट स्पेस और स्लीक लुक्स जो इसके एक टिपिकल सेडान होने की पुष्टि कराता है, यह एक सब-प्रीमियम सेडान कार है जापानी कार निर्माता कंपनी Honda की जानिब से जिसके रीरव्यू मिररस पर साइड इंडिकेटर्स को फिट किया गया है, उसी लेहाज़ से इसमें आपको 506 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी मिलता है।
2023 Honda City Price & specs details in Hindi
यह 5 सीटर Honda City 2023 Model कुल 6 रंग विकल्पों में उपलब्ध है जिनमें ब्लू, रेडियंट रेड मेटालिक, प्लैटिनम वाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मेटालिक, मिटीओरोइड ग्रे मेटालिक और लूनार सिल्वर मेटालिक रंग विकल्प शामिल हैँ, इस कार में 16 इंच के ड्यूलटोन (द्विरंगिय) एलाय व्हील मिलते हैँ, ऊपर एक शार्क फिन मिलता है, इसके आलावा कार में आपको LED हेडलाइट्स, LED साइड इंडिकेटर्स और LED टेल लाइट्स मिलते हैँ, वहीँ इसमें आपको काले रंग वाले बी पिलर्स मिलते हैँ, वहीँ इसके इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको ADAS, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से लेस्स वायरलेस कनेक्टिविटी, एक 8 इंच का डिस्प्ले मिलता है,इसके आलावा इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ भी मिलता है।
2023 Honda City Price & specs details in Hindi
यह 2023 Honda City 1.5 लीटर के आई-वीटेक पेट्रोल 4 सिलिंडर इंजन के साथ आती है जो 119 बीएचपी का पावर बनाता है और 145 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ बनाता है, यह ध्यान मे रखना होगा के अलग अलग इंजन विकल्प अलग अलग पावर फिगर्स मुहैया कराते हैँ ऐसे में जी हमूने आपको पावर फिगर्स बताये हैँ वो बैलेंसड हैँ, अगर ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह कार 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड (CVT) आटोमेटिक गियरबॉक्सेस के साथ आती है, कंपनी के द्वारा यह कहा गया है के यह कार 18.40 किलोमीटर प्रति लीटर का मैक्सिमम माइलेज देगी मगर कारवाले टीम द्वारा किये गए टेस्ट के दौरान यह पता चला है के 2023 Honda City के मैन्युअल गियरबॉक्स विकल्प 11.03 किलोमीटर प्रति-लीटर का वास्तविक माइलेज मिल पता है।
2023 Honda City Price & specs details in Hindi
क्यूंकि भारतीय मोटर बाजार एक स्पर्धात्मक मोटर बाजार है तो इस कार के लिए भी भारतीय बाजार मे काफी कम्पटीशन मौजूद है उसी तरह जिस तरह हर कार के स्पर्धक होते हैँ उसी तरह इसके भी स्पर्धाक भारतीय बाजार मे उपलब्ध हैँ,
इस 2023 Honda City के काफी धाकड़ स्पर्धक भारतीय बाजार में मौजूद हैँ जिनमें Maruti Suzuki Ciaz, Skoda Slavia, Hyundai Verna और Volkswagen Virtus जैसी सेडान कार्स शामिल हैँ, यह कार एक्स शोरूम के हिसाब से 11.49 लाख से शुरू होकर 17 लाख के करीब पोहच जाती है, अगर कीमत की बात ना की जाए तो इसके स्पर्धकों मे कंपनी की अपनी Honda Amaze और Maruti Suzuki Desire भी इसको कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई पडती हैँ बिक्री के लेहाज़ से।