Contents
Honda Elevate की बुकिंग्स को जुलाई 2023 में शुरू किया गया था, मगर अब 4 सितंबर के दिन इसकी कीमत की फेहरिस्त को ज़ाहिर किया है, उस फेहरिस्त के अनुसार आज हम आपको भारत दस बड़े शहरों में Honda Elevate की कीमत से आगाह करेंगे जिसमें एक्स शोरूम और ऑनरोड कीमत शामिल होंगी, Honda Elevate Price को जानने के लिए यह आर्टिकल अपनी मातृ भाषा हिंदी में पढ़ें।
Honda Elevate Specs & Features Explained in Hindi
कीमत की तरफ बढ़ने से पहले चलिए Honda Elevate के कुछ खास स्पेसीफीकेशन्स और फीचर्स की तरफ नज़र डाल लेते हैँ। अगर ताकत की बात की जाए तो Honda Elevate में आपको सिर्फ एक वंजन विकल्प मिलता है जो है 1.5 लीटर का चार सिलिंडर वाला i-VTEC पेट्रोल इंजन जो बनाता है 119 ब्रेक हॉर्स पावर 6,600 आरपीएम पर और टॉर्क़ बनाता है 145 न्यूटन मीटर का 4,300 आरपीएम पर, इसमें आपको दो ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैँ जिनमें पहला 6 गति वाला मैन्युअल और दूसरा 6 गति वाला आटोमेटिक गियरबॉक्स शामिल हैँ।
अगर फीचर्स और स्पेशफिकेशन्स की बात को जाए तो Honda Elevate में आपको ADAS Suite नामी सुविधा नुमा सुरक्षा उपकरण मिलता है जिसके तहत हमें सुरक्षा मिलती है और वो सुविधा भी मिलती है जिसे हम क्रूज कण्ट्रोल के नाम से जानते हैँ, इसमें आपको ऐतो डिंमिंग IRVM शीशे मिलते हैँ। इसमें सुरक्षा उपकरण नाम पर 6 एयरबैग्स मिलते हैँ और इलेक्ट्रॉनिक सुविधाओं में आठ स्पीकर्स का सेटअप, electric सनरूफ और 10.25 इंच का टच डिस्प्ले वाला टच स्क्रीन इन्फॉटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है जो एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो को को सपोर्ट करता है, ARAI द्वारा प्रमाणित है की यह कार 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है।
Honda Elevate Ex Showroom & Onroad Price in New Delhi Hindi
भारत का दिल यानी नई दिल्ली एक्स शोरूम के हिसाब से Honda Elevate के बेज़ वेरिएन्ट की कीमत 11 लाख रूपये है और इसके टॉप वेरिएन्ट की कीमत 16 रूपये लाख रूपये की कीमत पर मिलती है वहीँ तमाम टैक्सज लगने के बाद इस शहर में इसके बेज़ वेरिएन्ट की ऑनरोड कीमत 12.89 लाख रूपये तक पहुँचती है वहीँ इसके टॉप वेरिएन्ट की कीमत 18.90 लाख भारतीय रूपये तक पहुँच जाती है।
Honda Elevate Ex Showroom & Onroad Price in Navi Mumbai Hindi
महाराष्ट्र की नवी मुंबई में Honda Elevate के बेज़ वेरिएन्ट की कीमत 11.10 लाख रूपये है और टॉप वेरिएन्ट की कीमत लगभग 16 लाख रूपये यानी में 100 रूपये कम है जिससे आप चाय पानी कर सकते हैँ, घबराइए नहीं ये मज़ाक था, वहीँ ऑनरोड नवी मुंबई के हिसाब से Honda Elevate के बेज़ वेरिएन्ट की कीमत 13.22 लाख और टॉप वेरिएन्ट की कीमत 19.22 लाख भारतीय रूपये रखी गई है।
Honda Elevate Ex Showroom & Onroad Price in Bengaluru Hindi
कर्नाटक के बेंगलोर में एक्स शोरूम के हिसाब से Honda Elevate के बेज़ वेरिएन्ट की कीमत 11 लाख रूपये है और टॉप वेरिएन्ट की कीमत 16 लाख रूपये रखी गई है वहीँ टैक्सज लगने के बाद ऑनरोड बेगलुरु के हिसाब से Honda Elevate के बेज़ वेरिएन्ट की कीमत 13.63 लाख रूपये है और इसके टॉप वेरिएन्ट की कीमत 20 लाख भारतीय रूपये तक पहुँच जाती है।
Honda Elevate Ex Showroom & Onroad Price in Kolkata Hindi
ज़्यादातर शहरों की तरह ही बंगाल के कलकत्ता में भी Honda Elevate के बेज़ वेरिएन्ट की कीमत एक्स शोरूम के हिसाब से 11 लाख रूपये रखी गई है और इसके टॉप वेरिएन्ट की कीमत एक्स शोरूम कलकत्ता के हिसाब से 16 लाख रूपये है वहीँ Honda Elevate के बेज़ वेरिएन्ट की कीमत 12.77 लाख रूपये है और टॉप वेरिएन्ट की कीमत ऑनरोड कलकत्ता के हिसाब से 18.49 लाख रूपये रखी गई है।
Honda Elevate Ex Showroom & Onroad Price in Ahmedabad Hindi
अहमदाबाद में Honda Elevate के बेज़ वेरिएन्ट की कीमत एक्स शोरूम के हिसाब से 11 लाख रूपये है और carwale के अनुसार इसके टॉप वेरिएन्ट की कीमत एक्स शोकरूम के हिसाब से 16.20 lakh रूपये है वहीँ ऑनरोड अहमदाबाद के हिसाब से इसके बेज़ वेरिएन्ट की ऑनरोड कीमत 12.19 लाख है और इसके टॉप वेरिएन्ट की कीमत ऑनरोड के हिसाब से 17.88 लाख भारतीय रूपये अहमदाबाद में रखी गई है।